इंस्टाग्राम पर फोटो में गाना कैसे डाले? 2 आसान तरीके: दोस्तों आज की इस पोस्ट में, मै आपको बिल्कुल आसान तरीका बताऊँगा जिससे आप भी इंस्टाग्राम की पोस्ट में कोई भी गीत को जोड़ सकते हैं।
अगर आप इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते टाइम उसमें ट्रेंडिंग में चल रहे हैं किसी गाने को ऐड करना चाहते हैं तो ये सिंपल सा तरीका है उसके बारे में, मैं इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं। इस तरीके को अपनाकर आप भी इंस्टाग्राम पर फोटो में गाने को ऐड कर सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं कि इंस्टाग्राम पर फोटो में सॉन्ग को कैसे जोड़ा जाता है।
Instagram me photo me gana Kaise dale?
अगर आ ट्रेंडिंग में चल रहे गाने को इंस्टाग्राम फोटो में जोड़ना चाहते हैं तो इस स्टेप को फॉलो करें जिसके बारे में यहां पर मै बता रहा हूं।
इंस्टाग्राम पर फोटो में गीत ऐड करने का पहला तरीका।
Step 1: इंस्टाग्राम ऐप खोलें
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम में जाए उसके बाद उस इमेज को सेलेक्ट करें जो आप इंस्टाग्राम पर अपलोड करना चाहते हैं और उसमें गाना डालना चाहते हैं।
Step 2: इमेज अपलोड करने के बाद नेक्स्ट करें
जिस भी इमेज को आप इंस्टाग्राम पर डालना चाहते उसे इमेज को सेलेक्ट करने के बाद अब नेक्स्ट बटन पर ऊपर नेक्स्ट बटन दिया हुआ इस पर क्लिक करके नेक्स्ट करें
Step 3: MP3 आइकन पर क्लिक करें
जब आप इमेज को सेलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करते हैं तो अगले ऑप्शन में टॉप में दो आइकॉन दिखाई देंगे तो उनमें से आपको MP3 आइकॉन के ऊपर क्लिक करना है।
Step 4: गाने को चुने
MP3 आइकन पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में आपके सामने उन सारे Songs की लिस्ट आ जाएगी, उसमें से आपको जो गाना फोटो में लगाना है उस गाने के ऊपर टैप करके सेलेक्ट करें, उसके बाद उस गाने को एडजस्ट कर सकते हैं कि कौन सा पार्ट आप फोटो में उपयोग करना चाहते हैं।
गाने को सेलेक्ट करने के बाद नीचे right mark (✔) दिखाई देता है इस पर टैप करें, अब आपका गाना उस फोटो में ऐड हो चुका है और अब आप उस फोटो को आप इंस्टाग्राम पर पब्लिश कर सकते है।
इसे भी पढ़े: Instagram reels viral tips: ये 5 सेटिंग कर लो आपकी भी Reels धड़ाके से वायरल होगी
इंस्टाग्राम पर फोटो में गाना कैसे डाले? दूसरा तरीका
सबसे पहले आपको उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिसमें गाना जोड़ना चाहते हैं, तो उस इमेज को अपलोड करें।
उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद एक अगला फिर पेज खुलेगा उसको भी नेक्स्ट करना है।
उसके बाद अगले ऑप्शन में आपके सामने उस इमेज से जुड़ी सारी डिटेल आ जाएगी जैसे की इमेज का टाइटल लिखना, लोकेशन ऐड करना, तो यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा “add music” का तो एड म्यूजिक के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
एड म्यूजिक के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वह सारे गानों की लिस्ट आ जाएगी, अब उनमें से आपको जो गाना फोटो में लगाना है उसके ऊपर क्लिक करना है।
गाने को ऐड करने के बाद आप इस गाने को एडजस्ट भी कर सकते हैं कि कौन से वाला पार्ट आप फोटो में उपयोग करना चाहते हैं, उसके बाद ऊपर राइट मार्ग (✔) का ऑप्शन दिया है उस पर क्लिक करें। अब आपका गाना उस फोटो में लग चूका है इसको पब्लिश कर सकते हैं।
इस तरह से आप दूसरे वाले तरीके से भी इंस्टाग्राम फोटो में गाना ऐड कर सकते हैं।
तो दोस्तों आप इंस्टाग्राम पर किसी भी फोटो में अगर गाना ऐड करना चाहते हैं तो यहां पर 2 तरीके दिए गए इस दोनों तरीका में से किसी भी तरीके का उपयोग करके इंस्टा फोट में गाना जोड़ सकते हैं और पब्लिश कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
- इंस्टाग्राम 1k फॉलोअर्स के लिए कितना भुगतान करता है?
- इंस्टाग्राम का बेहतरीन उपयोग: 15 आसान तरीके
- 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? – 2024 नया तरीका
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी