jio recharge ki validity kaise dekhe?

jio recharge ki validity kaise dekhe? चलिए आज इस पोस्ट में जानते हैं कि जिओ रिचार्ज की वैलिडिटी कैसे पता करें, अगर आप यह जानना चाहते हैं कि अपने जियो का रिचार्ज कब करवाया था और रिचार्ज कब पूरा होने वाला है तो मैं आपको इस पोस्ट में इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दूंगा जिससे आप आसानी से यह पता कर पाएंगे कि आपका जिओ रिचार्ज की वैलिडिटी कितने दिन की बची है और कब खत्म होने वाली है।

सोचो जरा अगर आप कहीं ऐसी जगह पर जा रहे हैं और या फिर ऐसे स्थान पर जाने के बाद पता चला कि Recharge और validity khatm हो गई और वहां तो कोई रिचार्ज करने की सुविधा भी नहीं है तो सोचो कितनी प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन अगर वही आपको पहले से ही यह पता हो कि हमारा रिचार्ज कब समाप्त हो रहा है तो आप इसको लेकर सावधन रहेंगे पहले से ही।

jio recharge ki validity kaise dekhe?
jio recharge ki validity kaise dekhe?

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हम रिचार्ज करा कर भूल जाते हैं कि हमने किस तारीख को रिचार्ज करवाया था और हमारे jio sim में रिचार्ज की अंतिम तिथि कब है और कब हमारा रिचार्ज खत्म होने वाला है।

यानी कि हमारे रिचार्ज की वैलिडिटी कितनी बची है तो अगर हम यह भूल जाते हैं और अचानक हमारे सिम का रिचार्ज खत्म हो जाता है उसकी वैलिडिटी खत्म हो जाती है तो हमें अचानक कहीं पर कॉल करनी पड़ती है हम कॉल नहीं कर पाए तो हमारे काम में अचानक बाधा उत्पन्न हो सकती है जिससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, तो अगर हमें यह पहले से पता हो कि हमारा रिचार्ज की वैलिडिटी कितनी है और कब समाप्त हो रही है तो हम आगे का रिचार्ज करवाने के लिए रेडी रहेंगे और हमें पता भी रहेंगे कि हमें कब करवाना है।

तो आज मैं आपको इस पोस्ट में यही बताऊंगा कि आपका जिओ की वैलिडिटी कितनी बची है ताकि आपको हमेशा इसके बारे में ध्यान रहे और आप आसानी से पता कर पाए जब आपको जरूरत पड़ेगी रिचार्ज वैलिडिटी कितनी बची है तब तुरंत देख सकते हैं।

रीचार्ज की वैधता क्या है?

आपने देखा होगा की जब आप रीचार्ज करवाते हैं तो आपको एक महिने या एक महिने के ऊपर का रीचार्ज प्लान चुनना पड़ता है, यानि कि 14 या 28 दिन, या फिर एक महिने या इससे अधिक के रीचार्ज पैकेज करने पर ही आपको साथ में वैलिडिटी मिलती है, जिसको Unlimited Recharge vala Package बोलते हैं,

जब तक आप Unlimited वाला Recharge नहीं करवाते तो आपकी से SIM से call करने या नेट चलाने की वैलिडिटी नही मिलती है। एक बार रिचार्ज प्लेन खत्म हो जाने पर कम कम तीन महीने तक SMS or incoming call चालू रह सकती है लेकिन आप net नहीं चला सकेंगे और कॉल भी नहीं कर पायेगा। यानी कि आपके sim की आउटगोइंग कॉल और नेट चलाने के लिए वैलिडिटी की जरूरत पड़ती जो Unlimited Recharge के साथ आती है। जैसे ही अनलिमिटेड रिचार्ज खत्म हो जाता है तो validity भी Expired हो जाती है।

एक उदाहरण से समझ सकते हैं, मानलो की आपने 28 दोनों का Unlimited वाला रिचार्ज करवाया है तो आपके रिचार्ज के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, यानी की 28 दिन तक इंटरनेट चला सकता है और कॉल भी कर सकते हैं 28 दिन के बाद आपकी रिचार्ज की तिथि समाप्त हो जाती है तो साथ-साथ वैलिडिटी भी खत्म हो जाती है।

jio recharge ki validity kaise dekhe?

दोस्तों आप भी यह पता करना चाहते हैं की जिओ सिम का वैलिडिटी कैसे देखें या फिर jio sim me validity kaise check Karen? तो इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूं स्टेप बाय स्टेप इसको आप फॉलो करें जिससे आप भी अपने जियो सिम की वैलिडिटी आसानी से पता कर पाएंगे।

Myjio app से jio ka validity पता करें?

इस पहले वाले तरीके में मैं आपको बताऊंगा कि माइजियो ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद इस माय जिओ एप्लीकेशन के जरिए आप जियो का वैलिडिटी चेक कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और गूगल प्ले स्टोर में से माइजियो एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है

माइजियो एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को खोले उसके बाद आपको अपने जिओ नंबर से इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना होगा

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस एप्लीकेशन को open करें उसके बाद View Plan के option पर टेप करें

उसके बाद यहां पर Active Plan दिखेगा इस Active Plan में आप jio validity का Expire deta देख सकते है।

Myjio app से jio ka validity पता करें?

इस एक्सपायरी डेट से यह पता चल जाता है कि आपकी जिओ की सिम की वैलिडिटी कितने दिनों की है। उदाहरण के लिए यहां पर आप पैसे देख सकते हैं Expires on 28 दिसंबर 2023 यानी की 28 दिसंबर 2023 तक आपके जिओ सिम की वैलिडिटी है उसके अगले दिन समाप्त हो जाएगी।

massage से जिओ रिचार्ज की वैलिडिटी कैसे चैक करे – how to check jio validity by sms

आप एसएमएस द्वारा भी जिओ का रिचार्ज वैलिडिटी पता कर सकते हैं, एसएमएस के माध्यम से वैलिडिटी चेक करने के लिए आपको अपने फोन में एसएमएस ऐप्स में जाए उसके बाद BAL लिखकर 199 पर मैसेज करें, अब कुछ देर में आपके फोन में एक मैसेज आएगा जिसमें आपके जिओ की सारी वैलिडिटी रिचार्ज प्लान और एक्सपायरी की डेट आपको दिखाई देगी उसमें आप देख सकते हैं कि कब आपका जिओ का वैलिडिटी समाप्त हो रहा है।

massage से जिओ रिचार्ज की वैलिडिटी कैसे चैक करे - how to check jio validity by sms
jio validity check no by sms

1299 पर miss call करके Jio validity check करे?

ये सबसे आसान है Jio validity check करने का number इस 1299 पर आपको एक मिस कॉल करना है उसके बाद आपके फोन में एक एसएमएस आयेगा उसमे आपके जिओ की वैलिडिटी देख सकते है।

199 पर कॉल करें और मैडम आपको बताएगी की आपके जिओ की वैलिडिटी कितनी है

199 यह जिओ का बैलेंस और वैलिडिटी रिचार्ज की एक्सपायरी डेट और आपके इंटरनेट का डाटा कितना बचा है यह सब आसानी से पता करने का नम्बर है।

इस 199 नंबर पर कॉल करना है उसके बाद अगर आपको अपनी स्थाई भाषा सेलेक्ट करनी है तो आप इसमें बताए गए नंबर को दबाकर आप अपने हिसाब से भाषा को सेलेक्ट कर सकते हैं, उसके बाद मैडम को बोलने का इंतजार करें और आप सुने यह मैडम आपको अपने आप बताएगी कि आपका जिओ की वैलिडिटी कितनी बची है और इसकी वैधता की अंतिम तारीख कितनी है, यह बिल्कुल आसान तरीका है और बिल्कुल फ्री में आप पता कर सकते हैं कि आपको वैलिडिटी कितनी बची है जिओ की सिम की।

अगर आपको मैसेज भेजना नहीं आता हो या फिर आपके फोन में माइजियो एप्लीकेशन डाउनलोड आप नहीं करना चाहते हैं तो बस आप अपने फोन से 199 पर कॉल करें और आप अपनी सभी जिओ की वैलिडिटी रिचार्ज की अंतिम तारीख का आसानी से पता करें ये आपके लिए सबसे सही और आसान तरीका हो सकता है।

जिओ के व्हाट्सएप से रिचार्ज की वैलिडिटी पता करे?

आपको अपने जिओ के व्हाट्सएप नंबर पर Current Plan Details लिखकर मैसेज करना है अब जिओ की ओर से आपको आपके जिओ की सिम पर सभी डिटेल व्हाट्सएप मैसेज पर भेज दी जाएगी आप उसमें देख सकते हैं वैलिडिटी और अन्य सभी डिटेल्स।

जिओ के व्हाट्सएप नम्बर से रिचार्ज की वैलिडिटी पता करे?
jio validity check by whatsapp

जिओ सिम रिचार्ज की वैलिडिटी का पता करने के लिए यहां पर बताए गए पांच तरीके इन 5 तरीको से पता कर सकते हैं कि जिओ की वैलिडिटी कितनी है।

FAQs,

क्या मैं बिना किसी प्लान के जिओ टॉप अप का उपयोग कर सकता हूं?

जब तक आपके जिओ सिम में अनलिमिटेड प्लान की वैलिडिटी है तब तक आप टॉप अप का उपयोग कर सकते हैं, अगर आपके अनलिमिटेड पैक की समाप्ति हो चुकी है तो आप टॉप अप का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

क्या टॉप अप रिचार्ज की वैलिडिटी होती है?

हा टॉप अप रिचार्ज की वैलिडिटी अलग अलग होती हैं । जिओ में 10 से लेकर 1000 तक का top up हैं और उसकी वैलिडिटी अनलिमिटेड है।

जियो सिम एक्सपायर हो जाता है अगर रिचार्ज नहीं किया जाता है?

3 महीना तक आप जियो में रिचार्ज नहीं करवाते हैं तब भी सिम चालू रहती है हालांकि कॉलिंग आउट कमिंग और इनकमिंग बंद हो जाती है।

नो सर्विस वैलिडिटी का क्या मतलब है?

जब आपका अनलिमिटेड वाला रिचार्ज पैकेज खत्म हो जाता है तब नो सर्विस वैलिडिटी दिखता है क्योंकि सर्विस की वैलिडिटी समाप्त हो जाती है।

इसको भी पढ़े:

निष्कर्ष, jio validity check

दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में सीखा कि रीचार्ज की वैधता क्या है? और jio recharge ki validity kaise dekhe, अगर आप अपने जिओ सिम के रिचार्ज की वैलिडिटी देखना चाहते है तो इस पोस्ट इसके बारे स्टेप बाय स्टेप बताया है कि Myjio app से jio ka validity कैसे पता करें और massage से जिओ रिचार्ज की वैलिडिटी कैसे चैक करे – how to check jio validity by sms इस पोस्ट में जिओ के रिचार्ज की वैलिडिटी देखने का कुल 5 तरीका बताया है।

इस पांच तरीकों में से आप कोई भी तरीका यूज करके अपने जिओ रिचार्ज की वैलिडिटी का पता लगा सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल रहेगी। अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं। धन्यवाद

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.