India vs Australia live score, final worldcup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

India vs Australia live score, final worldcup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। वर्ल्ड कप 2023 का यह फाइनल मुकाबला है जो की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जा रहा है और आज ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins ने पहले Toss टॉस जीतने के बाद बॉलिंग करने का फैसला किया है और इंडिया पहले बैटिंग करेगा।

India vs Australia live score, final worldcup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
live aus vs ind

live score of cricket india vs australia: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच का मुकाबला का लाइव स्कोर देख सकते हैं जैसे मैच आगे बढ़ेगा आप यहां पर लाइव क्रिकेट मैच का स्कोर देख सकते हैं।

India vs Australia Live Score, World Cup 2023 Final: Pat Cummins wins toss, asks India to bat first, and Now live.

ind vs aus वर्डकप २०२३ के इस फाइनल मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 आज की टीम इस प्रकार है,

Indian playing XI team.

Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul(w), Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav.

Australia playing XI teams

Travis Head, David Warner, Mitchell Marsh, Steven Smith, Marnus Labuschagne, Glenn Maxwell, Josh Inglis(w), Mitchell Starc, Pat Cummins(c), Josh Hazlewood Adam Zampa.

Table of Contents

India vs Australia live score, final worldcup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।

इंडिया की ओर से रोहित शर्मा और शुभम गिल दोनों ओपनिंग बैटिंग के लिए आए हैं और ऑस्ट्रेलिया की ओर से M. Starc ने बोलिंग की ओपनिंग की है।

ind vs au final worldcup 2023: शुभम गिल चार रन बना कर आउट हो चुके हैं

शुभम गिल चार रन बनाकर आउट हो चुके हैं और Adam Zampa. द्वारा कैच आउट हो चुके इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को पहला विकेट मिला और Mitchell Starc को final worldcup 2023 का पहला विकेट मिल चुका है।

india vs australia final worldcup 2023, highlights

इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बना है, इसमें एक विकेट खोया है शुभम गिल के रूप में शुभम गिल मात्र चार रन बनाकर पेवेलियन लौट चुके हैं, और विराट कोहली 23 रन बना कर खेल रहे हैं, रोहित शर्मा ने 41 रन बनाए हैं जिसमें 4 चौक और तीन छक्का लगाया है।

ind vs au live update; रोहित शर्मा 47 रन बनाकरआउट हो चुके हैं

रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हो चुके हैं और इस तरह से इंडिया ने दूसरा विकेट भी खो दिए है,वर्ल्ड कप 2023 का लास्ट एंड फाइनल मैच इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है और अब तक 10 ओवर का मैच लगभग खत्म हो चुका है इस बीच इंडिया में तीन महत्वपूर्ण विकेट गवा दिए हैं, इंडिया का स्कोर 83 है तीन विकेट गंवाकर।

  • s gill out 4 रन
  • रोहित शर्मा out 47 रन
  • s layer out 4 रन

3: 10 PM, ind vs aus लाइव अपडेट

इंडियन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 93 रन बना लये है तीन विकेट के नुकसान पर, यह खिलाड़ी अभी खेलने बाकी है, Suryakumar Yadav, Ravindra Jadeja, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav.

विराट कोहली और KL Rahul बैटिंग कर रहे हैं विराट कोहली। कोहली ने 32 रन बना लिए और केएल राहुल 8 चार रन बना कर खेल रहे हैं।

इंडिया के 100 रन पुरे हुए – CWC23FINAL

15.4 ओवर की बोलिंग खत्म होने तक इंडिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं और विराट कोहली और केएल राहुल अभी दोनों खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग

मिक्सर स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, और Pat Cummins ने ऑस्ट्रेलिया की ओर सेएक-एक विकेट लिए।

today ind vs aus live score: IND 114/3 at 19 overs;

19 ओवर की समाप्ति पर इंडिया ने 114 रन बना लिए है और तीन विकेट गिर चुके है, विराट कोहली और लोकेश राहुल अभी क्रीज पर डटे हुए हैं,

live update, Kohali out. ind 149/4

विराट कोहली को Australia के कप्तान Pat Cummins द्वारा आउट कर दिया गया, विराट कोहली 54 रन बना कर वापस लौट चुके हैं, विराट कोहली और केएल राहुल ने 50 रोनो की पार्टनरशिप की।

virat kahli image 2023 wprld cup out
image. from twitter
  • Shubman Gill gone, 4 runs
  • Rohit Sharma gone, 47 runs
  • Shreyas Iyer gone, 4 runs
  • virat Kohali gone 54 runs

4: 30 PM , Update: इंडिया का स्कोर 178/4 KL Rahul ने पूरा किया अपना अर्धशतक

KL Rahul ने अच्छी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है 86 बोलो खेलने के बाद उन्होंने मात्र एक चौका लगाया और अपना अर्थ शतक पूरा कर लिया है,

live update 4:45 pm, Ravindra Jadeja out, india 180/5. 37 over end

World Cup 2023 का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा है और गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है मैच खेला जा रहा है इसमें भारत ने 37 over में 5 विकेट गवाह कर 180 रन बना लिए हैं।

live score today aus vs ind final worldcup 2023: 5: 00 PM

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव स्कोर, IND vs AUS विश्व कप फाइनल 2023: पहले 10 में 80 रन के बाद अंतिम 30 ओवरों में सिर्फ 117 रन आया है । भारत को 300 के करीब पहुंचाने के लिए राहुल और सूर्या कुमार यादव को अब लम्बी पारी खेलनी होगी , राहुल 102 गेंद में 64 रन पर हैं, और Surya Kumar Yadav 12 गेंद में से 8 रन पर ख़ेल रहे है।

5:55 PM India final score: 240/all out 50,over

इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड कप 2030 का फाइनल यह मैच, इंडिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 और में 240 रन बना लिए है, 50 ओवर में 240 रन बना कर इंडिया की टीम ऑल आउट हो चुकी है और इसमें रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 54 रन, kl Rahul ने 66. और सूर्यकुमार यादव ने 18 रनों का शानदार योगदान देकर इंडिया को 50ओवर में 240 स्कोर तक पहुंचा दिया है।

शुभम गिल, शेयर्स ईयर, रविंद्र जडेजा, आज कुछ खास नहीं कर पाए, Shreyas lyer और Shubham Gill दोनों चार-चार रन बनाकर आउट हो गए वही रविंद्र जडेजा ने मात्र 9 रनों का योगदान दिया और वह आउट हो गए।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए, captain pat Cummins ने 2 विकेट लिए, मैक्सवेल और Adam Zampa ने एक-एक विकेट लिए।

इंडिया का फाइनल स्कोर 240 है और ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 241 रनों की जरूरत है।

india final batting score card

PlayersRunsBolls4s6s
Rohit Sharma473143
Shubman Gill4700
virat Kohali 546340
Shreyas Iyer 4310
KL Rahul6610710
Ravindra Jadeja92200
Surya Kumar Yadav 182810
Mohammed Shami61010
Jasprit Bumrah1300
Kuldeep Yadav101800
Mohammed Siraj9800

ऑस्ट्रेलियाई Bowling

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए, captain pat Cummins ने 2 विकेट लिए, मैक्सवेल और Adam Zampa ने एक-एक विकेट लिए।

bowlerswicket overruns
Mitchell Starc31055
Josh Hazlewood 21060
Glenn Maxwell1635
Pat Cummins(c)21035
Adam Zampa11044
Mitchell Marsh,025
Travis Head024

7:25PM, australia live batting score; australia 70/3, 14 over

ऑस्ट्रेलिया ने सेकंड पारी शुरू करते हुए तीन विकेट गाकर 75 रन बना लिए है 14 ओवर में, इस बीच डेविड वार्नर मात्र 7 रन बनाकर मोहम्मद शमी की बॉल पर विराट कोहली द्वारा आउट करवा कर वापस पर दिए गए। steve Smith 4 रन और Mitchell marsh मात्र 15 रन बनाकर out हो चुके है।

8:15PM, इंडिया ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट, Jasprit Bumrah ने 6 ओवर में 34 रन देखकर चटकाए 2 विकेट

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहा 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच इसमें जसप्रीत बुमराह ने शानदार बोलिंग करते हुए 6 ओवर में 34 रन देखकर दो विकेट ऑस्ट्रेलिया के गिरा दिए वहीं मोहम्मद ने सात ओवर में 47 रन देखकर एक विकेट लिया है।

8:35PM, ऑस्ट्रेलिया का कितना स्कोर हुआ है, australia 172/3

32 ओवर में तीन विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस वक्त 8:30 बजे 172 रन का चुका है।

ऑस्ट्रेलिया ने Travis head और Marmus Labuschagne ने मिलकर बहुत ही शानदार पार्टनरशिप बाई है दोनों ने 130 रनों की पार्टनरशिप बना दी है अब ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 18 ओवर में 69 रन की जरूरत है।

8:45PM, Ind vs aus live score, Travis head ने किया अपना शतक पूरा

Travis head अपना शतक पूरा कर दिया है वही Labuschagne ने 40 रन बनाकर दोनों क्रेज पर मौजूद है। इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 192 पहुंच गया है तीन विकेट गंवाकर।

ind vs aus final worldcup 2023: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को छह विकेट से हराकर वर्ल्ड जीता

फाइनली दोस्तों इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्डकप काफाइनल क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया उसके बाद इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जितने के लिए 241 रनों का Target दिया था, जवाब में लक्ष को हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट गंवाकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। और इसमें Travis head और Marmus Labuschagne की 192 रनों की शानदार पार्टनरशिप की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट सेष रहते ही यह 2023 का वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।

australia champion
image from google

ind vs aus final wordcup highlights: ट्रेविस हेड की बदौलत ऑस्ट्रेलिया बना चैंपियन

ऑस्ट्रेलिया ने विकेट से फाइनल मैच जीता और बना चैंपियन।

इसी के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है।

Travis head ने इस फाइनल मैच में 120 गेंदों में 137 रन बांए जिसमे उन्हों ने 15 चौके और 5 छक्के लगाए।

ट्राविस हेड को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस फाइनल में।

इस वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली विराट कोहली को Player of the Tournament घोषित किया गया।

2023 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले Mohammad Shami जीना ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए।

भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में लगातार10 मैच जीते हैं जबकि 11वां फाइनल वर्ल्ड कप मैच हार चुके हैं.

KL Rahul ने 107 गेंद में 66 रन बनाए।

विराट कोहली ने 63 गेंदों में 54 रन बनाए

Rohit Sharma ने 31 गेंदों में 47 रन बनाए

video,Australia team celebrating victory worldcup 2023

ind vs aus final 2023 live Final score in hindi

INDIA 240/10 (50 OVER)

AUSTRALIA 241/10 (43 OVER)

india blowing

bowlersover wicketruns
Jasprit Bumrah9243
Mohammed Shami7147
Ravindra Jadeja 10143
Kuldeep Yadav10056
Mohammed Siraj7145

Australia Batting Score card

Player RunsBalls4s6s
David Warner 7310
Travis Head137120154
Mitchell Marsh,151511
Steven Smith4910
Marnus Labuschagne5811040
Glenn Maxwell2100

भारतीय प्लेइंग इलेवन टीम.

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI टीम

ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (सी), जोश हेज़लवुड एडम ज़म्पा।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.