QR code Froud क्या है और इससे कैसे बचें? क्यूआर कोड धोखाधड़ी से आपको बहुत भरी नुकसान हो सकता है, चलिए जानते है QR code Scam के बारे में, इस पोस्ट में आज हम QR code से होने वाले Froud के बारे में बात करेंगे ताकि आपके साथ कभी इस तरह की प्रॉब्लम आए तो इससे कैसे बचें और अपने आस पास के लोगों को भी जागृत करें।
दोस्तों आप सबको पता है कि आज के डिजिटल युग में क्यूआर कोड हर जगह पर उपलब्ध होता है जिस पर आप स्कैन कर करके पेमेंट करते हैं। या तक की अब क्यूआर कोड को स्कैन करके किसी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाते हैं, किसी कंपनी का एड्रेस भी QR code में होता है। अब तो आप इंस्टाग्राम पर भी किसी को QR code scan करके फॉलो कर सकते हैं, क्रूआर कोड इस तरह से फेमस हो चुका है, लेकिन इसके साथ साथ अब फ्रॉड भी बहुत होने लगा है।
डिजिटल युग में QR code एक ऐसा फास्ट तरीका है स्कैन और पेमेंट करने का जिससे आपका बहुत ही टाइम बच जाता है और आपका काम भी जल्दी होता है, QR code को यूज करने में आपको सावधानियां बरतनी जरूरी है ताकि आपके साथ भी कोई वित्तीय धोखा ना हो जाए।
QR code Froud क्या है और इससे कैसे बचें?
दोस्तों QR code से होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए आपको इसका इस्तेमाल करने से पहले इसके बारे में पूरी जांच कर लेनी चाहिए और सभी जगह पर आपको QR code को स्कैन नहीं करना चाहिए जहां पर आपको कुछ गलत लगता हो।
क्यूआर कोड के जरिए फ्रॉड करने वाले लोग आपको qr cod भेज सकते हैं और उसमें कुछ स्कीम के बारे में या आप बड़ा अमाउंट जीत चुके हैं, और इसको लेने के लिए इस कोड को स्कैन करो, इस तरह का लालच दे सकते हैं। आपको इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए, लालच में नहीं आना चाहिए और कोड को स्कैन नहीं करना है।
- क्या इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो सकता है?
- Mobile Ki Gallery Se Photo Ko Hide Kaise Kare?
- Instagram Ka Password Kaise Change Karein?
QR code से Fraud कैसे होता है?
क्यूआर कोड से फ्रॉड कई तरीकों से हो सकता है, जैसे कि आप Qr कोड को स्कैन करते हैं और आपको किसी ऐसी वेबसाइट पर भेज दिया जाता है और उस वेबसाइट पर आपसे बैंक की डिटेल मांग सकते हैं, और जब आप बैंक की डिटेल भरते हैं उसके बाद हो सकता है आपके मोबाइल में ओटीपी कोड आए और आपको ओटीपी कोड भी देने के लिए बोल सकते हैं और इस तरीके से आपके बैंक से पैसा कट सकता है।
दूसरा तरीका जब आप किसी क्यूआर कोड को स्कैन करते हैं तो उसके बाद आपको ऐसे लिंक पर भी क्लिक करने के लिए बोला जा सकता है और जब आप ऐसे लिंक पर क्लिक करते हैं तो हो सकता है इससे आपका मोबाइल भी हैक हो जाए, या फिर आपकी मोबाइल से पर्सनल जानकारी चुरा सकते है, आपके मोबाइल में मेलबॉर, वायरस, जैसे घातक सॉफ्टवेयर भी इंस्टॉल कर सकते है।
जैसे कि सार्वजनिक स्थान पर क्यूआर कोड के ऊपर कोई नकली यूआरएल कोड भी लगा सकता है जिससे इसकी आपको कोड स्कैन करते टाइम जांच करनी चाहिए की क्या किसी ने असली कर कोड के ऊपर डुप्लीकेट आपके साथ धोखा करने के लिए क्यूआर कोड तो नहीं लगा दिया इस बात की आपको जरूर जांच करनी चाहिए कोड को स्कैन करने से पहले।
Personal details भरने से पहले वेबसाईट की जांच करें
अगर आप किसी की QR code को Scan करते हैं और उसके बाद आपको किसी वेबसाइट पर Redirect कर दिया जाता है और वहां पर आपसे कोई पर्सनल इनफॉरमेशन मांगी जाती है जैसे कि, आपका नाम, ईमेल आईडी, आपकी बैंक डिटेल, इस तरह की कोई भी जानकारी मांगी जाती है तो आपको पहले उस वेबसाइट की जांच पड़ताल करनी चाहिए उसके बाद ही आप अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरे अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है।
सभी प्रकार के फ़िशिंग हमलों की तरह, क्यूआर कोड घोटाले से बचने का सबसे अच्छा तरीका व्यक्तिगत जानकारी भेजते समय बहुत सावधान रहना है। अपनी व्यक्तिगत जानकारी या क्रेडिट कार्ड/ banking की Details भरने करने से पहले, जिस वेबसाइट पर आप गए उस वेबसाइट की दोबारा अच्छी तरह से जांच करें और किसी भी गलत चीज़ पर नज़र रखें।
दोस्तों डिजिटल युग में जितनी चीज़ें फास्ट और आसान होती है उसके साथ कुछ risk भी होते है जैसे की वित्तीय धोखाधड़ी होना, इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए हमें हमेशा लालच से बचना चाहिए और सावधानी पूरक उपयोग करना चाहिए इन डिजिटल उपकरणों का।
दोस्तों इस पोस्ट को अपने उन सभी दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें. जिससे उनमें भी जागरूकता बढ़ेगी और इस तरह के फ्रॉड से वह भी बच सके, और सावधान रहें। धन्यवाद
- कैसे पता करे की इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है
- Mobile Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye?
- Block Number Par Call Kaise Kare?
- फोन में Images को Private Image के रूप में कैसे सेट करें?
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी