pm kisan beneficiary status कैसे देखे?

pm kisan beneficiary status कैसे देखे। अगर आप भी pm nidhi yojana 17 kist की स्थिति को जानना चाहते है तो इस 2024 की नवीनतम पोस्ट को पढ़े, pm kisan samman nidhi beneficiary status in hindi.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 3 किस्तों में ₹6000 मिलता है जो अलग-अलग 2000 की तीन किस्तों में बांटा जाता है।

इसमें किसानों को 2000 की Installment साल में तीन बार मिलती है।

17th Installment कब आएगी? pm kisan status check beneficiary, अगर आपको कोई स्टॉलमेंट अभी तक नहीं मिली है तो आप यह अपनी Beneficiary Status में चेक कर सकते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि की 17th Installment अब तक क्यों नहीं मिली है।

प्रधानमंत्री किसान योजना का पैसा अब तक आप के खाते में कितना आया है कैसे पता करें।

pm kisan beneficiary status कैसे देखे

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि अभी तक आपको ( pm kisan beneficiary status check by aadhar card ) पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कितना मिला है और अब तक आपको पीएम किसान की जो योजना है इसके अंतर्गत मिलने वाली जो किस्ते है वह किस्ते आपको कितनी मिली है उन सब के बारे में जानना है तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए। इसमें यह सब जानकारी मिलेगी जिससे आप कर बैठे यह पता कर पाएंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि की बेनेफिशरी स्थिति क्या है, और आपको अब तक इसमें कितना पैसा मिला है इंस्टॉलमेंट के हिसाब से।

pm kisan beneficiary status क्या होती है?

बेनेफिशरी स्थिति का मतलब यह है कि अब तक आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत कितनी किस्तें मिल चुकी है और कितनी किस्त अभी तक बाकि है।

कोई क़िस्त अगर आपको नहीं मिली है तो उन सब के बारे में आप पता कर सकते हैं यह Beneficiary Status check में सभी इंस्टॉलमेंट जो successfully don हो गई है वह सब यहां पर बता देता है जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि आपको अभी तक पीएम सम्मान निधि योजना के तहत कितनी किस्त प्राप्त हो चुकी है।

जिससे आपको यह पता लग सकता है कि अगर आपको कोई Installment नहीं मिली है तो आप इसके बारे में Inquiry कर सकते हैं।

योजना का नाम :पीएम किसान सम्मान निधि योजना
द्वारा लांच की : केंद्र सरकार; पीएम मोदी द्वारा
कब लांच की :1.12.2018 से को चालू किया था
राशि :सालाना रु6000
पात्र :किसान
आधिकारिक वेबसाइट :https://pmkisan.gov.in/

17th Installment कब आएगी? ( ताजा अपडेट )

सरकार ने पिछली जो किस्ते थी वह सब 2023 में पूरी कर दी है और अब 17वीं किस्त आनी बाकी है, ( pm kisan beneficiary status up ) इस बिच सभी किसान भाइयों को इंतजार है कि PM kisan Samman Nidhi की अब 17वीं किस्त कब आने वाली है, तो जानकारी के अनुसार फरवरी महीने में आपकी तेरहवीं क़िस्स्त आपके अकाउंट में आ सकती है। पीएम किसान 2000 रुपये ऑनलाइन कैसे चेक करें?

pm kisan samman nidhi beneficiary status

बेनेफिशरी स्थिति से आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि pm kisan samman nidhi yojana में आपका नाम है या नहीं और आपको इस योजना के अंतर्गत पैसा मिलने वाला है या नहीं, अगर आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में नहीं है तो इसका मतलब यह है कि आपका इसमें नाम नहीं जुड़ा है आप चाहे तो उसने अपना नाम जुड़वा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास अपनी खुद की जमीन होनी चाहिए और जमीन का कागज आपके पास होना चाहिए।

pm kisan samman nidhi yojana की Beneficiary Status आप इन 2 तरीकों से देख सकते हैं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मैं बेनेफिशरी स्थिति (pm kisan beneficiary status) देखने के लिए दो तरीके हैं पहला तरीका है आप अपना मोबाइल नंबर के जरिए देख सकता है और दूसरा तरीका है आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से पता कर सकते हैं। यहां पर मैं दोनों तरीके एक एक करके बता रहा हूं।

चलो शुरू करते हैं pm kisan beneficiary status देखना:

पीएम सम्मान निधि की pm kisan beneficiary status देखने के लिए सबसे पहले इस इस वेबसाइट पर जाइए ये इंडियन गवर्नमेंट की ऑफिशल वेबसाइट है : https://pmkisan.gov.in/BeneficiaryStatus.aspx

इस वेबसाइट पर जाने के बाद यहां पर अब आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला Search By: mobile number और दूसरा Registration Number से pm kisan beneficiary status चेक करने का।

अब अगर आप Mobile Number के जरिए बेनेफिशरी की स्थिति चेक करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और सामने वाले ऑप्शन में
Enter Value : में अपना मोबाइल नंबर डालें
और captcha code भरे।

मोबाइल नंबर वही डालो जो pm kisan samman nidhi yojana के साथ registered है और कैप्चा कोड भरने के बाद Get Data के बटन पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद गेट डाटा पर क्लिक करने पर आपके बेनेफिशरी स्थिति का पेज खुल जाएगा जिसमें आप देख सकते हैं कि आपकी kisan pm samman nidhi yojana में BENEFICIARY STATUS क्या है।

pm kisan samman nidhi Beneficiary Status कैसे देखे
Image, beneficiary Status check: by mobile number

Beneficiary Status में आपको नीचे टेबल तलका में दिया गया है इस तरह आपको अपनी बेनिफिसरी स्थिति में अपना सारा डिटेल नजर आएगा आप देख सकते हैं।

Beneficiary Status
Farmer Name : Your Name
Father Name: Your father’s NameMobile Number: ******124
State: Your StateDistrict: JALORE
Village: your villageTown: NA
Ward: NAHome Address: Your home Address
Registration Status: Registration done (124 ****** )Registration Date: 17/03/2020
Aadhaar Demo Authentication Status: SuccesseKYC Done : YES
Eligibility : YES
Payment Mode: AADHAARAccount Number: NA
PFMS / Bank Status: Farmer Record has been accepted by PFMS / BankPFMS Response Date: 13/03/2022
Land Seeding: YES

pm kisan samman yojana के अंतर्गत आपको अब तक इंस्टॉलमेंट के रूप में कितनी किस्तें, मिली है उसका विवरण नीचे टेबल तालिका में दिया गया है इस तरह से दिखेगा।

Beneficiary Installment Status
Payment Status:9th installment payment done
Bank Name:STATE BANK OF INDIA
Credited Account: ********105
Credited Date:17/10/2022
UTR No: ********354
Transaction Failed Reason:—–
FTO Pending Reason:FTO will be generated
  • Credited Date: में आप देख सकते हैं कि आपके अकाउंट में कितनी तारीख को Installment जमा हुई थी।
  • अगर कोई installment failed हुई है तो Transaction Failed Reason वाले ऑप्शन में आप देख पाएंगे कि किस कारण से आपकी pm samman nidhi yojana में क़िस्त फेल हुई है।

pm kisan beneficiary status कैसे देखे? दूसरा तरीका ( By : Registration Number )

www pm kisan samman nidhi में beneficiary status चेक करने का दूसरा तरीका वह है रजिस्टर नंबर के जरिए पता करने का, लेकिन इसके लिए आपको पीएम किसान सम्मन निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर पता होना चाहिए तो ही आप पता कर सकते हैं बेनिफिसरी स्थिति का।

अगर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर पता है तो kisan pm samman nidhi yojana की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है. इसका लिंक मैंने ऊपर दिया गया है उस पर जाने के बाद रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

उसके बाद आपका जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर है वह नंबर डालना है इसके बाद कैप्चा कोड भरना है,

कैप्चा कोड भरने के बाद नीचे gate data का बटन है इस पर क्लिक करना है जब gate data के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपका बेनेफिशरी स्थिति का पेज खुल जाता है जो टेबल तालिका में होता है.

pm kisan samman nidhi Beneficiary Status कैसे देखे
Image, beneficiary check: by Registration Number

अब आपको इसमें वह सारी जानकारी मिल जाएगी जो आपके पीएम किसान योजना की स्टॉलमेंट आप देख सकते हैं, और केवाईसी अगर पेंडिंग है तो भी पता कर सकते हैं।

pm kisan samman nidhi kyc क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी KYC complete करनी जरूरी है क्योंकि KYC से ही पता चलता है कि आपके पास जमीन है या नहीं और आप पीएम सम्मान निधि योजना के सही हकदार है या नहीं, इसलिए अगर आपने अभी तक केवाईसी पूरी नहीं की है तो इसको सबसे पहले जरूर करवा ले वरना आपको pm Kist नहीं मिलेगी।

प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 17वीं किस्त कब आएगी?

पीएम सम्मान निधि योजना का पैसा एक बार जब केंद्र सरकार की ओर से रिलीज हो जाता है उसके बाद आपका खाता वेरीफाई हो जाने के बाद आपके मोबाइल में ₹2000 की किस्त जमा होने का एक मैसेज आता है।

PM Kisan beneficiary list क्या है ?

Beneficiary List से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ आपके गांव में कितने लोगों को मिल रहा है।

pm kisan beneficiary list village wise

बेनेफिशरी लिस्ट से आप अपने पूरे गांव की लिस्ट निकाल कर देख सकते हैं कि आपके गांव में किस किसको पीएम सम्मान निधि योजना के अंतर्गत पैसा मिला है, और आप अपना नाम भी देख सकते हैं Beneficiary List में कि आपका नाम इसमें है या नहीं।

किसानों के खाते में ₹ 2000 कब आएंगे 2024?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त फरवरी 2024 में किसानों के खाते में आने की संभावना है।

पीएम किसान सम्मान निधि क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों के लिए एक योजना है इसमें उन किसानों को सालाना ₹6000 मिलता है जिसके पास अपनी खुद की जमीन है।

निष्कर्ष:

इस पोस्ट में आज हमने जाना कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनेफिशरी स्थिति को अगर देखना है तो कैसे देखें। अगर आपके पास मोबाइल है या कंप्यूटर है तो आप मोबाइल और कंप्यूटर या लैपटॉप किसी में भी आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की बेनेफिशरी स्थिति को चेक कर सकते हैं इसमें आपको लॉग इन करने की जरूरत नहीं पड़ती है बस आपको अपना मोबाइल नंबर जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना में दिया गया है वह मोबाइल नंबर के जरिए पता कर सकते हैं और अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर है तो भी आप बेनेफिशरी स्थिति का पता कर सकते हैं।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी, अगर पोस्ट पसंद आए तो अपने उन तमाम दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें जिन को इसके बारे में पता नहीं है। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.