हॉनर मोबाइल में “डू नोट कवर द टॉप ऑफ द स्क्रीन” को बंद करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

How to Disable, do not cover the top of on the screen, Honor phone? जब हम अपने ऑनर मोबाइल को Lock करके UnLock करने की कोशिश करते हैं तब फोन की स्क्रीन पर do not cover the top of on the screen का बार-बार ऑप्शन आ जाता है जिसकी वजह से हमें लॉक खोलने में टाइम लगता है और यह Top of the screen mode का ऑप्शन हमारे मोबाइल के लॉक स्क्रीन पर आने के कारण बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जब भी हम फ़ोन का लॉक खोलने की कोशिश करते हैं तो सबसे आगे do not cover the top of on the screen का ऑप्शन आ जाता है, आज की इस में हम स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे की इसको डिसएबल कैसे करते है इसके बारे में।

जिससे अगर आपके मोबाइल में भी यह प्रॉब्लम आ रही है तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Disable Mode Huawei को कैसे Off करना है इसकी पूरी डिटेल्स देंगे।

do not cover the top of on the screen क्या है?

डू नॉट कवर द टॉप का ऑन द स्क्रीन का ऑप्शन आपके Honor mobile की settings में assistance का ऑप्शन मिलता है, अगर आप इसको Enable कर देते हैं तो यह आपका फोन के Top Screen पर यानी सबसे ऊपर वाले फोन के हिस्से में एक Cover की तरह बीच में आ जाता है, जिसके कारण अगर आप Phone का Lock खोलने की कोशिश करेंगे तो यह Cover बीच में आ जाएगा।

जब तक इसको आप Disable नहीं करते तब तक आपका फोन का लॉक नहीं खुलता है, आप किसी कारणवश इसको Smart Assistance से ऑप्शन में जाकर Enable कर देते हैं तब ऐसा होता है। इसको बंद करने के लिए आपको दोबारा फ़ोन की सेटिंग में जाकर डिसएबल करना होता है।

इसको भी पढ़े:

हॉनर मोबाइल में “डू नोट कवर द टॉप ऑफ द स्क्रीन” को बंद करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका

क्या आप भी अपने ऑनर मोबाइल में do not cover the top of on the screen का ऑप्शन बार-बार फोन के होम स्क्रीन पर आने की वजह से परेशान हो गए हैं और इसको डिसएबल कैसे करना है इसके बारे में समाधान ढूंढ रहे हैं तो हम आपको इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप इसकी जानकारी दे रहे हैं जिससे आप भी अपने Honor phone का do not cover the top of on the screen in Huawei phones वाला ऑप्शन को आराम से डिसएबल कर पाएंगे ।

How to Disable, do not cover the top of on the screen, Honor phone


तो चलिए हम स्टार्ट करते हैं प्रोसेसिंग को ( डू नोट कवर द टॉप ऑफ द स्क्रीन इन हॉनर मोबाइल ) वाला ऑप्शन को डिसएबल करें अपने ऑनर मोबाइल में।

Honor phone में do not cover the top of on the screen को Disable करने के 2 तरीके

अपने हॉनर फोन में (Touch Disable Mode) डू नॉट कवर द टॉप ऑफ ऑन द स्क्रीन के ऑप्शन को बंद करने के दो तरीके हैं आज मैं आपको दोनों तरीके के बारे में बता रहा हूं।

पहला तरीका

do not cover the top of on the screen वाले ऑप्शन को बंद करने का पहला तरीका यह है कि आप अपने ऑनर फोन के पावर बटन को और ऊपर से वॉल्यूम बटन को एक साथ दबाए इससे टच डिसएबल मोड हट जाता है और आप अपने फोन का लॉक खोल सकते हैं। लेकिन यह हमेशा के लिए डिसएबल नहीं होगा यह दोबारा जब भी आपका फोन लॉक होगा तो फिर से दिखेगा इसको हमेशा के लिए कैसे बंद करें इसका तरीका हम दूसरे तरीके में बताने वाले हैं।

(दूसरा तरीका) permanently बंद करने का

इस दूसरे वाले तरीके में हम परमानेंटली टॉप अप द स्क्रीन वाला ऑप्शन बंद कैसे करते हैं इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने Honor phone कि Settings में जाए

हॉनर मोबाइल को अनलॉक करने पर डू नोट कवर द टॉप ऑफ द स्क्रीन के ऑप्शन को बंद करने के लिएअपने हॉनर मोबाइल की सेटिंग में जाना है। 

स्टेप 2: smart assistance के ऑप्शन में

अपने ऑनर मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद यहां पर आपको एक्सेसिबिलिटी का ऑप्शन खोजना है और smart assistance के ऑप्शन में चले जाना है।

How to Disable, do not cover the top of on the screen, Honor phone

स्टेप 3: Touch Disable Mode को बंद करें

Smart assistance के ऑप्शन में जाने के बाद यहां पर एक ( Touch Disable Mode ) का ऑप्शन मिलेगा जो Enable किया हुआ दिखेगा अब आपको इस Touch Disable Mode को Disable कर देना है।

How to Disable, do not cover the top of on the screen, Honor phone

इस टच डिसएबल मोड को जब आप बंद कर देते हैं तो उसके बाद आपके ऑनर फोन में do not cover the top of on the screen का ऑप्शन हमेशा के लिए निष्क्रिय हो जाता है।

अब आपके ऑनर मोबाइल के होम स्क्रीन पर do not cover the top of on the screen का ऑप्शन अब दोबारा नहीं दिखेगा जब तक आप इसको फिर से चालू नहीं करते हैं इस तरह से आप अपने ऑनर फोन में do not cover mode screen को हमेशा के लिए डिसएबल कर सकते हैं।

How do I turn off touch disable mode? इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए do not cover the top of the screen in hindi meaning. आप इस वीडियो को भी देख सकते है।

video credit: youtube/@Kaisehindi

FAQs

मैं हुआवेई को स्क्रीन के शीर्ष को कवर नहीं करने से कैसे रोकूं?

अपने की सेटिंग्स में जाकर टच मोड को डिसएबल करना होगा, इसकी setting स्मार्ट अस्सिस्टेंस में मिलेगी।

How do I turn off touch mode on my Huawei?

मोबाइल के power off button ओर volume up button को एक साथ दबाओ cover mode Off हो जायेगा।

इसको भी पढ़े:

निष्कर्ष

अगर आपके पास है हॉनर का मोबाइल और उसमें लॉक खोलने से पहले Home Screen पर डू नॉट कवर द टॉप ऑफ ऑन द स्क्रीन का ऑप्शन बार-बार आ जाता है जिसके कारण आप परेशान और चुके हैं और इसका समाधान ढूंढ रहे कि यह कैसे इसको डिसएबल

होता है तो How to Disable do not cover the top of on the screen in Honor phone इस पोस्ट में हमने पूरी इसके बारे में जानकारी दी है जिससे आप आसानी से इस ऑप्शन को हमेशा के लिए डिसएबल कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी, पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.