दोस्तों ये है yourself improve के लिए 5 best Apps जो आप सभी के मोबाइल में जरूर होने चाहिए, तो चलिए मैं इन सभी पांच एप्स के बारे में एक-एक करके बता रहा हूं ताकि आप भी इसके बारे में जान सको और अपनी दिनचर्या की जिंदगी में उसको अपना हिस्सा बन सके सेल्फ इंप्रूवमेंट के लिए।
दोस्तों आप सबको पता है कि सेल्फ इंप्रूवमेंट जिंदगी में बहुत ही जरूरी है, निरंतर विकास करना और नई-नई चीजों को सिखाना यह बहुत ही जरूरी है आगे बढ़ाने के लिए और नई तकनीकी के साथ जीने के लिए।
आज में इस पोस्ट में सेल्फ इंप्रूवमेंट करने के लिए ऐसे 5 best Apps के बारे में बता रहा हूं जो आपके फोन में जरूर होने चाहिए जिसमें आपको बहुत फायदा होगा और खुद में मैं चीजों को सिखाना और निरंतर विकास करने में आपकी मदद करेगा
yourself improve क्या है?
सेल्फ इंप्रूवमेंट उसको बोलते हैं जिसको आप अपने में सुधार लाने के लिए रोज नई-नई तकनीकी चीजों को सीखते हैं और अपनी लाइफ में इंप्लीमेंट करते हैं। सेल्फ इंप्रूवमेंट जिनकी का एक ऐसा हिस्सा है जिसकी आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरत पड़ती है। क्योंकि नई चीजों को सीखने से ही आप जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं, इसी को बोलते हैं सेल्फ इंप्रूवमेंट अपने आप में सुधार करना ही सेल्फ इंप्रूवमेंट है।
yourself improve के लिए 5 best Apps?
तो चलिए दोस्तों इस पोस्ट में हम उन पांच एप्लीकेशंस के बारे में बात करते हैं जो आपको सेल्फ इंप्रूवमेंट के लिए बहुत ही काम आएंगे, इन सभी ऐप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। हो सकता है इनमें से कुछ एप्लीकेशन आपके मोबाइल में पहले से हो, लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं भी होगा। तो मैं इन सभी ऐप्स के बारे में एक-एक करके बता रहा हूं।
इंग्लिश सीखने के लिए Duolingo App
Duolingo: यह ऐप इंग्लिश सीखने के लिए बहुत ही कमल का एप्लीकेशन है, जिसको आप अपनी इंग्लिश में सुधार करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस ऐप में इंग्लिश सीखने के लिए बहुत सी अलग-अलग सुविधा है जैसे की रिवॉर्ड देना, पॉइंट एअर्निंग और जो जो ज्यादा सीखता है उसको रैंक प्राप्त होती है इससे आपको सीखने में और भी मजा आता है। इसमें 30 से अधिक भाषाएं उपलब्ध हैं। यह ऐप गेम-आधारित है, जिससे इंग्लिश सीखना मजेदार और आकर्षक हो जाता है।
इसमें इंग्लिश सीखने के साथ-साथ उसकी प्रेक्टिस करने का भी अच्छा तरीका है ताकि आप सीखते जाएं और साथ में प्रैक्टिस भी करते जाए।
Google Translator App
गूगल ट्रांसलेटर एक ऐसा भाषा को ट्रांसलेट करने का एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप 100 से अधिक भाषाओं को ट्रांसलेट करके पढ़ सकते हैं और सुन भी सकते हैं। गूगल ट्रांसलेटर बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है जिसको गूगल ने बनाया है और यह आपको किसी अन्य भाषा मेंजो आपको भाषा नहीं आती है उसको ट्रांसलेट करके देता है अपनी भाषा में।
इसके अलावा गूगल ट्रांसलेट में एक कन्वर्सेशन का ऑप्शन है जिसकी मदद से आप किसी ऐसे व्यक्ति से भी Communicate कर सकते हैं जो आपकी भाषा नहीं जानता है, यह आप दोनों व्यक्तियों के बीच में एक ट्रांसलेटर की भूमिका निभा सकता है।
शिक्षा के लिए Khan Academy app
Khan Academy: यह एक मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता है जो विभिन्न विषयों को कवर करता है, जैसे गणित, विज्ञान, इतिहास, अदि आप सिख सकते है। यह ऐप छात्रों को किसी भी समय और किसी भी स्थान पर सीखने की अनुमति देता है। पाठ्यक्रम स्पष्ट और संक्षिप्त हैं, और वे वीडियो, व्याख्यान, और प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रदान किए जाते हैं। आप अपनी रुचियों और आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रम चुन सकते हैं और ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से अपनी शिक्षा में सुधार कर सकते हैं।
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए Khan Global studio app
दोस्तों खान सर के बारे में आप सब जानते हो कि यूट्यूब पर बहुत ही फेमसऔर सबसेकम फीस में ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ने वाले टीचर है खान सर. और Khan Global studio app उनका ऐप्स है जिस जहां से आप ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं और बहुत ही काम फीस में आप ऑनलाइन बहुत प्रकार की पढ़ाई कर सकते हैं जैसे की,
UPSC, UPPSC, BPSC, MPPSC, Police, Teaching, SSC, Banking, Railway, Airforce, NDA, CDS, CPF, और विभिन्न अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम भी शामिल हैं।
सस्ती कीमत: Khan Global Studio ऐप की कीमत अन्य ऑनलाइन शिक्षा मंचों की तुलना में कम है। इसका मतलब है कि आप कम लागत में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
ऑनलाइन बुक्स पढ़ने के लिए Kuku FM App
दोस्तों आप सबको पता है कि books को पढ़ने में टाइम लगता है और आपके पास टाइम की कमी है और आप ऑडियो के फॉर्मेट में बुक्स को सुनना पसंद करते हैं तो कुकू एफएम बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर बहुत सारी ऑडियो बुक्स अवेलेबल है जिसको आप सुन सकते हैं, जिससे आपका टाइम भी बच जाता है और आप बहुत सारी किताबें को भी सुन सकते हैं अपना काम करते हुए भी।
दोस्तों यह है कुछ एप्स के बारे में मैंने आपको बताया था इन एप्स को यूज़ करके आप अपने आप में इंप्रूवमेंट ला सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी। पोस्ट अच्छी लगे तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे व्हाट्सप्प और टेलीग्राम पर जरुर जुड़े धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी