Instagram Reels Viral Tricks: 8 सेटिंग्स जो आपकी रील्स को तुरंत वायरल करेंगी!

Instagram Reels Viral Tricks Hindi: अगर आप भी Instagram पर Reels बनाते-बनाते थक चुके हैं 😴, लेकिन फिर भी आपकी Reels Instantly Viral नहीं हो रही, तो हो सकता है कि आपकी सेटिंग्स में कुछ गड़बड़ हो😳! इस पोस्ट में मैं आपको Step by Step 8 ऐसी ज़रूरी सेटिंग्स बताने वाला हूँ, जिसको ठीक करने के बाद आपकी भी Reels तेजी से वायरल हो सकती है।

दोस्तों, हम सभी चाहते हैं कि हमारी Instagram Reels लाखों लोगों तक पहुंचे और वायरल हो। लेकिन क्या हो अगर आपकी रील्स मेहनत के बावजूद वायरल न हो रही हों? तो हो सकता है कि आपके इंस्टाग्राम की सेटिंग्स में ही कुछ गड़बड़ी हो, जो Reels को इंस्टाग्राम की ऑडियंस तक पहुँचने से रोक रही हो।

अगर आप भी सोच रहे हैं कि Reels Viral Kaise Kare? तो इस पोस्ट में मैं आपको 8 ऐसी ज़रूरी सेटिंग्स बताने वाला हूँ, जिन्हें एक बार चेक कर लेना बहुत ज़रूरी है। इसके अलावा, मैं कुछ अतिरिक्त ट्रिक्स भी शेयर करूंगा, जो आपकी इंस्टाग्राम रील्स को तेजी से वायरल करने में मदद करेंगी। पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

इंस्टाग्राम पर इन 8 सेटिंग की जांच करें 

क्या आप जानते हैं कि रील्स वायरल करने का यह सबसे आसान तरीका है? तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि वह पांच कौन सी सेटिंग है जिसको करने से हमारे इंस्टाग्राम की रील्स वायरल हो सकती है, चलिए स्टेप बाय स्टेप देखते हैं।

Instagram reels viral tricks

सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम एप्स में जाना है उसके बाद आपकी प्रोफाइल केराइट साइड में ऊपर तीन लाइंस दिखाई देती है इस पर क्लिक करें। 

उसके बाद नीचे की ओर स्क्रोल करेंगे तो Sharing and Remix का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।

click on sharing and remixes

जब आप Sharing and Remix के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो एक अगला पेज खुलेगा उसमें आपको कुछ सेटिंग्स देखनी है अगर सभी सेटिंग इनेबल है तो इसको ऐसे ही छोड़ देना है और यहां पर अगर कुछ सेटिंग disabled की हुई है तो उन सब को ऑन कर देना है,

दोस्तों इन सभी settings को ऑन कर देना है:

  • Allow post and reel sharing to stories: जब इस ऑप्शन को अब एनेबल कर देते हैं तो कोई भी व्यक्ति आपकी पोस्ट और रील सको अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं और वहां पर आपका नाम मेन्शन होगा सबसे ऊपर जहां से आपकी पोस्ट में व्यूज भी आ सकते हैं।
  •  Allow stories sharing in message: जब ये वाला ऑप्शन इनेबल होता है तो कोई भी यूजर आपकी Stories को किसी को मैसेज के थ्रू भेज सकता है।
  • Allow notes on posts and reels: जब ये ऑप्शन चालू होता है तो लोग आपकी पोस्ट और रील में नोट ऐड कर सकते है।
  • Where people can share: जब यह ऑप्शन इनेबल होता है तो फिर आपके पोस्ट या Reels और स्टोरी को कोई भी व्यक्ति अपनी वेबसाइट या किसी थर्ड पार्टी Blog में Embed कर सकता है और शेयर कर सकता है इससे आपको काफी फायदा मिल सकता है, जैसे की इंस्टाग्राम पर ट्रैफिक भी मिल सकती है और फॉलोअर्स भी बढ़ सकते हैं।
Allow post and reel sharing to stories

want people can remix

  • allow remix of reels: अगर कोई आपकी रील्स के साथ रीमिक्स बनाना चाहता है तो उसको इसकी अनुमति दें ताकि उसके आपकी वीडियो में आपकी रील भी देखेंगी तो इसे आपकी भी ऑडियंस बढ़ेंगी।
  • allow remixes of feed video: इंस्टाग्राम यूजर को उसकी एक्टिविटी के बेस पर वीडियो को सजेशन करता है और अगर उसमें आपकी रील दिखाई देती है। और किसी को आपकी रील अच्छी लगती है तो आपकी रील के साथ रीमिक्स के तौर पर रील बना सकते हैं और इससे आपकी रील्स की वैल्यू बढ़ती है। 
  • Allow remix of posts: यूजर को आपकी पोस्ट को भी रिमेक्स करने की भी अनुमति दें। इससे आपकी पोस्ट अधिक लोगों तक पहुंचेगी वो भी किसी थर्ड व्यक्ति के अकाउंट द्वारा।
allow to remixes your Reels

Downloading your Reels:

  • Allow people to download yours reels: अगर किसी यूजर को आपकी रील्स पसंद आती है तो उसको डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रखेगा। तो उनको डाउनलोड करने की अनुमति दे, इससे आपकी रील की वैल्यू बढ़ेगी।
allow people to download your Reels

allow  people to boost stories they mention you in इसको on रखें।

tag and mention इस ऑप्शन में कोई भी व्यक्ति आपको टैग कर सकता है इसको allow  करें।

who can tag you

  • allow tags from everyone

who can @mention you

  • allow mention for everyone

इन सेटिंग्स को ऑन करने का फायदा क्या है मैं आपको नीचे एक-एक करके बता रहा हूं

जैसे की अगर आप अपनी रील्स कोडाउनलोड की अनुमति देते हैं तो इससे क्या होता है कि आपकी रील्स  अगर लोगों को अच्छी लगती है तो वह उसको डाउनलोड कर लेते हैं और जब यह डाउनलोड कर करते है  तो Instagram Algorithm को यह पता चलता है कि यह रील्स informative है, इसलिए लोग इसको डाउनलोड कर रहे हैं। तो algorithm इसको और अधिक लोगों को सजेशन करता है, और इससे रील्स और भी तेजी से वायरल होती है। 

want people can remix

इस सेटिंग से क्या होता है कि जब आपकी रील अच्छी होती है तो इसको लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोबारा रीमिक्स करते हैं, यानी आपके रील के कुछ पार्ट का उपयोग उनकी रील्स  बनाने में यूज़ करते हैं, इससे भी आपकी रील की वैल्यू बढ़ती है, और  एल्गोरिथम को समझ में आता है कि आपकी रील अच्छी है, और फिर वह और अधिक इसकी  रीच बढ़ा देता है जिससे आपके कांटेक्ट वायरल हो जाते हैं।

Allow post and reel sharing

अगर आपकी रील किसी को पसंद आती है तो वह व्यक्ति इसको दूसरे के साथ भी शेयर करता है और यह सबसे बड़ा फैक्टर है आपकी रील वायरल होने का, क्योंकि जितने भी अधिक लोग आपकी reel को लाइक और शेयर करेंगे उतनी ज्यादा वायरल होगी। 

इसलिए जब भी रील बनाए तो उसमें अपने दर्शकों को लाइक, शेयर, और सेव करने का भी जरूर बोले ताकि वह आपकी रील को शेयर करें, और लाइक भी करें, और सेव भी करें, इससे भी आपकी रील की वैल्यू बढ़ती है और वह बूस्ट हो सकती है। 

🚀 Pro Tip: Instagram Reels तभी वायरल होगी जब आपका कंटेंट दमदार और यूजफुल होगा। अगर आप ऐसी जानकारी शेयर कर रहे हैं जो लोगों के लिए फायदेमंद है और उन्हें पसंद आ रही है, तो आपकी रील्स पर ज्यादा एंगेजमेंट आएगा, जिससे उसके वायरल होने की संभावना बढ़ जाएगी।

अगर आप भी उन लोगों की तरह पहले से ही बहुत सारी रील्स बनी हुई और उनके ऊपर ही वीडियो बनाकर डाल रहे हैं तो फिर उनका आपको रिजल्ट मिलन मुश्किल है, क्योंकि इस तरह से बहुत से लोग पहले से काम कर रहे हैं, तो आपको कुछ अलग से हटकर काम करना होगा और इंस्टाग्राम पर पहले से जो लोग रील्स बना रहे उससे कुछ आपको डिफरेंट तरीके से भी करने की जरूरत होगी जो देखने वाले यूजर को अलग लगे और यूनिक लगे।   

इसे भी पढ़े: instagram par followers kaise badhaye? 100% Working

ट्रेंडिंग टॉपिक पर कंटेंट बनाएं 

अगर आपने इंस्टाग्राम पर देखा होगा तो वहां पर एक ट्रेंडिंग टॉपिक का भी ऑप्शन मिलता है जहां से आप यह देख सकते हैं कि अभी इंस्टाग्राम पर कौन सी reels सबसे टॉप में ट्रेंड कर रही है, अगर आपको पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं, सबसे पहले आपको सर्च बार में जाना है, सर्च बार में जाकर सर्च बॉक्स में टैप करेंगे तो नीचे आपको वह सारी trading reels दिखाई देगी जो अभी ट्रेंड कर रही है। 

तो आपको उस ट्रेंड कर रही रील के ऊपर भी वीडियो बनाना है, ऐसा करने से आपकी रील्स ज्यादा वायरल होने का चांस है।  इंस्टाग्राम पर अभी कौन रील वायरल में चल रही है चेक करने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, 👉  Instagram पर अभी कौनसी Reels Trending में चल रही है, कैसे पता करें? जानें तरीका।

Use 100% Instagram reels viral hashtags

अपने इंस्टाग्राम पर रील को पब्लिश करने से पहले डिस्क्रिप्शन में उस वीडियो के बारे में लिखे और जो ट्रेडिंग में #Hashtags चल रहे हैं वह भी उपयोग करें, कुछ नए #हैशटैग का उपयोग करें जो बहुत ही कम लोग उपयोग करते हैं लेकिन उसके बारे में सर्चिंग ज्यादा है, जैसे

Most Used Hashtags:

#instagram #reelsinstagram #catsofinstagram #dogsofinstagram #instadaily #instamood #instagood #instalike #love #photooftheday #happy #tbt #fitness #viralvideos

रील्स की क्वालिटी बेहतरीन रखें 

अच्छी क्वालिटी की रील बनाएं, रील्स को एकदम क्लीन और उसका बैकग्राउंड साफ होना चाहिए और म्यूजिक भी अच्छा ऐड करें जिससे कि दर्शकों को भी बोरिंग न लगे, आपके वीडियो कि जब क्वालिटी अच्छी होती है तो उसको अंत तक लोग देखते हैं और इससे क्या होगा कि वीडियो की  रिच बढ़ेगी तो रिल तेजी से वायरल होगी।

अपने फ़ॉलोअर्स से फीडबैक लें

अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर लगातार काम कर रहे हैं लेकिन फिर भी आपके कंटेंट वायरल नहीं हो रहे हैं, तो यह सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने फॉलोवर्स पूछे कि उनको किस तरह की कंटेंट पसंद है।

 जब आप उनकी पसंद के कंटेंट बनाएंगे तो सबसे ज्यादा देखे जाएंगे, क्योंकि आप अपनी पसंद से काम करेंगे तो हो सकता है आपके फॉलोवर्स को वह चीज पसंद ना हो जो आप बना रहे हो, लेकिन उनके कहने के अनुसार उनके द्वारा दी गई फीडबैक के अनुसार आप काम करते हैं तो आप सबसे ज्यादा सक्सेस होते हैं।

अपने फ़ॉलोअर्स से फीडबैक ले

अपने फॉलोवर्स के साथ कनेक्ट हो जाओ

दोस्तों आप अपने फॉलोवर्स के साथ कनेक्ट रह सकते हैं। जैसे की लाइव वीडियो के थ्रू, उनके द्वारा पूछे गए कमेंट्स के उत्तर देखकर और उनकी वास्तविक जो प्रॉब्लम होती है उसके बारे में आप बात करें। इस तरीके से आप उनसे संपर्क में रहे और उनके साथ जुड़े रहे।  इससे क्या होगा आपके फॉलोवर्स हर टाइम आपकी वीडियो का इंतजार करेंगे और आप लाइव आएंगे तो आपके साथ लाइव चैट में बात करेंगे तो वह आपके साथ नजदीकी फील करेंगे और उनको भी लगेंगे की यह व्यक्ति भरोसेमंद है और उनके साथ जुड़ा जा सकता है।

FAQs

Q1: इंस्टाग्राम पर reels कितने बजे डालें?

Ans: इंस्टाग्राम पर आपको एक प्रोफेशनल डैशबोर्ड मिलता है वहां पर आप यह चेक कर सकते हैं कि आपके व्यूज किस टाइम टेबल के हिसाब से आपकी रील्स को सबसे ज्यादा देखते हैं, आप उसी के आधार पर रील को अपलोड करने का टाइम निर्धारित कर सकते हैं।

Q2: भारत में रीलों को अपलोड करने का सबसे अच्छा समय क्या है?

Ans: सुबह 6:00 से 9:00 का टाइम सबसे अच्छा है और दोपहर में 11:00 से 2:00 का टाइम सही रहता है, जबकि शाम में 7:00 से 9:00 का टाइम सही है। इसके अलावा आप अपने अकाउंट को एनालाइज कर सकते हो की आपके लिए कौन सा सही टाइम है और ऑडियंस आपको किस टाइम पर ज्यादा देखती है।

Q3: वायरल होने के लिए मुझे एक दिन में कितनी रील पोस्ट करनी चाहिए?

Ans: कितनी रील्स डालनी चाहिए यह कहीं पर भी फिक्स नहीं लिखा हुआ है, लेकिन अगर आप अच्छी रील्स बनाते हैं तो दिन में कम से कम चार या पांच डालनी चाहिए।

निष्कर्ष 

आज की इस पोस्ट पर हमने सीखा की इंस्टाग्राम रील्स को वायरस कैसे करते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी और अगर आप इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता है और अपनी insta reels को वायरल करने के बारे में तरीके खोज रहे हैं तो मैने यहां पर जो भी बताएं तरीके इसको आप फॉलो करेंगे तो मुझे पूरी उम्मीद है आपको सक्सेस जरूर मिलेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ इसको शेयर करें इसी तरह की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमारे साथ व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर भी जुड़ सकते हैं धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें:

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.