Mobile ki Gallery se photo ko Hide kaise kare. Gallery से प्राइवेट photo Hide कैसे करें? क्या आप भी अपने फोन की गैलरी में जितने भी इमेज पड़े हैं उसको छुपाना चाहते हैं? मतलब कि आप नहीं चाहते कि कोई भी आप जब ऑनलाइन वीडियो या स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए मोबाइल की गैलरी में कोई इमेज को सेलेक्ट करें और उस दौरान बाकी सब आपके जो पर्सनल इमेज है वह उस वीडियो में दिखाई ना दे, सिर्फ़ आप सेलेक्ट करना चाहते हैं वही इमेज दिखने चाहिए तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि कैसे आप पर्सनल सभी इमेज को गैलरी से छुपा सकते हैं, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे।
जब आप अपने दोस्तों को या किसी को अपना मोबाइल देखने के लिए देते हैं या अचानक कोई भी आपका फोन आपसे मांग सकता है ऐसे में वह अपने मोबाइल में सबसे पहले गैलरी में ही जाता है कि गैलरी में कौन से इमेज रखे हैं वह चेक करने के लिए ऐसे में आप अगर नहीं चाहते कि कोई भी आपका पर्सनल इमेज देखें तो आप इस तरीके को अपना सकते हैं और सभी इमेज को गैलरी से छुपा सकते हैं।
Photo को Gallery से Hide करना क्या है?
दोस्तों आपने कई बार देखा होगा जब आप ऑनलाइन किसी भी स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए अपने मोबाइल की गैलरी में कोई इमेज को सेलेक्ट करना चाहते हैं तो दूसरे भी पर्सनल इमेज होते हैं जो आप नहीं दिखाना चाहते हैं वह सब दिख जाते हैं और उसको या तो बाद में आप को एडिट करना पड़ता है या फिर उसमें कुछ इफेक्ट डालकर उस फोटो को बाद में वीडियो में से बलुर लगाकार Hide करना पड़ता है,
तो दोस्तों ऐसे में क्या होता है मैं आज आपको यह बताने वाला हूं तरीका कि आप वह सारे पर्सनल इमेज अपने आप गैलरी में से छुप जाएंगे जिसको आप वीडियो में दिखाना नहीं चाहते हैं, और उतने ही इमेज दिखेंगे जीतने आप वीडियो में सेलेक्ट करना चाहते हैं और दिखाना चाहते हैं।
कई बार आपने देखा होगा जब आप यूट्यूब के लिए या फेसबुक के लिए वीडियो बना रहे होते हैं और उस वीडियो बनाने के दौरान आपको कोई मोबाइल में ऐसा Screenshots है जिसको आप उस वीडियो में Example के तोर पर दिखाना चाहते हैं या कोई ऐसा इमेज है जो आप लोगों को Proof के लिए उस वीडियो में दिखाना चाहते हैं,
लेकिन जैसे आप गैलरी को Open करते हैं तो बाकी सभी जितने भी आपकी गैलरी में जो इमेज पड़े होते हैं वह भी दिखने लगते हैं जो आपके पर्सनल प्राइवेट इमेज हो सकते हैं फैमिली के हो सकते हैं या किसी और इमेज हो सकते जो आप उस वीडियो में नहीं दिखाना चाहते सिर्फ आप वह एक ही इमेज को ही दिखाना चाहते हैं उस वीडियो में तो ऐसे में बाकी सभी इमेज आपको Hide करने होंगे और मैं आपको इसी का तरीका बताऊंगा इस पोस्ट में जिससे सिर्फ आपको वही इमेज दिखेगा बाकी सभी इमेज ऑटोमेटिक गैलरी में से छुप जाएंगे।
- Top 7 Best Android Apps: यात्रा करते समय बहुत काम आएंगे
- android me fingerprint lock kaise lagaye
- Google play store se Apps Delete kaise kare
Gallery Photo Hider Application
अपने मोबाइल फोन की गैलरी में से पर्सनल इमेज को छुपाने के लिए HideU : Calculator Lock Smart Utils को आप डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आपको वह ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप अपने Phone की Gallery का Photo Hide कर सकते हैं।
Mobile ki Gallery se photo ko Hide kaise kare? | केलकुलेटर से फोटो छुपाए
केलकुलेटर से फोन की गैलरी में फोटो छुपाए:
गैलरी से सभी इमेज को हाइड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Android फोन से Google Play Store को ओपन करना है, गूगल प्ले स्टोर को open करने के बाद सर्च बॉक्स में HideU : Calculator Lock Smart Utils नाम का एक एंड्राइड एप्लीकेशन आता है इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
केलकुलेटर लॉक गैलरी vault एप्लीकेशन को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करना है, उसके बाद स्टार्ट का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है जब स्टार्ट पर क्लिक करेगें इसके बाद गैलरी को एक्सेस करने का पूछेगा आपको गैलरी को एक्सेस करने का परमिशन देना है।
उसके बाद यहां पर आपको अपना मनपसंद 4 अंकों का पासवर्ड सुनना है पासवर्ड हमेशा इस तरह से सुनना है कि आपको याद रहे, क्योंकि जब आप दोबारा उस इमेज को देखना चाहेंगे तो पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी इसलिए 4 अंकों का अपने हिसाब से पासवर्ड चुने। re Enter Password पर आपको वही पासवर्ड दोबारा डालना है।
Set your security question
पासवर्ड डालने के बाद यहां पर अगले ऑप्शन में आपको सिक्योरिटी क्वेश्चन पूछा जाएगा ताकि भविष्य में आप अगर पासवर्ड भूल जाते हैं तो वह आप सिक्योरिटी क्वेश्चन का आंसर देकर गैलरी को ओपन कर सकते हैं तो इस सिक्योरिटी क्वेश्चन में आप अपने हिसाब से d.o.b. , school Nam, your favourite या कोई भी जो आपको हमेशा याद रहे ऐसा कोई security answer डाल सकते हैं। सिक्योरिटी answer को डालकर confirm करने के बाद Got it पर क्लिक करें।
उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको इस Calculator Lock Gallery Vault App में बहुत सारे एप्लीकेशन मिलेंगे लेकिन इसमें से आपको Gallery Photo Hide ऑप्शन पर क्लिक करना है,
जैसे ही आप गैलरी फोटो हाइड के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो गैलरी का यह एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा उसके बाद प्लस का आइकन है इस पर क्लिक करना है उसके बाद अपने आप आप सीधे अपने मोबाइल की गैलरी में चले जाएंगे यहां पर आप वह इमेज सेलेक्ट करें जिसको आप छुपाना चाहते हैं, आप चाहो तो एक-एक करके hide कर सकते हैं या फिर all images Select करके एक साथ सभी इमेज को गैलरी से छुपा सकते हैं।
अब आप उन सभी इमेज को सेलेक्ट करें जो पर्सनल है और आप नहीं चाहते कि इस इमेज को कोई दूसरे लोग आपके अलावा देख सके, उन सभी फोटोस को सेलेक्ट करें और नीचे Hide ऑप्शन पर क्लिक करें।
इमेज को सेलेक्ट करने के बाद hide के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो वह सारे इमेजेस जिसको आपने सेलेक्ट किया है वह सभी ऑटोमेटिक Gallery से हाइड हो जाएंगे।
जब आप कोई hide किए हुए इमेज को देखना है तो इस आपको HideU : Calculator Lock Smart Utils ऐप्स में वापस जाना होगा और इस गैलरी के ऑप्शन पर क्लिक करके पासवर्ड डालना होगा उसके बाद आप इस इमेज को वापस देख पाएंगे।
इस तरह से आप अपने फोन की गैलरी में से सभी इमेज को छुपा सकते हैं।
दोस्तों HideU : Calculator Lock Smart Utils एप्लीकेशन यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जो इसको आप As a Calculator के रूप में उपयोग कर सकते हैं, जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे Gallery Photo Hider Apps नहीं है बल्कि एक कैलकुलेटर है और आप इसको केलकुलेटर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं।
निष्कर्स:
अगर आप भी अपने फोन की Gallery में से पर्सनल इमेज को छुपाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैंने इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है। अगर आप चाहते हैं कि आपके अलावा आपके फोन में जो भी पर्सनल इमेज है उस इमेज को कोई दूसरा व्यक्ति ना देख सके तो आपको इस ऊपर बताए गए पोस्ट में तरीके को अपनाकर उन सभी इमेज को छुपा सकते हैं जिसको आप किसी को दिखाना नहीं चाहते हैं।
इस पोस्ट में जो बताया गया तरीका है इसको अपनाकर आप उन सभी को छुपा सकते हैं, उसके बाद इस इमेज को इस छुपाए हुए इमेज को सिर्फ आप ही देख सकते हैं और इस इमेज को देखने के लिए पासवर्ड की जरूरत होगी जो बिना पासवर्ड का कोई भी आपके उन सभी इमेज को देख नहीं पायेगा।
उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको अच्छी लगेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी