Honor फोन में “Do Not Cover the Top of the Screen” मैसेज कैसे बंद करें?

do not cover the top of the screen honor: जब हम अपने ऑनर मोबाइल को UnLock करते हैं तब फोन की स्क्रीन पर “do not cover the top of on the screen” का मैसेज बार-बार स्क्रीन की ऊपर साइट में आ जाता है जिसकी वजह से फोन अनलॉक नहीं हो पाता है। तो इसको परमानेंट बंद कैसे करें इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका बताऊंगा।

Honor Mobile को Unlock करने के दौरान स्क्रीन के ऊपर वाले भाग में “Disable Mode Huawei” बार-बार दिखाई देता है, इसको Accessibility Setting में जाकर बंद करना पड़ेगा जिसका पूरा तरीका मैने इस पोस्ट में बताया गया है। स्टेप्स को फॉलो करें।

Do Not Cover The Top of on The Screen क्या है?

डू नॉट कवर द टॉप का ऑन द स्क्रीन का ऑप्शन आपके Honor mobile की settings में assistance का ऑप्शन मिलता है, अगर आप इसको Enable कर देते हैं तो यह आपका फोन के Top Screen पर यानी सबसे ऊपर वाले फोन के हिस्से में एक Cover की तरह बीच में आ जाता है, जिसके कारण अगर आप Phone का Lock खोलने की कोशिश करेंगे तो यह Cover बीच में आ जाएगा।

How to Disable, do not cover the top of on the screen, Honor phone

जब तक इसको आप Disable नहीं करते तब तक आपका फोन का लॉक नहीं खुलता है, आप किसी कारणवश इसको Smart Assistance से ऑप्शन में जाकर Enable कर देते हैं तब ऐसा होता है। इसको बंद करने के लिए आपको दोबारा फ़ोन की सेटिंग में जाकर डिसएबल करना होता है।

इसको भी पढ़े:


तो चलिए हम स्टार्ट करते हैं प्रोसेसिंग को ( डू नोट कवर द टॉप ऑफ द स्क्रीन इन हॉनर मोबाइल ) वाला ऑप्शन को डिसएबल करें अपने ऑनर मोबाइल में।

Honor phone में do not cover the top of on the screen को Disable करने के 2 तरीके है

अपने हॉनर फोन में (Touch Disable Mode) डू नॉट कवर द टॉप ऑफ ऑन द स्क्रीन के ऑप्शन को बंद करने के दो तरीके हैं आज मैं आपको दोनों तरीके के बारे में बता रहा हूं।

1. Pawar और Volume Up बटन एक साथ दबाएं

अगर आप Do Not Cover the Top of the Screen को हमेशा के लिए बंद नहीं करना चाहते और सिर्फ अभी के लिए स्क्रीन पर से हटाना चाहते हैं, power button और volume up button दोनों को एक साथ दबाएं।

उसके बाद यह आपका फोन की स्क्रीन पर से हट जाएगा लेकिन यह परमानेंटली बंद नहीं होगा। फिर आप अगली बार जब फोन को अनलॉक करने की कोशिश करेंगे तो फिर से दिखाई देगा, इसको परमानेंटली बंद करने के लिए नीचे दूसरे वाला तरीका देखें।

2. Permanently बंद करें

इस दूसरे वाले तरीके में हम परमानेंटली टॉप अप द स्क्रीन वाला ऑप्शन बंद कैसे करते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Honor phone कि Settings में जाएं

हॉनर मोबाइल को अनलॉक करने पर डू नोट कवर द टॉप ऑफ द स्क्रीन के ऑप्शन को बंद करने के लिएअपने हॉनर मोबाइल की सेटिंग में जाना है। 

स्टेप 2: smart assistance सेटिं में जाएं

अपने ऑनर मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद यहां पर आपको एक्सेसिबिलिटी का ऑप्शन खोजना है और smart assistance के ऑप्शन में चले जाना है।

How to Disable, do not cover the top of on the screen, Honor phone

स्टेप 3: Touch Disable Mode को बंद करें

Smart assistance के ऑप्शन में जाने के बाद यहां पर एक ( Touch Disable Mode ) का ऑप्शन मिलेगा जो Enable किया हुआ दिखेगा अब आपको इस Touch Disable Mode को Disable कर देना है।

How to Disable, do not cover the top of on the screen, Honor phone

इस टच डिसएबल मोड को जब आप बंद कर देते हैं तो उसके बाद आपके ऑनर फोन में do not cover the top of on the screen का ऑप्शन हमेशा के लिए निष्क्रिय हो जाता है।

अब आपके ऑनर मोबाइल के होम स्क्रीन पर do not cover the top of on the screen का ऑप्शन अब दोबारा नहीं दिखेगा जब तक आप इसको फिर से चालू नहीं करते हैं। इस तरह से आप अपने ऑनर फोन में do not cover mode screen को हमेशा के लिए डिसएबल कर सकते हैं।

How do I turn off touch disable mode? इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को भी देख सकते है।

video credit: youtube/@Kaisehindi

FAQs

मैं हुआवेई को स्क्रीन के शीर्ष को कवर नहीं करने से कैसे रोकूं?

अपने की सेटिंग्स में जाकर टच मोड को डिसएबल करना होगा, इसकी setting स्मार्ट अस्सिस्टेंस में मिलेगी।

How do I turn off touch mode on my Huawei?

मोबाइल के power off button ओर volume up button को एक साथ दबाओ cover mode Off हो जायेगा।

इसको भी पढ़े:

निष्कर्ष

अगर आपके पास है हॉनर का मोबाइल और उसमें लॉक खोलने से पहले Home Screen पर डू नॉट कवर द टॉप ऑफ ऑन द स्क्रीन का ऑप्शन बार-बार आ जाता है जिसके कारण आप परेशान और चुके हैं और इसका समाधान ढूंढ रहे कि यह कैसे इसको डिसएबल

होता है तो How to Disable do not cover the top of on the screen in Honor phone इस पोस्ट में हमने पूरी इसके बारे में जानकारी दी है जिससे आप आसानी से इस ऑप्शन को हमेशा के लिए डिसएबल कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी, पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment