यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? बहुत से लोगों का यह सवाल होता है कि आखिरकार YouTube se kamai kaise hoti hai? क्योंकि आपने यूट्यूब चैनल पर बहुत से लोगों द्वारा अपने वीडियो में यह बताते हुए सुना होगा कि यूट्यूब से हम लाखों रुपया कमाते हैं, यूट्यूब से हम इतना हजार कमाते है।

लेकिन बहुत से लोग अभी भी इस बात को समझ नहीं पा रहा है कि यूट्यूब से आखिर कमाई कैसे होती है? उन लोगों के लिए ये पोस्ट है, इस पोस्ट में हम यूट्यूब से कमाई कैसे होती है इसके बारे में आपको बताने वाले हैं बिल्कुल आसान भाषा में।

चलिए जानते हैं कि यूट्यूब से कमाई कैसे होती है?

जब आप यूट्यूब पर किसी के वीडियो में यह बताते हुए सुनते हैं कि हम यूट्यूब से लाखों रुपया की कमाई करते हैं, तो आपका भी यूट्यूब से पैसा कमाने का अचानक मन बन जाता होगा कि हम भी यूट्यूब से पैसा कमाए। लेकिन जब तक आप यूट्यूब से खद Earning नहीं करते हैं तब तक आप को यह भरोसा नहीं होता कि यूट्यूब से आखिर पैसा कमाया भी जा सकता है या नहीं और कमाया जाता है तो कैसे कमाया जाता है।

यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? YouTube se kamai kaise hoti hai.

यूट्यूब से पैसे कमाने का प्रूफ भी आपको मैं दिखाऊंगा इस पोस्ट में।

youtube ka full form kya hai

यहां पर इस पोस्ट में यूट्यूब से पैसा कमाने के 5 प्रमुख तरीके हैं इसके बारे में बात करूंगा

वैसे तो यूट्यूब से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन इस पोस्ट में, मैं सिर्फ उन 5 main तरीकों के बारे में बात करूंगा जिससे आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए एक एक करके मैं आपको बताता हूं कि यूट्यूब के 5 वह कौन से तरीके हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं।

  1. Super Chat
  2. memberships
  3. Shopping
  4. Video ads
  5. Shorts video sds

1. वीडियो में विज्ञापन दिखाकर पैसा कमाना

यूट्यूब पर पैसा कमाने का जो मेन प्रमुख तरीका है वह है यूट्यूब पर अपना वीडियो बनाना और उस वीडियो में विज्ञापन लगाना और उस विज्ञापन के जरिए पैसा कमाना।

इसके के लिए आपको यूट्यूब पर चैनल बनाना होगा और उस पर अपने खुद के वीडियो अपलोड करना होगा जो यूट्यूब की policy guidelines का पूरी तरह से पालन करता हो।

यूट्यूब पर वीडियो में Advertis दिखाने के लिए आपको पहले अपने YouTube channel को Monetize करवाना होगा, monetize करने के लिए यूट्यूब का जो Criteria है उसको पूरा करना होता है जिसमें 4000 घंटा Watch Time और 1000 subscribers 1 साल में आपके चैनल पर पूरे होने चाहिए।

youtube monetize ke liye 10 important rules

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर लेते हैं तो आपको अपने वीडियो में विज्ञापन दिखाने का ऑप्शन मील जाता है, अब आप वीडियो के जरिए वीडियो में विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते हैं।

2. Super Chat और Super Stickers से पैसे कमाए

यूट्यूब ने Super chat और Super Stickers का ऑप्शन दिया है Youtubers के लिए लाइव आकर एक्स्ट्रा पैसा कमाने के लिए। इससे Viewer अपनी Chat को Highlights कराने के लिए Super Stickers खरीदकर Youtubers को भेजता है।

Super Chat और Super Stickers से पैसे कमाए

आप यूट्यूब पर लाइव आते हैं तब आपके जो Viewer होते हैं वह आपको Super Stickers भेंट करते हैं और जब वह सुपर स्टीकर आपको देने के लिए खरीदते हैं तो उसका पैसा आपको मिलता है, और जितने लोग आपको Super Stickers खरीद कर आपको भेजेंगे उतनी अधिक आपको पैसा कमाने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको अधिक से अधिक लाइव चैट पर आना होगा और लोगों के साथ लाइव बातचीत करनी होगी।

3. channel पर memberships चालू करके पैसे कमा सकते हैं

अपने यूट्यूब चैनल पर memberships के ऑप्शन को चालू कर सकते हैं जिससे आपके चाहने वाले लोग जो आपको यूट्यूब पर देखते हैं वह आपके चैनल की सदस्यता ले सकते हैं।
YouTube channel ki Membership लेने के लिए उनको Monthly के हिसाब से पैसा देना होता है, और वह पैसा आपको जाता है।

कुछ महीने की मानसिक सदस्य फीस देकर Viewer आपके चैनल का Members बन सकता है। मेंबरशिप की फीस आप तय कर सकते हैं कि आप अपने मेंबरशिप के कितने पैसे चार्ज करेंगे पर मंथ के हिसाब से और उनको क्या एक्स्ट्रा एक्सेस देंगे।

Youtube Channel membership से आप कितना पैसा कमा सकते है एक छोटा सा Example देखें:

अगर आप एक Members से पर month ₹300 लेते हैं और ऐसे 100 मेंबर्स है

300×100
= 30,000

यह सिर्फ एक उदाहरण है आप इससे कम या ज्यादा भी कमा सकते हैं।

4. Shopping options से भी आप पैसे कमा सकते हैं

अगर आपका कोई खुद का Online Store है तो आप अपने स्टोर को यूट्यूब में Shopping ऑप्शन के साथ connect करा सकते हैं और उसमें अपने products को Listed कर सकते हैं, इससे सीधे अपने प्रोडक्ट की बिक्री करवा सकते हैं यहां से और पैसा कमा सकते हैं।

5. YouTube Shorts video से भी पैसे कमाए

अब यूट्यूब ने शार्ट वीडियो के जरिए भी पैसा कमाने का ऑप्शन दे दिया है, जिससे आप अपने यूट्यूब में शार्ट वीडियो को मोनेटाइज करके उस पर चलने वाली ऐड से पैसा कमा सकते हैं।

youtube short video के जरिए पैसा कमाने के लिए आपको अपने short video वाला चैनल monetize करवाना होगा उसके बाद आप Ads के द्वारा पैसा कमा सकते हैं शार्ट वीडियो से।

Earn Money From Comments On Youtube. See Screenshot For Earning Proof
screenshot from youtube comment

Note: The earnings shown in the screenshots in this post are for information purposes only. We do not make any guarantee that you can earn similar money or not, it depends on you.

यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए ऊपर बताए गए 5 तरीकों के अलावा भी बहुत सारे तरीके हैं जहां से आप पैसा कमा सकते हैं। जैसे sponsorship और product review, Afflicte marketing ये एक्स्ट्रा पैसा कमाने के तरीके हैं यूट्यूब चैनल पर।

Video from YouTube official channel:

निष्कर्स

अगर आप भी यूट्यूब से कमाई कैसे होती है? इससे जुड़ी जानकारी खोज रहे है तो इस पोस्ट में इसके बारे में मैंने पूरी जानकारी लिखी है, आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, इस पोस्ट में मैंने यूट्यूब से पैसा कमाने के पांच प्रमुख तरीके हैं इनके बारे में बताया है।

उम्मीद करता हूं पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं हम उसका उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.