क्यों यूट्यूब से About me section हटा दिया

क्यों यूट्यूब से About me section हटा दिया? YouTube removed About me section in your channel, क्या यूट्यूब चैनल पर से अबाउट का सैक्शन को हटा दिया है तो आखिर अगर आपको यूट्यूब चैनल पर अपने बारे में जो भी इनफॉरमेशन मिलती थी वह अब कहां पर देखें।

दोस्तों आप सब को पता है की यूट्यूब चैनल पर एक About me का एक सेक्शन होता था जिसमें हम अपने यूट्यूब चैनल के बारे में लिखते थे और सोशल मीडिया का से लिंक वगैरह भी ऐड कर सकते थे, लेकिन अब आप देखेंगे तो यूट्यूब चैनल ने उस About Option को वहां से हटा दिया यानी कि डायरेक्ट आप अब अबाउट क्षेत्र में जाते थे वह section अब देखने को नहीं मिल रहा है तो अब अबाउट में हम लिंक वगैरह कैसे ऐड करें और अबाउट उसकी इन्फॉर्मेशन कैसे देखें किसी भी चैनल की या अपने चैनल की।

क्यों यूट्यूब से About me section हटा दिया
YouTube removed About me section in your channel

यूट्यूब में about section क्या है?

यूट्यूब का अबाउट सेक्शन आपको अपने यूट्यूब चैनल के बारे में इनफार्मेशन लिखने का एक ऑप्शन देता है जहां पर आप अपने बारे में लिख सकते हैं, अपने यूट्यूब चैनल के बारे में जानकारी डाल सकते हैं।
साथ ही आप youtube about section में अपने सोशल मीडिया का लिंक भी ऐड कर सकते थे, वेबसाइट का लिंक ऐड कर सकते थे, अपनी ईमेल एड्रेस भी ऐड कर सकते थे।

यह यूट्यूब आपको ऑप्शन दे रहा था जहां से आप अपने यूट्यूब से संबंधित विवरण अबाउट क्षेत्र में लिख सकते थे ताकि कोई व्यक्ति को आपके यूट्यूब चैनल के बारे में जानना हो तो वह about section में जाकर देख सकता था।
साथ में YouTube about me section में अपके “यूट्यूब चैनल का लिंक” मिलता था जहां से आप कॉपी कर सकते थे। और अपके यूट्यूब चैनल के स्टार्ट होने की डेट भी यहां पर देखने को मिलती है और अब तक टोटल आपके यूट्यूब चैनल पर कितने व्यू आए हैं वह भी आप अबाउट क्षेत्र में देख सकते हैं।

क्यों यूट्यूब से About me section हटा दिया?

reddit.com की news के अनुसार यूट्यूब अबाउट सेक्शन को हटाने की कब से प्लानिंग कर रहा था और अब फाइनली आप यूट्यूब चैनल में जाएंगे और अबाउट सेक्शन को देखेंगे तो आपको डायरेक्ट अबाउट क्षेत्र में जाने का जो विकल्प था वह अभी नहीं मिलेगा क्योंकि इसको अब यूट्यूब में रिमूव कर दिया है।

YouTube में About section कैसे देखे?

यूट्यूब में सिर्फ अबाउट का section ही यूट्यूब द्वारा हटाया गया है लेकिन अभी भी अबाउट को पूरी तरह से रिमूव नहीं किया गया है। अब आप यूट्यूब के अबाउट क्षेत्र में जाने के लिए YouTube channel के Home section पर जाएंगे तो सबसे ऊपर आपको प्रोफाइल के लेफ्ट साइड में ऑप्शन मिलता है जहां पर यूट्यूब के बारे में लिखा “यूट्यूब डिस्क्रिप्शन>” लिखा हुआ है और Link भी दिखाई देगा तो यहां पर आपको एक सबसे ऊपर यूट्यूब में डिस्क्रिप्शन लिखा हुआ मिलता है

YouTube में About section कैसे देखे?
YouTube में About section कैसे देखे?

उसे डिस्क्रिप्शन के राइट साइड > में एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करते हैं तो आप सीधे अपने यूट्यूब चैनल के अबाउट में पहुंच जाएंगे और यूट्यूब के अबाउट क्षेत्र में पहुंचने पर आपको वह सारे यूट्यूब के डिस्क्रिप्शन सोशल मीडिया लिंक और युटुब चैनल का लिंक ईमेल आईडी यह सभी डिटेल्स आपको अबाउट में वैसे ही देखने के लिए मिलेगी जो पहले आप अबाउट क्षेत्र में जाकर डायरेक्ट देखते थे।

बस फर्क कितना है कि अब आपको डायरेक्ट यहां पर एक अलग से YouTube about section मिलता था वह देखने को नहीं मिलेगा लेकिन अभी भी अबाउट देश का डिस्क्रिप्शन पेज पूरी तरह से रिमूव नहीं किया गया है वह वैसे ही है जैसे पहले था।

तो के YouTube about section में जाने के लिए सबसे पहले यूट्यूब चैनल पर जाना है उसके बाद greater than > का चिह्न दिखेगी इसके ऊपर क्लिक करें

उसके बाद आप सीधे अबाउट के section में चले जाएंगे और जहां पर आप वह सारी information यूट्यूब चैनल के अबाउट में डिस्क्रिप्शन, और सोशल मीडिया लिंक, यूट्यूब चैनल लिंक और बहुत कुछ जो की एक युटुब के अबाउट में लिखा हुआ होता है Youtuber द्वारा वह सब आप देख सकते हैं।

youtube discription about section
youtube discription about section

इस तरीके से आप दोस्तों अपने यूट्यूब चैनल पर से about section में जाकर यूट्यूब के चैनलके बारे में डिस्क्रिप्शन चेक कर सकते हैं, उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आप बहुत अच्छी लगी पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें धन्यवाद.

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.