YouTube पे कमाई कैसे होती है? जानें आसान भाषा में

YouTube Income Ka Full Guide – Shorts Ads, Super Thanks, Membership & More तरीकों से यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए पढ़ें इस पोस्ट को और कमाई के सम्राट तरीके जानें। यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि आखिरकार YouTube se kamai kaise hoti hai? और यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं? क्योंकि आपने यूट्यूब चैनल पर बहुत से YouTubers द्वारा अपने वीडियो में यह बताते हुए सुना होगा, कि यूट्यूब से हम लाखों रुपया कमाते हैं। या यूट्यूब से हम इतना हजार कमाते है वगैरा।

लेकिन बहुत से लोग अभी भी इस बात को समझ नहीं पा रहा है, कि यूट्यूब से आखिर कमाई कैसे होती है। और आप भी उनमें से एक है, तो ये पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में हम यूट्यूब से कमाई कैसे होती है इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

चलिए जानते हैं कि यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

जब आप यूट्यूब वीडियो में किसको यह बताते हुए सुनते हैं, कि हम यूट्यूब से लाखों रुपया की कमाई करते हैं, तो आपका भी यूट्यूब से पैसा कमाने का अचानक मन बन जाता होगा, कि चलों हम भी यूट्यूब से पैसा कमाए। लेकिन जब तक आप खुद यूट्यूब से Earning नहीं करते हैं, तब तक आप को यह भी भरोसा नहीं होगा, कि यूट्यूब से आखिर पैसा कमाया भी जा सकता है या नहीं। और कमाया जाता है तो कैसे कमाया जाता है? यह सवाल हमेशा मन में खटके गा।

तो चलिए में आपको यूट्यूब से पैसों की कमाई करने के तरीकों के साथ-साथ प्रूफ भी दिखाऊंगा।

इसे भी पढ़ें: YouTube Ka Full Form Kya Hai? और यूट्यूब ने कैसे बदल दी लाखों लोगों की जिस्दगियां

YouTube से कमाई कैसे होती है? आज हम 5 तरीके बताएंगे

YouTube Se Kamai Kaise Hoti Hai? Janiye Puri Guide
YouTube Se Kamai Kaise Hoti Hai? Janiye Puri Guide

वैसे तो यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन इस पोस्ट में, मैं सिर्फ उन 5 तरीकों के बारे में बात करूंगा जिससे आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए एक-एक करके सभी तरीकों को जानते हैं।

आज हम इन 5 तरीकों को जानेंगे:

  1. Super Chat
  2. memberships
  3. Shopping
  4. Video ads
  5. Shorts video sds

1. वीडियो में विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाना

यूट्यूब पर पैसा कमाने का जो मुख्य तरीके है, यूट्यूब पर अपना वीडियो बनाना और उस वीडियो में विज्ञापन लगाना और उस विज्ञापन के जरिए पैसा कमाना।

इसके के लिए आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना होगा और उस पर अपने खुद के वीडियो अपलोड करना होगा जो यूट्यूब की Policy Guidelines का पूरी तरह से पालन करता हो।

यूट्यूब पर वीडियो में Advertis दिखाने के लिए आपको पहले अपने YouTube channel को Monetize करवाना होगा। monetize करने के लिए यूट्यूब का जो Criteria है, साल में 4000 घंटे Watch Time और 1000 Channel पर Subscribers होने चाहिए।

एक बार आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता हैं तो आपको अपने वीडियो में विज्ञापन दिखाने का ऑप्शन मील जाता है। अब आप वीडियो के जरिए वीडियो में विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: YouTube Channel को Monetize करने के लिए 10 Important Rules जिन्हें आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

2. Super Chat और Super Stickers से पैसे कमाएं

यूट्यूब ने Super chat और Super Stickers का ऑप्शन दिया है Youtubers के लिए, इससे वो लाइव आकर एक्स्ट्रा पैसा कमा सकते हैं। इससे Viewer अपनी Chat को Highlights कराने के लिए Super Stickers खरीदकर Youtubers को भेजता है और उसका कमेंट आम व्यूअर्स से अलग चमक के साथ देखता है।

Super Chat और Super Stickers से पैसे कमाए

जब आप यूट्यूब पर लाइव आते हैं, तब आपके Viewer आपको Super Stickers भेंट करते हैं और जब वह सुपर स्टीकर आपको देने के लिए खरीदते हैं तो उसका पैसा आपको मिलता है। और जितने लोग आपको Super Stickers खरीद कर आपको भेजेंगे उतनी अधिक आपको पैसा कमाने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको अधिक से अधिक लाइव चैट पर आना होगा और लोगों के साथ लाइव बातचीत करनी होगी।

3. Channel पर Memberships फ्यूचर से कमाई करें

अपने यूट्यूब चैनल पर Memberships के ऑप्शन को चालू कर सकते हैं। जिससे आपके चाहने वाले लोग जो आपको यूट्यूब पर देखते हैं वह आपके चैनल की सदस्यता भी ले सकते हैं।
YouTube channel की Membership लेने के लिए उनको Monthly के हिसाब से पैसा देना होता है, और वह पैसा आपको जाता है।

कुछ महीने की मानसिक सदस्य फीस देकर Viewer आपके चैनल का Members बन सकता है। मेंबरशिप की फीस आप तय कर सकते हैं, कि महीने के हिसाब से आप अपने मेंबर से कितने पैसे चार्ज करेंगे। और उनको आप क्या एक्स्ट्रा सुविधाएं प्रदान करेंगे।

जैसे की: लाइव आकर मेंबरों से बात करना, कमेंट में रिप्लाई देना, Live Video Call से बात करना। इस तरह की बहुत सारी सुविधा है जो आप दे सकते हैं।

Youtube Channel membership से आप कितना पैसा कमा सकते है, एक छोटा सा Example देखें:

अगर आप एक Members से पर month ₹300 Joining का लेते हैं और ऐसे 100 मेंबर्स आपके चैनल को ज्वाइन करते है:

300×100
= 30,000, तो आप हर महीने 30000 रूपये कमा सकते है।

हालांकि यह एक सिर्फ उदाहरण है, आप इससे कम या ज्यादा भी कमा सकते हैं।

4. Shopping feature से भी आप पैसे कमा सकते हैं

अगर आपका कोई खुद का Online Store है, तो आप अपने स्टोर को यूट्यूब में Shopping Feature के साथ Connect करा सकते हैं और उसमें अपने Products को Listed कर सकते हैं। इससे सीधे अपने प्रोडक्ट की बिक्री करवा कर कमाई कर सकते हैं।

5. YouTube Shorts Video से कमाई करें

अब यूट्यूब ने शार्ट वीडियो के जरिए भी पैसा कमाने का ऑप्शन दे दिया है, जिससे आप अपने यूट्यूब में शार्ट वीडियो को मोनेटाइज करके उस पर चलने वाली ऐड से पैसा कमा सकते हैं।

Youtube पर short video के जरिए पैसा कमाने के लिए, आपको अपने short video वाला चैनल monetize करवाना होगा, उसके बाद आप Ads के द्वारा पैसा कमा सकते हैं शार्ट वीडियो से।

Super Thanks Kya Hai Aur YouTube Comments Se Paise Kaise Kamaye?

YouTube पर कमेंट के जरिए पैसे कमाने का मुख्य तरीका “Super Thanks फीचर” है। यह YouTube का एक Monetization Feature है, जिससे दर्शक अपने पसंदीदा क्रिएटर्स को सीधे कमेंट सेक्शन में पैसे भेज सकते हैं।

Video from YouTube official channel:

सुपर थैंक्स के जरिए कमाई करने के लिए, आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइब और 3000 घंटे वास टाइम या फिर 3 मिलियन शॉर्ट वीडियो के जरिए व्यूज आए हुए होने चाहिए और आपका चैनल मोनेटाइज भी होना चाहिए।

Earn Money From Comments On Youtube. See Screenshot For Earning Proof
Screenshot from youtube comment Earning

💲Earning Tips: यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए ऊपर बताए गए 5 तरीकों के अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं, जहां से आप पैसा कमा सकते हैं। जैसे: Sponsorship, Product review, और Affiliate Marketing ये एक्स्ट्रा पैसा कमाने के तरीके हैं । उसकी जानकारी के लिए पढ़ें इस पोस्ट को >> YouTube Se Paise Kaise Kamaye? (5 Best Tarike Hindi Me)🤑

FAQs –

1k सब्सक्राइबर पर कितना पैसा मिलता है?

अगर आपके चैनल पर 1000 सुस्क्राइबर्स है और चैनल मोनेटाइज है, तो आप विज्ञापन और अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके 100 से 150$ तक कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर 1000 व्यूज के कितने पैसे मिलते हैं?

YouTube पर आम तौर पर कमाई कैटेगरी पर निर्भर करती है। भारत में 1K व्यूज पर लगभग ₹20 से ₹80 तक और USA/UK में ₹300 से ₹2500 तक हो सकती है।

यूट्यूब पर पैसे कब आने लगते हैं?

एक बार आपका चैनल मोनेटाइज हो जाने के बाद आपके चैनल पर कमाई चालू हो जाती है। उसके बाद आपके चैनल पर कम से कम $100 बन जाता है, उसके बाद वह पैसा अगले महीने की एक 21 से 26 तारीख के बीच आपके अकाउंट में भेज दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें:

निष्कर्स

अगर आप भी यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? इससे जुड़ी जानकारी खोज रहे है, तो इस पोस्ट में मैंने इसको विस्तार से बताया है। इस पोस्ट में, मैंने यूट्यूब से पैसा कमाने के पांच प्रमुख तरीकों को एक-एक सरल भाषा में समझाया है। उम्मीद करता हूं, यह पोस्ट आपको पसंद आएगी।

ये पोस्ट आपको कैसी लगी? इसके बारे में हमने कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपका कोई सवाल है तो भी हमने कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। और इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना ना भूलें। धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें: Instagram Se Paise kaise Kamaye? जानें (5) Powerful तरीके! 🤑

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment