One plus मोबाइल में Network Reset कैसे करे?

One plus मोबाइल में Network Reset कैसे करे? अगर आपके भी मोबाइल में इंटरनेट धीमा चल रहा है या नेटवर्क सही से काम नहीं कर रहा है तो इस तरीके से आप अपने फोन में नेटवर्क को रिसेट कर सकते हैं और नेटवर्क को वापस रिकवर कर सकते हैं। 

कई बार दोस्तों ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल में चलते-चलते अचानक नेटवर्क गायब हो जाता है या फिर हम कोई भी चीज को सर्च करते हैं या कॉल करने के दौरान मोबाइल में नेटवर्क चला जाता है, इस समस्या को दूर करने के लिए आप अपने मोबाइल में से नेटवर्क की सेटिंग में जाकर मोबाइल का नेटवर्क रिसेट कर सकते हैं और नेटवर्क बार-बार गायब होने की समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Network Reset क्या है?

नेटवर्क रिसेट एक तरह का एक ऐसा मोबाइल के अंदर ऑप्शन है जिसके जरिए अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट सही से काम नहीं कर रहा है या किसी वजह से मोबाइल में नेटवर्क बार-बार चला जाता है तो आप अपने मोबाइल के Network को Reset कर सकते हैं और इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। 

अगर आपने अपने phone में Network की Settings में कोई बदलाव किया और इसकी वजह है मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा तो अप Network Reset करके मोबाइल की सेटिंग के As Default settings में चेंज करने के लिए फोन का नेटवर्क रिसेट कर सकते हैं।

अगर अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड धीमी हो चुकी है, या नेटवर्क सिग्नल में त्रुटि आ रही है तो भी आप नेटवर्क रिसेट करके अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड प्रोब्लम, टावर सिग्नल त्रुटि, wifi connection error, को फिक्स्ड कर सकते हैं।

One plus मोबाइल में Network Reset कैसे करे?

Network Using के दौरान saved Password, VPN Data, और paired devices को भी Reset कर दिया जाता है।

One plus मोबाइल में Network Reset कैसे करे?

तो चलिए दोस्तों आज हम इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि वनप्लस मोबाइल के अंदर नेटवर्क को रिसेट कैसे करते हैं।

Step 1 – वनप्लस मोबाइल में नेटवर्क को रिसेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की Settings में जाना है।

Step 2 – मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद additional settings के ऑप्शन में जाना है।

additional settings me jana hai

Step 3 – additional settings में जाने के बाद सबसे निचे Back up and Rest के option पर क्लिक करें।

Back up and Rest के option पर क्लिक करें

Step 4 – आप आप Back up and Rest settings पर क्लिक करेंगे तो अगले विकल्प में (RESET PHONE) का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

RESET PHONE) का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

Step 5 – रीसेट फोन के ऑप्शन में आपको तीन अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे इसमें से सबसे ऊपर नेटवर्क रिसेट सेटिंग (Reset Network Settings) के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Reset Network Settings) के ऑप्शन पर क्लिक करना है

Step 6 – Phone को Unlock करें, Identity Verify करने के लिए अपने फोन को अनलॉक करें, अनलॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक या पासवर्ड जो भी आप Use करते हैं उसके जरिए फोन को अनलॉक करें।

अब Reset Network Settings पर क्लिक करें,

जैसे ही आप  रिसेट नेटवर्क सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल में Automatic Network Reset हो जाएगा।

अब Reset Network Settings पर क्लिक करें,

तरह से अपने मोबाइल में नेटवर्क को रिसेट कर सकते हैं।

नेटवर्क रिसेट करने के बाद ध्यान देने वाली बात यह है कि आपका वाई-फाई का पासवर्ड भी चेंज हो जाएगा और जो आपके Paired Device भी रिसेट हो जाएंगे साथ में आपके मोबाइल नेटवर्क की सेटिंग भी बाय डिफ़ॉल्ट सेट हो जाएगी इसको आप मैनुअल तरीके से सही कर सकते हैं। 

फोन रिसेट और नेटवर्क रिसेट में क्या फर्क है?

फोन को रिसेट करने के दौरान आपके फोन का सभी डाटा एक साथ डिलीट हो जाता है जबकि नेटवर्क रिसेट करने से सिर्फ आपके नेटवर्क का डाटा रिसेट होता है।

क्या नेटवर्क रिसेट करने से डाटा lost होता है?

जी नहीं मोबाइल नेटवर्क को रिसेट करने से कोई भी डाटा का lost नहीं होता है।

निष्कर्ष 

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में बताया की mobile Network Reset क्या है? और One plus मोबाइल में Network Reset कैसे करे? इस पोस्ट में बिल्कुल आसान तरीका बताया है इसके लिए आप अपने वनप्लस मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं,

 यह पोस्ट दोस्तों आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट करके बता सकते हैं, और अगर पोस्ट आपको अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ share भी जरूर करें।

 इसी प्रकार की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Related Articles:

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment