vlog upload Kaise kare?

दोस्तों आज की इस पोस्ट में vlog upload Kaise kare? इसका पुरा तरीका बताऊंगा, जिससे की आप भी Vlog upload karne ka tarika सीख कर फिर विलॉग अपलोड कर सकते हैं। starting a vlogging youtube channel, इस पोस्ट में Best vlog upload, करने का तरीका बताऊँगा।

आज की इस पोस्ट में vlog upload कैसे करें इसके तरीको के साथ-साथ यूट्यूब पर कितने बजे वीडियो अपलोड करना चाहिए? इसका भी तरीका बताउंगा।

तो चलिए दोस्तों vlog upload कैसे करते हैं इसके बारे में जानते हैं।

Vlog kya hai?

Vlog एक तरह का पर्सनल यूट्यूब चैनल होता है जिस पर हम अपनी पर्सनल चीजों को शेयर करते हैं, साथ में अपना अनुभव शेयर करते हैं। जैसे कि, हमारे जीवन की जर्नी कैसी रही इसके बारे में भी हम बताते हैं।

vlog upload Kaise kare?
vlog upload Kaise kare?

उसके अलावा अगर आपकी कोई सक्सेसफुल स्टोरी है तो आप अपने दर्शकों के साथ इसको शेयर करते हैं।

आप कुछ अलग से टिप्स बता सकते हैं सक्सेसफुल होने के लिए। आप अपने गांव, या शहर के बारे में vlog video बना सकते हैं और यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।

Vlog, वीडियो ब्लॉग का संक्षेप है, जिसमें व्यक्ति अपनी दैहिक अनुभव, यात्रा, रुचियां, या किसी विषय पर वीडियो रूप में अपने दर्शकों के साथ शेयर करता है।

Vlog एक व्यक्तिगत और रचनात्मक तरीके से अपने अनुभवों को साझा करने का एक प्रमुख माध्यम है।

इसको विस्तार से समझने के लिए इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं: Vlog kya hai, vlog meaning in Hindi

Vlog upload करने का सही तरीका

दोस्तों जैसा कि मैंने ऊपर बताया था कि vlog upload करने का सही तरीका क्या है इसके बारे में भी मैं बताऊंगा। तो मैं आपको बताना चाहता हूं कि vlog upload करने से पहले आपको visibility को public mode में नहीं रखना है।

पहले vlog video को private mode में अपलोड करना है।

इससे क्या होता है कि, जब आप वीडियो को प्राइवेट मोड में अपलोड करते हैं तो आपके vlog video पर कोई copyright का issue आता है, तो आपको पहले से ही पता चल जाता है।

Vlog upload करने का सही तरीका

इसलिए video vlog को आपको प्राइवेट मोड में अपलोड करना है, उसके बाद कुछ मिनट प्रतीक्षा करें, जब तक video की जांच होगी और जब वीडियो के निचे (No restriction) लिखा दिखे उसके बाद visibility को public करें।

vlog upload Kaise kare?

दोस्तों अगर आप भी vlogs बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करना चाहते हैं तो इसके 3 तरीके हैं,

पहला तरीका है आप यूट्यूब एप्लीकेशन के माध्यम से अपलोड कर सकते हैं और दूसरा तरीका है आप YT Studio से अपलोड कर सकते हैं।

तीसरा तरीका यह है आप अगर कंप्यूटर से भी vlog upload करना चाहते हैं तो भी कर सकते हैं।

चलिए सभी तरीकों को एक-एक करके समझते हैं।

Vlog upload karne ka tarika, Step-By-Step

1. अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्लीकेशन खोले, उसके बाद अगर आपने यूट्यूब में साइन नहीं किया है तो पहले साइन करें, साइन करने के बाद आपको वह चैनल सिलेक्ट करना है जिस पर आप vlog upload करना चाहते हैं।

2. अब बीच में + का icon हैं इस पर क्लिक करें, उसके बाद Upload a video option पर टैप करें

Vlog upload karne ka tarika

3. अब उस वीडियो को सेलेक्ट करें, फिर Next करें

4. उसके बाद अगले ऑप्शन में उस वीडियो के बारे में जानकारी लिखे जैसे की, vlog video का Title, Description, Hashtags और लोकेशन वगैरह, सब लिखने के बाद Next पर क्लिक करें

 vlog video का Title, Description, location, likhe.

5. अगले ऑप्शन में Audience ko Select करें

.6 उसके बाद निचे Upload Video का बटन है इस पर क्लिक करें

उसके बाद आपका vlog video upload होना शुरू हो जाएगा अब कुछ मिनट प्रतीक्षा करें, जब तक यह 100% successfully uploaded हो जाए।

इस तरह से आप व्लोग अपलोड कर सकते है।

Yt Studio से vlog upload कैसे करें?

दोस्तों यूट्यूब में एक नया अपडेट जारी किया है जिसके की आप अब यूट्यूब स्टूडियो में जाकर vlog video को अपलोड कर सकते हैं।

Yt Studio से vlog upload करने के लिए से पहले आपको अपने मोबाइल में या फिर कंप्यूटर में youtube studio को खोले,

उसके बाद सबसे ऊपर में एक + का ऑप्शन दिया है इस पर क्लिक करें,

उसके बाद आपको के सामने वह सारे वीडियो अपने डिवाइस में दिखाई देंगे उसमें जिस वीडियो को आप अपलोड करना चाहते हैं उसको अपलोड कर सकते है यूट्यूब स्टूडियो के माध्यम से।

FAQs;

मैं अपने वीडियो को यूट्यूब पर फिर से कैसे अपलोड करूं?

अगर आप यूट्यूब पर पहले से वीडियो अपलोड है और उसी को दोबारा अपलोड करना चाहते हैं, तो आपको अपना पहले वाला वीडियो यूट्यूब से हटा देना चाहिए और इस वीडियो में थोड़ी एडिशनल एडिट करके अपलोड कर सकते हैं।

मैं किसी वीडियो को कॉपीराइट फ्री कैसे बना सकता हूं?

वीडियो को यूट्यूब स्टूडियो में अपलोड करने से पहले विजिबिलिटी को प्राइवेट मोड में रखें उसके बाद वीडियो को अपलोड करने के बाद कुछ टाइम तक प्रतीक्षा करें जब उस वीडियो में नो No restriction जैसा दिखाई दे तो समझना उस वीडियो में कोई कॉपीराइट नहीं है और फिर उसको आप अपलोड कर सकते हैं।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का सही समय 2024

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने का सही समय क्या होना चाहिए यह देखना चाहते हैं तो आपको अपने यूट्यूब चैनल की analytics को चेक करना होगा। YouTube analytics में आपको ये देखना होगा की सबसे ज्यादा किस समय पर आपके चैनल पर दर्शन एक्टिव रहते हैं। अपने Viewers की Activity time देखें।

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कितने बजे डालें?

आपके चैनल की यूजर एक्टिविटी को ध्यान में रखकर अगर आप शॉर्ट वीडियो को अपलोड करते हैं तो  सबसे अच्छा रिजल्ट मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा की vlog upload कैसे करते हैं, “vlog upload Kaise kare” इस पोस्ट में मैंने दो अलग-अलग तरीके बताएं जिससे कि आप vlog को अपलोड कर सकते हैं।

इसी के साथ vlog upload करने का सही तरीका क्या है इसके बारे में भी इस पोस्ट में मैंने बताया है। उम्मीद करता हूं दोस्तों ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी।

अगर पोस्ट अच्छी लगे तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए। इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम के साथ जरूर जुड़िए धन्यवाद।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.