गूगल के इस फीचर से, डॉक्टर द्वारा लिखी पर्ची में क्या लिखा है? उसका आप आसानी से पता कर पाएंगे। गूगल एक नया फीचर ला रहा है जिस डॉक्टर द्वारा जो मेडिकल की दवाइयां के लिए पर्ची में लिखकर दे रहे हैं वह सब कुछ समझ नहीं आ रहा है तो आप इस गूगल के फीचर के जरिए उस पर्ची में डॉक्टर ने क्या लिखा है वह आप आसानी से पता कर सकेंगे। kya hai “doctor parchi google feature” चलिए जानते है।
दोस्तों आप सबको पता है कि डॉक्टर दवाइयां के लिए जब पर्ची में उसे दवाइयां का नाम वगैरह लिखते हैं वह सभी को समझ में नहीं आता है सिर्फ मेडिकल लाइन के व्यक्तियों को ही समझ में आता है सब कुछ समझ सभी आम व्यक्तियों को डॉक्टर द्वारा लिखी पर्ची को समझना बहुत मुश्किल हो जाता है।
तो इसके लिए गूगल एक नया फीचर लेकर आ रहा है जिससे डॉक्टर ने पर्ची में क्या लिखा है उसको आप स्कैन करके पता कर पाएंगे कि उसे पर्ची में क्या लिखा है। Read doctor’s prescription with Google feature.
गूगल के इस फीचर से डॉक्टर की पर्ची को समझ सकेंगे आसन भाषा में
अब आप डॉक्टर ने पर्चे पर क्या लिखा है उसको आसानी से पता कर पाएंगे, क्योंकि गूगल इसका एक नया फ्यूचर लंच करने जा रहा है जिसके जरिए आप आसानी से उस परिचय पर डॉक्टर ने क्या-क्या लिखा है उसको आप अपनी भाषा में पता कर पाएंगे। Now get doctor’s prescription through Google feature.
AL – Active Learning model से डॉक्टर द्वारा पर्ची को कैसे पता करेगा?
गूगल ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है कि “We’ve started working on thecomplex process of identifying what’s written on medical prescriptions by building anassistive model to digitise it,using Al, for medical health care professionals.”
- Google Lens Kya Hai Or Kaise Use Kare
- Google Map Ko Kaise Use Kare Full Details
- Google Gemini Ai क्या है और कैसे Use करे?
यह कैसे काम करेगा?
इस फ्यूचर के जरिए आप जब भी डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर आपको कोई पर्ची लिखकर देता है तो उसे उसे पर्ची का एक फोटो लेकर आपको इस फीचर से स्कैन करवाना होगा उसके बाद आपको उसे पर्ची में डॉक्टर ने क्या लिखा है उसका आपके सामने एक सरल भाषा में रिजल्ट होगा उसे रिजल्ट में आप देख पाएंगे कि उसे पर्ची में क्या-क्या लिखा है।
यह मॉडल पर्ची पर डॉक्टर ने क्या लिखा है उसको स्कैन करके आपको सरल भाषा में बता देगा कि उस पर्ची पर क्या लिखा हुआ है जैसे की:
- डॉक्टर का नाम क्या है।
- मरीज का नाम क्या लिखा है
- दवा का नाम क्या है
- खुराक देने की मात्रा और टाइम टेबल।
- निर्देश क्या है दवा से पहले।
आपने देखा होगा कि जब भी हम हॉस्पिटल में जाते हैं तो हॉस्पिटल से हमें जो डॉक्टर एक पर्चा लिख कर देता है जिसको हम लेकर मेडिकल पर दवाई लेने जाते हैं तो मेडिकल पर बैठा व्यक्ति तो उस पर्चे पर क्या लिखा है वह शायद समझ जाता है और उसी के आधार पर वापस दवाई मरीज को देता है।
लेकिन कोई दूसरा व्यक्ति आसानी से इस पर्चे पर क्या लिखा हुआ होता है उसको नहीं समझ पाता है।
तो गूगल के इस फीचर के जरिए आप उस पर्चे पर क्या लिखा है, उस पर्चे का एक फोटो लेके इस फीचर में से स्कैन करवाएंगे तो उस पर्चे पर सारी लिखी हुई डिटेल्स आपके सामने एक सरल भाषा में आ जाएगी।
जैसे आप इंग्लिश को हिंदी में ट्रांसलेट करके पढ़ते हैं इसी तरह तो आप सरल भाषा में उस पर्ची पर क्या लिखा है उसको आसानी कोई भी व्यक्ति समझ पाएगा।
- Google Discover में 5 Best Features जो आपका काम और भी आसान कर देता है
- गूगल में बोलकर कैसे खोजे : 10 Benefits Of Search By Voice On Google
Doctor parchi google feature android?
Doctor parchi google feature android download: यह फीचर अभी तक गूगल ने लॉन्च नहीं किया है यह अभी डेवलपिंग मोड में है इसलिए जब भी लंच होगा तो हम यहां पर इसके बारे में पूरी डिटेल्स के साथ जरूर बताएंगे।
Share & Help Your Friends 👇