मोबाइल की होम स्क्रीन पर Weather Widget कैसे Add करें? दोस्तों अगर आप भी मोबाइ की होम स्क्रीन पर वेदर का विजेट ऐड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको बिल्कुल आसान तरीका बताने वाला हूं जिससे आप अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर मौसम वाला विजेट आसानी से ऐड कर पाओगे।
मोबाइल की होम स्क्रीन पर वेदर विजेट लगाने का फायदा यह है कि आपको मौसम से संबंधित सारी जानकारी आपके फोन की होम स्क्रीन पर ही मिल जाती है, जिससे कि आपको दूसरे एप्लीकेशन में या फिर ऑनलाइन जाकर वेदर की रिपोर्ट देखने के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
मोबाइल की होम स्क्रीन पर Weather Widget कैसे Add करें?
तो चलिए मैं आपको स्टेप स्टेप बाय स्टेप बताता हूं कि अपने फोन की होम स्क्रीन पर वेदर विजेट कैसे ऐड करना है, इस स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर Weather Widget जोड़ सकते है।
मोबाइल में वेदर का Widget होम स्क्रीन पर सेट करने के लिए सबसे पहले आपको वेदर एप्लीकेशन डाउनलोड करना है।
उसके बाद फोन की होम स्क्रीन पर खाली स्थान में अपनी फिंगर से कुछ सेकंड तक हल्का Press करके रखें, उसके बाद फोन के नीचे के हिस्से में आपको Widgets का ऑप्शन देखने को मिलेगा इस Widgets पर क्लिक करें,
उसके बाद यहां सारे विजेट्स देखने को मिलेंगे उसमें से वेदर Weather Widget के ऊपर Click करें। इस वेदर विजेट के ऑप्शन पर टैप करने के बाद यह विजेट अपने आप आपकी होम स्क्रीन पर ड्रॉप हो जाएगा।
अब आप उसको कस्टम तरीके से साइज को होमस्क्रीन के अनुसार Adjust कर सकते हैं उसके बाद Done करें।
अब अपने आपके Mobile की होम स्क्रीन पर Weather Widget Add हो चुका है, लेकिन आपको अपने Home Town का वेदर सेट करना होगा।
इसके लिए आपको इस Home Screen अभी Set किए हुए Widget के ऊपर क्लिक करें और आपको जिस लोकेशन पर मौसम की जानकारी चाहिए उस लोकेशन को ऐड करना है, अब आपके होम स्क्रीन पर वेदर की सभी जानकारी देखी जा सकती है।
इस तरीके से आप मोबाइल में Weather Widget आसानी से add कर सकते है और अपने फ़ोन की होम स्क्रीन पर लाइव वेअथेर की रिपोर्ट देख सकते हैं।
Read Also:
दोस्तों इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी