Computer repair near me? अपने नजदीकी एरिया में computer repair की दुकान का पता कैसे लगाएं? अगर आप का भी लैपटॉप या कंप्यूटर खराब हो गया है और उसको Repair कराना चाहता है और उसके लिए अपने नजदीकी रिपेयरिंग सेंटर के बारे में खोज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बताने वाला है, जिससे आपके नजदीकी एरिया में कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर कहां पर है उसका आसानी से पता कर सकते हैं।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारा कंप्यूटर, लैपटॉप खराब हो जाता है लेकिन उसको अगर रिपेयरिंग करवाना होता है तो हमें यह डायरेक्ट पता नहीं होता है कि रिपेयरिंग करने की दुकान कहां पर है।
क्योंकि जब आप मेन्यूली ढूंढने जाएंगे तो बहुत सारा समय लग जाएगा लेकिन अगर आप ऑनलाइन गूगल के माध्यम से अपने नजदीकी कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान ढूंढना चाहते हैं तो बिल्कुल कुछ मिनटों में आप अपने नजदीकी सिटी में कहां-कहां पर Computer-laptop Repairing की दुकान है उसके बारे में आसानी से पता कर सकते हैं।
Computer repair करने की दुकान कौन से दिन बंद रहती है और कब चालू रहती है ये भी आप पता कर सकते हैं
इस तरह के कीवर्ड्स का उपयोग करें शॉप सर्च करने के लिए:
- computer repair store near me
- laptop repair service centre near me
- computer repair shops near me
कई बार ऐसा होता है कि हम बिना पता किए उस दुकान पर चले जाते हैं लेकिन वहां जाकर पता चलता है कि वह दुकान तो “आज संडे है” या किसी “स्पेशल त्यौहार” की वजह से बंद है, तो आपको वहां जाने पर टाइम आपका खराब होता है और आपका काम भी नहीं होता है। ऐसे में आप गूगल पर तुरंत यह पता कर सकते हैं कि आज यह कंप्यूटर रिपेयर की दुकान बंद है या चालू है।
ऐसे खोजे अपने एरिया में कंप्यूटर रिपेयरिंग की शॉप
आजकल ज्यादातर कंप्यूटर या लैपटॉप रिपेयर की सिटी में दुकानें होती है वह लोग अपनी दुकान को online google business profile में add करके रखते हैं जिससे यह आसानी से पता चल जाता है कि कौन सी दुकान कहां पर है। जब गूगल बिजनेस प्रोफाइल में शॉप को लिस्ट करते है तो उसके बारे में जब गूगल पर लोग आकर सर्च करते हैं तो आपको सबसे नजदीकी जो शॉप होती है उसको दिखाया जाता है।
- Google Discover में 5 Best features जो आपका काम और भी आसान कर सकते है
- गूगल प्ले स्टोर में रिचार्ज कैसे करें : Google Play Recharge Code Digital Voucher
Computer repair near me? अपने आसपास के इलाके में कंप्यूटर रिपेयरिंग Shop का कैसे पता लगाएं?
सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र के जरिए गूगल पर जाना है और गूगल में जाकर Computer repair near me? में लिखकर सर्च करना है
https://www.google.com/search?q=laptop+repair+near+me
“कंप्यूटर रिपेयर नियर मी” लिखकर सर्च करने पर आपके सामने बहुत सारी आपके जो भी नजदीकी कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकानें होंगी वह दिखाई देगी
कंप्यूटर रिपेयर की दुकान बंद है तो नीचे Today Closed लिखा हुआ आएगा, इसका मतलब है कि आज यह दुकान किसी खास दिन की वजह से या छुट्टी की वजह से बंद है।
Temporarily closed : अगर कोई दुकान कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई है तो यहां पर नीचे लिखा हुआ आएगा Temporarily closed इसका मतलब यह होता है कि यह दुकान किसी कारण वंश कुछ टाइम के लिए बंद कर दी गई है और सकता है वह बाद में खुल जाए।
जब आप Computer repair near me? लिखकर सर्च करते हैं तो उस दुकान के एड्रेस के right ▶️ साइड में एक Google Maps का Directions भी मिलता है जिसके जरिए आप उस दुकान का राइट लोकेशन पता कर सकते हैं और उस दुकान तक Google Maps Directions के जरिए आसानी से पहुंच सकते हैं।
इसके साथ यहां पर एक Call का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप उस दुकान है मालिक को कॉल करके उस दुकान के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या कुछ इंक्वारी करने के लिए पूछ सकता है।
आप अपने नजदीकी एरिया में जैसे कि 10 किलोमीटर के दायरे में या 5 किलोमीटर के दायरे में कंप्यूटर को रिपेयरिंग करने की दुकान कहां पर है उसका पता करना चाहते हैं तो फिल्टर का उपयोग कर सकते हैं।
- गूगल में बोलकर कैसे खोजे : 10 Benefits of search by voice on Google
- Google se paise kaise kamaye [7 Best Tarika]
इसके अलावा रिपेयरिंग की दुकान कब खुलेगी और कितने बजे बंद होगी, संडे को चालू है या बंद इस तरह की जानकारी भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
आज हम ने इस पोस्ट में सीखा कि Computer repair near me? अपने आसपास के इलाके में कंप्यूटर रिपेयरिंग Shop का कैसे पता लगाएं?
आप भी अपने नजदीकी एरिया में कंप्यूटर या लैपटॉप रिपेयरिंग करने के लिए कंप्यूटर केयर सेंटर या कोई लोकल दुकान के बारे में पता करना चाहते हैं तो या ऊपर जो मैंने तरीका बताया इससे आसानी से कर सकते हैं उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी