2024 की शायरी

Published: 24/12/2023 | Last updated: 15/February/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

2024 नए साल पर अपने दोस्तों को भेजे ये वाली खूबसूरत शायरियां वो देखते ही खुश हो जाएंगे।  बीते साल की यादों को, दिल से भुलाने का वक़्त आया है, 2024 की शायरी, हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 Attitude.

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

नए साल की शायरी, वाले फोटो download करने के लिए WhatsApp और Telegram पर जाए.

नये सपनों की उड़ान भरने का, नया ज़माना आया है। आप सभी को नए साल  2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

आया है नया साल, लेकर आया है खुशियों कीबाहर,  इस साल आपको वह सब मिले जिसके है आप वास्तव में हकदार, आप जो पना चाहते हैं जो  प्रकृति और मानव कल्याण के लिए सही है वो  सब आपकी मुरादे पूरी हो इसी के साथ नए साल 2024 की आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूँ। 

नए साल की शुभकामनाएं हिंदी में 2024

Happy New Year 2024 download
Happy New Year 2024 photo download

नए साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं! 2024 का साल आपके लिए खुशियों से भरा हो, स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता से युक्त रहे। आपके सभी सपने पूरे हों और यह साल आपके जीवन में नई उम्मीदें और नई खुशियाँ लेकर आए। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

दिल से निकली ये दुआ, नए साल में मिले सबको प्यार और खुशियां पूरी हो तुम्हारी हर तमन्ना। आप सभी को नए साल की मंगल का सामना।

happy new year 2024 shayari

नये साल की शुरुआत के साथ, नई उम्मीदों की बौछार, खुशियों का आगमन हो, यही है हमारी शुभकामना सारी।

मिलन का जश्न, खुशियों का त्यौहार,

नया साल लाये सबके जीवन में खुशियों का इज़हार।

आया है नया साल खुशियां मनाओ यार सभी को मिले खुशियां ही खुशियां आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर। 

नए साल की नई उमंग हो खुशियों से भरा हो आपका संसार  पिछली तकलीफों को भूलकर इस साल की खुशियों में डूब जाओ  हैप्पी न्यू ईयर मेरे यार। 

नया साल आया है, नई खुशियां लाया है, बहुत सारी खुशियां मिले आपको यही विश करता हूं 2024 कीशुभकामनाएं के साथहैप्पी न्यू ईयर विश करता हूं। 

दोस्त के लिए नए वर्ष की शायरी

दोस्त को दोस्ती से पहले 

प्यार को मोहब्बत से पहले

खुशी को गम से पहले और आपको सबसे पहले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

आया है नया साल, लाया है खुशियों की बहार, आपकी खुशियों की कभी शाम ना हो, यही हम दिल की  दुआओं के साथ आपको हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं।

ए दोस्त  तेरे लिए मेरी दिल से यही दुआए  है कि तू हंसता रहे हमेशा, तेरे जीवन में कभी ना आए किसी चीज का कष्ट, इसी के साथ में देता हूं तुझे नए साल की शुभकामनाएं सबसे फर्स्ट। 

हैप्पी न्यू ईयर 2024

आप सभी को 2024 के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

आप सभी को नए साल की ढेर सारी शुभकामनाएं। 

आप और आपके पूरे परिवार को 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। 

हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 friends

खुशियों की बोछार दोस्ती है

2024 के रंगीन गुलाल से खुशियों को रंग लो

प्यार के राग में जिंदगी को गाओ

आशा की किरणों से हर उम्मीद को जगाओ

नई उमंग, नई शुरुआत भगवान करे, आपका हर सपना हकीकत बन जाए

एक खुबसूरत प्यार दोस्ती है, साल तो आते जाते रहते हैं, पर सदा बहार होती दोस्ती है

आपका नया साल ईश्वर के आशीर्वाद से मंगलमय हो

मैं प्रार्थना करता हूं कि आने वाला वर्ष आपके और आपके परिवार के लिए अच्छा और सुंदर हो

दिनों दिन आपकी खुशियाँ हो जाये डबल, जिंदगी से आपकी दूर हो जाए सारी ट्रबल

जो दुखी है उसे हैप्पी न्यू ईयर कैसे कहते हैं?

मैं दुआएं करता हूं कि संसार में कोई दुखी ना रहे सबको खुशियां मिले अपार यही मेरी दिल से है सभी के लिए पुकार आप यूं ही हमेशा हंसते रहे पूरे जीवन भर बस यही उम्मीद के साथ नए साल कीहार्दि मंगलकामनाएं करता हूं। 

हालांकि मैं मानता हूं की जो बीत गया उसको ना तोबुलाया जा सकता है, लेकिन मैं यह भी मानता हूं कि जो जीत गया उसको वापस लाना भी पॉसिबल नहीं है, लेकिन आगे आपका आने वाला जीवन हमेशा खुशी भरा रहे यही में नए साल की शुभकामनाएं करता हूं। 

हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 attitude

नए साल में हैप्पी न्यू ईयर, हर इरादे में हो सच्ची मन्नत पूरी, बिना रुकावट के बढ़ते जाएं कदम, यही है नए अट्टीट्यूड का संकल्प अब हम।

नया साल, नया अंदाज, खुशियों का हो सदा राज। Attitude से जियो हर पल, करो सबको हर दिन का इंतजार।

नए साल में Attitude का नया सफर, बनाओ जीवन को और भी बेहतर। जो भी हो गुजरा, वो हो गया पुराना, अब आगे बढ़ो, बनाओ खुद को महान।

हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 attitude
हैप्पी न्यू ईयर शायरी हिंदी 2024 attitude

नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए शायरी image 

फनी न्यू ईयर शायरी इन हिंदी

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए, पहला दिन है नया साल का, जी भर के आनंद लीजिए।

नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए शायरी image 
नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए शायरी image 

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने,

और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं,

यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,

आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं!

Happy New Year 2024 download

2024 ke liye shayari. new year 2024 shayari. नए साल की शायरी डाउनलोड करें। यह पर new year shayari दी है इस पोटो में इसको आप happy new year 2024 wishes in hindi के लिए फ्री use कर सकते है।

Happy New Year 2024 shayeri download
Happy New Year 2024 shayeri download

2024 के लिए हाई क्वालिटी के इमेज डाउनलोड करने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर जा सकते हैं, वहां पर बहुत अच्छे-अच्छे इमेज आपको मिलेंगे जिनको आप 2024 की शुभकामनाएं देने के लिए उपयोग कर सकते हैं, यह बिल्कुल कॉपीराइट फ्री इमेज होंगे। 

एक बार फिर आप सभी को 2024 के नए साल की एडवांस में बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment