Video का background कैसे हटाएं? अगर आप भी अपने वीडियो का बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं तो यहां पर मैं इस पोस्ट में आपको Video background Remove का शानदार तरीका बताऊंगा जिससे आप भी आसानी से अपने मोबाइल से किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव कर सकते हैं, क्योंकि बैकग्राउंड से ही आपकी वीडियो की अच्छी क्वालिटी बनती है, जब आपकी वीडियो का बैकग्राउंड अच्छा होगा तो वीडियो का Looks भी बहुत ही अच्छा दिखेगा।
अगर आप एक video content Creator है तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही helpful होने वाली है, इसलिए इस post को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही helpfull रहने वाला है, विडियो का बैकग्राउंड रिमूव कैसे करें इस important पोस्ट में हम जानेंगे कि किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड कैसे हटाए? How to Remove video background By mobile in Hindi?
विडियो का background remove करना क्यू जरूरी होता है?
जब आप एक अच्छी क्वालिटी की वीडियो बनाने के बारे में सोचते हैं तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण उस video का background ही होता है। क्योंकि जब उस वीडियो का बैकग्राउंड सही नहीं होता है तो लोगों की नजर सबसे पहले आपके उस वीडियो के बैकग्राउंड पर जाती है उसके बाद आपकी वीडियो की contents पर जाती है।
जब आपकी video का background एकदम साफ सुथरा और plain होगा तो लोग आपको आराम से देखेंगे और सुनेंगे जिससे आपके वीडियो की bounce rate अच्छी रहेगी।
जब हम वीडियो shoot करते हैं और वीडियो का बैकग्राउंड खराब हो जाता है तो हम उसका background को आसानी से remove नहीं कर पाते हैं,
या फिर video’s background remove कैसे करें इसके बारे में Knowledge नहीं होता है तो फिर एक अच्छे वीडियो की क्वालिटी सिर्फ उसके बैकग्राउंड की वजह से ही खराब लगने लगती है, और पूरा वीडियो का लुक बदल जाता है जिसके कारण उस video पर अच्छी CTR नहीं मिल पाती है।
Mobile से Video का background कैसे हटाएं?
तो चलिए अब आपने यह जान लिया कि वीडियो का बैकग्राउंड क्यों important है और वीडियो की Quality को अच्छा बनाने के लिए एक बैकग्राउंड का बहुत बड़ा रोल होता है। अगर वीडियो का background इतना important है तो फिर खराब वीडियो का बैकग्राउंड को हटाकर एक अच्छा बैकग्राउंड बनाना भी बहुत जरूरी हो जाता है, तो चलिए आज हम जानते हैं इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप की वीडियो का बैकग्राउंड कैसे हटाते हैं मोबाइल में Video Editor app के करिए।
Mobile से Video का background remove करने का पहला तरीका है Kitnemster video editor app
अगर आप एक video content Creator है तो आपने काइनमास्टर एप्स के बारे में जरूर सुना होगा, Kitnemster Application वीडियो बनाने के लिए एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जिसमें बहुत ही अच्छे – अच्छे टूल्स दिए गए हैं जिसके ज़रिए आप एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी का वीडियो बना सकते हैं।
इसके साथ ही Kitnemster Video Editor Application में यह भी ऑप्शन आपको मिलता है जिससे आप अपने वीडियो का बैकग्राउंड आसानी से बदल सकते हैं।
लिए स्टेप बाय स्टेप शुरू करते हैं वीडियो का बैकग्राउंड हटाने को परक्रियां को:
Step 1, सबसे आपको kinemaster को Google Play Store से download करना है
Step 2, डाउनलोड करने के बाद इस application को अपने मोबाइल में open करना है
Step 3, उसके बाद Create New पर क्लिक करें
Step 4, project name के option में अपने video project का नाम रख सकते है, उसके बाद Aspect Ratio चुने,
Aspect Ratio का मतलब है कि आप किस Size का विडियो बाना चाहते है, Youtube shorts video, Instagram Reels, वो Aspect Ratio select करें ओर निचे create का बटन है इस पर क्लिक करें
उसके बाद अगले ऑप्शन में video Editing Section में पहुंच जाओगे,
Step 5, अब यहां पर सबसे पहले आपको अपने video के लिए Background चुनना है,
kinemaster में वीडियो बैकग्राउंड के लिए आप image/video Assets के option पर जाकर पहले से मौजूद Background को फ्री में डाउनलोड करके लगा सकते हैं, आप चाहो तो अपने मोबाइल में से अपने खुद के custom Background भी लगा सकते हैं
बैकग्राउंड को वीडियो की लेंथ के बराबर करके सेट कर ले
Step 6, उस वीडियो को add करें जिसका आप बैकग्राउंड Remove करना चाहते हैं
वीडियो को ऐड करने के बाद उस video के ऊपर फिंगर से tap करके सेलेक्ट करें,
उसके बाद यहां पर बहुत सारे Tools देखेंगे उसमें से Magic Remover Tools के ऊपर क्लिक करें
जैसे ही आप Magic Remover टूल्स के ऊपर क्लिक करेंगे तो यह ऑटोमेटिक वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव करना शुरू कर देगा, और कुछ सेकेंड के बाद आपकी वीडियो का बैकग्राउंड ऑटोमेटिक रिमूव हो जाएगा।
लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपके वीडियो का Background multicolore है तो यह 100% बैकग्राउंड को रिमूव नहीं करता है कुछ कलर पीछे छूट जाते हैं, तो आपके वीडियो का अगर बैकग्राउंड बिल्कुल प्लेन है और सिर्फ एक कलर का है तो 100% रिमूव करता है।
अगर आपका वीडियो का बैकग्राउंड एकदम प्लान है तो आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं इस तरह बिल्कुल बैकग्राउंड रिमूव हो जाएगा।
Step 7, इस वीडियो को अपने मोबाइल में save करने के लिए Export Option पर click करें और video की Resolution and Frame Rate चुने उसके बाद Save as Video पर क्लिक करें
अब ये वीडियो सीधे आपके मोबाइल की गैलरी में सेव होगा।
दोस्तो इस तरह से आप अपने video का background आसानी से हटा सकते है और video को कही पर भी upload कर सकते है।
- top 6 photo editor android apps
- PixelLab App में Font Size कैसे बढ़ाए?
- top 5 copyright free images site [ Free images download ]
- top 5 copyright free images site [ Free images download ]
निष्कर्ष for; Video का background कैसे हटाएं?
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि अपने किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड कैसे हटाए मोबाइल से और काइन मास्टर एप्लीकेशन की मदद से हम किसी भी वीडियो का बैकग्राउंड कैसे हटा सकते हैं इसके बारे में हमने इस पोस्ट में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप भी उम्मीद है या जानकारी आपको अच्छी लगेगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारियों के लिए आप हमारे इंडियन ब्लॉग हेल्प के साथ जुड़े रहिए
धन्यवाद;
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी