Google pay app se UPI id copy kaise kare (2 method)

Google pay app se UPI id copy kaise kare? google pay upi id, गूगल पर एप्लीकेशन से UPI id कैसे कॉपी करें upi id in google payइसके बारे में आज हम इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बात करने वाले हैं, अगर आपको किसी से पेमेंट रिसीव करना है तो उसके लिए आपको यूपीआई आईडी की जरूरत पड़ती है यूपीआई आईडी आपका फोन नंबर भी हो सकता है और पर्सनल आप अपने हिसाब से UPI id Create कर सकते हैं।

Google pay app se UPI id copy kaise kare
Google pay app se UPI id copy kaise kare

what us upi id: अगर आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट के थ्रू शॉपिंग करते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आपके पास यूपीआई आईडी होना चाहिए आप यूपी आईडी के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं किसी भी वेबसाइट पर या फिर किसी भी व्यक्ति को वह भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं यूपीआई आईडी के थ्रू।

हालांकि आप डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं, और Scan and pay option के जरिए भी पेमेंट कर सकते है, लेकिन यूपीआई ऐड्रेस ऐसा है कि जब आप किसी को पेमेंट करते हैं तो आपके Google pay aap में एक नोटिफिकेशन दिखाई देता है जिसमें पेमेंट कितना करना है वह भी साफ दिखाई देता है जिससे आपको यह पता चल सकता है कि आप आगे वाले को कितना पेमेंट करने जा रहे हैं।

UPI id क्या है? (upi id mean)

upi id mean– एक unified payment interface identity एड्रेस होता है इसको शॉर्ट में upi id बोलते हैं, ये VPA यानी virtual payment address जो ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं उन यूजर्स के लिए पेमेंट प्राप्त करना और भेजने की प्रक्रिया को आसान और फास्ट बनाता है इसमें आप बिना अकाउंट नंबर डाले सिर्फ यूपीआई आईडी के जरिए ही किसी को पेमेंट कर सकते है और पेमेंट प्राप्त भी कर सकते हैं वह भी बहुत फास्ट तरीके से।

upi id example:

  • xyz@upi
  • ausdef@ybl
  • 908543@okicici
  • upid@oksbi
  • google pay upi id
  • upi id kya hoti h
  • upi id mean
  • upi id in google pay
  • phonepe upi id

UPI id कैसा दिखता है?

यूपीआई आईडी by default आपका मोबाइल नंबर होता है जो आपका बैंक अकाउंट के साथ जुड़ा हुआ होता है, UPI id के आगे की ओर आपका मोबाइल नंबर या आप कस्टम तरीके से आप एड करते है वह नाम होता है उसके बाद @ at sign चिह्न होता है @ उसके लास्ट में Bank का short नाम होता है,

जैसे: ऐसा दिखता है upi id, upi id example: 991235****@oksbi, yourname@okicici .

Google pay app se UPI id copy kaise kare? (2 method)

अब आप समझ गए हैं कि (what us upi id) यूपीआई आईडी क्या है और यूपीआई आईडी कैसा दिखता है तो अब यह जानते हैं कि यूपीआईडी को गूगल पे एप्लीकेशन में से कॉपी कैसे करें, how to copy upi id from google pay application,

First method to copy UPI id:-

UPI id copy करने के लिए सबसे पहले आपको Google pay Application open करना है

जब Google pay App ओपन करेंगे तो यहां पर Enter Google Pin बताएगा यहां पर आपको 4 अंकों का Google Pin डालकर इस google pay एप्लीकेशन को अनलॉक करना है।

जब 4 अंकों का गूगल pin डालेंगे तो यह गूगल पे एप्लीकेशन खुल जाएगा,

जब यह एप्लीकेशन खुल जाएगा तो यहां पर mobile Recharge ऑप्शन Bank Transfer, Pay Phone number और Bill Pay जैसे सभी ऑप्शन आपको नजर आएंगे
इसके ठीक नीचे UPI id आपको दिखाई देगी इस यूपीआई आईडी को कॉपी करने के लिए UPI id पर क्लिक करें,

जैसे ही आप UPI id पर क्लिक करते हैं तो यह यूपीआई आईडी आपके फोन की keyboard के क्लिपबोर्ड में कॉपी हो जाएगा।

First method copy UPI id
First method copy UPI id


अब इस कॉपी की हुए यूपीआइ आईडी को आप कहीं पर पोस्ट कर सकते हैं या किसी के साथ शेयर कर सकते हैं जहां से आपको पैसा रिसीव करना हो।

UPI id copy करने का दुसरा तरीका – copy UPI id second method

यूपीआई आईडी कॉपी करने के इस दूसरे तरीके में आपको सबसे पहले गूगल पे एप्लीकेशन खोलना है उसके बाद टॉप राइट साइड में प्रोफाइल का आइकन बना हुआ है इस आइकन पर क्लिक करना है

उसके बाद प्रोफाइल आइकन वाला पेज खुलेगा अब यहां पर दोबारा इस प्रोफाइल पर टैप करना है

UPI id copy करने का दुसरा तरीका - copy UPI id second method
UPI id copy करने का दुसरा तरीका – copy UPI id second method

दोबारा प्रोफाइल आइकन पर tap करने के बाद आपके सामने आपका बैंक अकाउंट ऊपर में दिखाया देगा, उसके निचे QR code दिखाई देगा और QR code के ठीक नीचे यूपीआई आईडी भी दिखाई देगा अगर अपने multiple UPI id बना कर रखी है तो उस upi id को सेलेक्ट करना है जिसको आप कॉपी करना चाहते हैं,

multiple ids

UPI id सेलेक्ट करने के बाद सबसे नीचे Copy UPI id के ऑप्शन पर क्लिक करें, ऐसा करने से UPI id clipboard में कॉपी हो जाएगा।

UPI id copy करने का दुसरा तरीका - copy UPI id second method
UPI id copy करने का दुसरा तरीका

इस आसन तरीके से आप भी UPI id copy कर सकते है।

निष्कर्ष:

अगर आप यूपीआई आईडी को कॉपी करना चाहते है तो हमने इस पोस्ट में Google pay aap se UPI id kaise copy kare, इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया है, अगर आप न्यू यूजर है और नहीं जानते हैं कि यूपीआई आईडी क्या होती है और कैसे कॉपी करते हैं तो इस पोस्ट को पूरा ध्यान से अंत तक पढ़िए,

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से UPI address copy कर सकेगें।

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.