Google Pay से रिचार्ज करना हुआ महंगा! अब क्या करें?

Google Pay से रिचार्ज करना हुआ महंगा! अब क्या करें? अपनाओ ये दूसरा वाला तरीका जिसमें रिचार्ज करने पर आपको एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना पड़ेगा। दोस्तों आप सबको पता होगा कि अब आप Google pay से Recharge करते हैं तो आपको Extra पैसा देना पड़ेगा क्योंकि गूगल ने रिचार्ज करने पर (convenience fees and GST के रुप में ) एक्स्ट्रा पैसा लेना चालू कर दिया है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि गूगल पे ने रिचार्ज के ऊपर एक्स्ट्रा पैसा लेना चालू कर दिया है तो अब आप कौन से प्लेटफार्म के माध्यम से रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा पैसे नहीं देने पड़ेंगे।

यहां पर इस पोस्ट में गूगल पे का अल्टरनेटिव ऑप्शन बताऊंगा जिसमें रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा पैसे नहीं लगते हैं। google pay recharge expensive what to do?

गूगल पे से रिचार्ज पर एक्स्ट्रा पैसा क्यूं ले रहा है?

आप सबको पता होगा कि Phone pe और Paytm पहले से ही रिचार्ज करने पर एक्स्ट्रा पैसा सेवा शुल्क के रूप में ले रहा था और अब गूगल ने भी लेना चालू कर दिया है।

Google Pay से रिचार्ज करना हुआ महंगा! अब क्या करें?

गूगल ये एक्स्ट्रा पैसा (convenience fees and GST) का ले रहा है। सुविधा शुल्क और जीएसटी दोनों का मिलाकर ले रहा है, सुविधा शुल्क का मतलब आप गूगल पे का उपयोग कर रहे हैं तो इसका भी अब आपको कैसा देना पड़ेगा और रिचार्ज करने पर GST भी लगेगी वह भी आपको देनी होगी।

Google Pay से रिचार्ज करना हुआ महंगा! अब क्या करें?

दोस्तों अब आप गूगल पे से अगर ₹100 से ऊपर मोबाइल का रिचार्ज करते हैं तो आपको रिचार्ज करने के ऊपर कुछ पैसे एक्स्ट्रा देने होते हैं।

उदाहरण के तौर पर अगर आप ₹199 का रिचार्ज करते हैं तो आपको कुल रिचार्ज के ₹200.90 देने पड़ते हैं, यानी कि यहां पर आपके एक ₹199 के रिचार्ज पर ₹1.90 एक्स्ट्रा लगते है।

Google Pay से रिचार्ज करना हुआ महंगा!

₹100 से ऊपर का आप जितना भी रिचार्ज करते हैं तो उस पर आपको ₹1.90 सेवा शुल्क + जीएसटी के रूप में लिया जाएगा।

Google Pay से रिचार्ज करना हुआ महंगा! इसका अल्टरनेटिव विकल्प यह है कि आप जिस कंपनी का सिम use करते हैं उसी कंपनी के एप्लीकेशन के थ्रू रिचार्ज करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना पड़ता है।

हालांकि कंपनी को रखकर, सिक्योरिटी और प्लेटफार्म को मेंटेनकरने में खर्च तो लगता ही है, और दूसरी बातइस में से जीएसटी चार्ज भी लिया जा रहा है।

तो यह गूगल जो रिचार्ज के ऊपर एक्स्ट्रा पैसा ले रहा है उसमे service charge के साथ-साथ GST tex का भी पैसा इसमें शामिल है।

इसे भी पढ़ें:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.