Jio SIM का नंबर कैसे निकाले? जानें 6 बेस्ट तरीके

जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 6 आसान तरीके जानें इस पोस्ट में। अगर आप भी अपनी जिओ की सिम का मोबाइल नंबर कैसे चेक करें? इसके बारे में विस्तार से जानकारी चाहते है तो इस पोस्ट में, मैं आपको बिल्कुल सिम्पल तरीके से बताऊंगा कि Jio sim ka number kaise nikale?, अपने जियो वाली सिम का नंबर कैसे देखें? इसकी पूरी जानकारी के लिए पढ़ें इस पोस्ट को लास्ट तक।

दोस्तों आपने देखा होगा कि कई बार हमें अपने फोन में से सिम का नंबर निकालना नहीं आता है तो हमें किसी दूसरे व्यक्ति से जाकर पूछना पड़ता है, कि यार मुझे इस फोन में से नंबर निकाल कर दे और हो सकता है वह व्यक्ति आप पर हंसेगा की आज के टाइम में भी तुझे नंबर निकालना नहीं आ रहा है, तो शायद आप भी यह जानना जरूर चाहेंगे कि मैं अपने जियो सिम का नंबर खुद निकलना सीख जाऊं ताकि किसी को जाकर पूछना ना पड़े, कि मुझे मेरा नंबर निकाल कर दो।

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास जब हम नया सिम खरीदने हैं तो उस jio sim ka Number जल्दी से याद नहीं रख पाते हैं। इसका कारण यह भी हो सकता है कि अगर मोबाइल का नंबर बोलने और लिखने में सरल नहीं होता है तो वह याद भी नहीं रख पाते हैं ।

इस वजह से हमे कई बार अपने नंबर की जरूरत पड़ती है तो वह Jio ka number kaise nikalenge? हम अपने मोबाइल फोन के जरिए इसकी जानकारी दूंगा ताकि अगर आपको भी कभी अपने जिओ सिम का मोबाइल नंबर निकालने की जरूरत पड़ती है तो आप तुरंत अपने मोबाइल से ही निकाल कर दे सकते हैं।

मैं आपको इस पोस्ट में ऐसा तरीका बता दूंगा जिससे आप खुद ही अपने जिओ की सिम का नंबर तुरंत निकाल कर किसी को दे सकते हैं बस 2 शॉर्ट अंको का कोड आप डायल करेंगे और आप अपने जिओ की सिम का नंबर तुरंत निकाल कर दे देंगे।

जिओ सिम का अपना नंबर कैसे पता करें?

Jio ka number kaise dekhen?
Jio ka number kaise dekhen?

तो चलिए दोस्तों जियो की सिम का नंबर कैसे देखते हैं इसकी पूरी प्रोसेसिंग को आसान भाषा में समझते हैं ताकि आप भी बिल्कुल सिंपल तरीके से जान पाओ जिओ की jio sim ka number kaise nakalte hai? अपने मोबाइल फोन के जरिए यहां पर मैं आपको दो तरीका बताऊंगा इन दोनों ही तरीके बिल्कुल आसान है अपने jio sim ka number देखने के लिए।

1299 पर कॉल करें

दोस्तों 1299 यह जिओ का बैलेंस एंड वैलिडिटी और मोबाइल नंबर सभी एक क्लिक में जानने के लिए नंबर है। इस 1299 नंबर को जिओ की सिम से डायल करें, उसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आ जाएगा इस मैसेज में आपको jio sim mobile number दिखाई देंगे जिसको आप कहीं पर लिखकर save कर सकते हैं।

जब आप 1299 नंबर अपनी जिओ की सिम से डायल करेंगे तो कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगी उसके बाद एक संदेश आपके मोबाइल में प्राप्त होगा उस संदेश में आपका मोबाइल इस तरह से दिखाई देगा। Balance for Jio Number 951***9*12: 1) Rs 239-1m-1.5GB/D Plan:
Data: 1.50 GB out of 1.50 GB/day
SMS: 100 out of 100/day
Plan expiry: 04 Jan 2024, 04:44 PM
2) UL_Data_5GDataPack_23D Plan:
Data: 0 MB out of 0 MB
Plan expiry: 30 Dec 2023, 04:44 PM
3) UL_Data_5GDataPack Plan:
Data: 0 MB out of 0 MB
Plan expiry: 04 Jan 2024, 04:44 PM
4) Top-Up Balance: Rs.0.03
For more details,

जियो का डाटा खत्म हो जाए तो क्या करे?

इस मैसेज में सबसे ऊपर आपका मोबाइल नंबर दिखाई देता है जो मैंने Text को Bold करके हाईलाइट किया हुआ है इस तरीके से।

My Jio App से Number पता करें

माय जिओ एप से आप नंबर आसानी से पता कर सकते हैं इसके लिए आपको माइजियो एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस एप्लीकेशन को खोलेंगे तो Right side में menu का ऑप्शन है इस पर क्लिक करेगें तो सबसे ऊपर आपके जिओ सिम का नंबर ही दिखाई देगा।

Jio ka number kaise dekhen?

WhatsApp से jio ka number पता करें

दोस्तों आप सबके मोबाइल में व्हाट्सएप तो जरूर होता ही है, तो अब आप “व्हाट्सएप के जरिए भी जिओ सिम का नंबर पता कर सकते हैं” व्हाट्सएप के जरिए जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए आपको ये jio WhatsApp Number +91 70007 70007 अपने मोबाइल में add करना है उसके बाद व्हाट्सएप में इस नंबर पर hi लिखकर एक मैसेज करना है उसके बाद ऑटोमेटिक जिओ असिस्टेंट रोबोट की तरफ से आपको इस नंबर से संबंधित डीटेल्स आपके व्हाट्सएप पर भेजेगा इसमें आप अपना नंबर देख सकते हैं और साथ में जिओ की बैलेंस और वैलिडिटी भी व्हाट्सएप के जरिए देख सकते हैं।

199 पर MYPLAN लिखकर SMS करें

दोस्तों जियो सिम का नंबर देखने के लिए सबसे आसान और बिल्कुल सरल तरीका यह वाला है, क्योंकि इसमें आपको अपने मोबाइल से एक एसएमएस भेजना है इस SMS में “MYPLAN” लिखकर जियो वाली सिम से “199” पर एक मैसेज भेजना है और मैसेज भेजते ही आपके नंबर पर एक massage आ जाएगा और उस message में आप अपना जिओ सिम का नंबर देख सकते हैं।

दोस्त के नम्बर पर कॉल करके जिओ का नम्बर पता करें

जी हां दोस्तों एक ओर बिल्कुल आसान तरीका है अपने जियो सिम का नंबर जानने का, इसमें आपको अपने जो भी पास अपना दोस्त है उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन करें अपनी जियो सिम से उसके बाद आपके दोस्त के फोन की screen पर आपका जो भी नंबर होगा वह दिखाई देगा, इस तरह से आप अपने दोस्त के नंबर से भी अपने जियो सिम का बिल्कुल सरल तरीके से पता कर सकते हैं।

IVR methods से जिओ number पता करें

अपने जिओ सिम का नंबर पता करने के लिए आईवीआर वह मैं थोड़े जिससे आप अपने जिओ कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात करते हैं और वो आपको आपका नंबर बताएंगे।

लेकिन हो सकता है आपको कुछ वेरिफिकेशन के लिए पूछ सकते है security reason लिए तो आपसे कुछ प्रूफ अगर मांगता है तो देना पड़ सकता है और उसके बाद आप कस्टमर केयर से पूछ सकते कि मुझे मेरा नंबर याद नहीं है आप बता दे तो वह आपको बता देंगे।
इसके लिए आप इस नंबर 1919 पर कॉल कर सकते हैं या फिर इस 1800 889 9999 पर कॉल कर सकते हैं। फिर अपनी भाषा चुने उसके बाद कस्टमर केयर से बात करने के लिए जो मैडम बोलेगी उस नंबर को दबाना है फिर आपकी कॉल सीधे कस्टमर केयर पर चली जाएगी।

जिओ कस्टमर केयर नंबर की A to Z लिस्ट हिंदी में

तो दोस्तों यहां पर बताए गए इंसान तरीकों से अपने जियो सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

FAQS

जिओ का नंबर निकालने के लिए कौन सा नंबर डायल करें?

आप 1299 लिखकर अपने मोबाइल से डायल करेंगे तो, आपके उसी नंबर पर एक SMS आएगा जिसमें जिओ सिम के नंबर देखने को मिलते है।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे नाम में कितने जिओ नंबर हैं?

आपके नाम पर कितनी सिम कार्ड चल रही है, इसको जानने का सबसे भरोसे प्लेटफार्म sancharsathi.com जो भारत सरकार ने बनाया है।

निष्कर्ष

आज दोस्तों हमने इस पोस्ट में सीखा कि जिओ सिम का नंबर कैसे देखें, “Jio ka number kaise dekhen?” इस पोस्ट में मैंने कल 6 तरीके बताए हैं जिसके जरिए आप जियो सिम का नंबर पता कर सकते हैं।

अगर आपको भी नहीं पता है कि जिओ सिम का नंबर कैसे देखते हैं तो यह पोस्ट बिल्कुल आपके लिए लिखी गई है, इस पोस्ट में सिंपल तरीके दिए गए जिसका आप उपयोग करके तुरंत पता कर पाएंगे जिओ सिम का नंबर।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होगी। अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

दोस्तों पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर भी जरूर करिए धन्यवाद।

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment