फेसबुक पर अश्लील कंटेंट को फ़िल्टर कैसे करें, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका। दोस्तों अगर आपके फेसबुक पर भी बहुत ही अश्लील कंटेंट दिखाई दे रहे हैं तो आज की इस पोस्ट में, मैं आपको इसको फ़िल्टर कैसे करें उसका तरीका बताऊंगा।
आप सब ने देखा होगा कि जब हम फेसबुक का उपयोग करते हैं तो बीच में कोई ऐसी अश्लील फोटो और वीडियो आ जाते हैं जिनको हम देखना पसंद नहीं करते हैं। या फिर हम फैमिली के साथ फेसबुक को देख रहे हैं या फिर छोटे बच्चे भी हमारे साथ में बैठे होते हैं देखने के लिए तो यह सब अच्छा नहीं लगता है। तो आज की इस पोस्ट में इसको कैसे रोके इसका तरीका बताऊंगा।
फेसबुक पर अश्लील कंटेंट को फ़िल्टर करने के लिए कुछ सेटिंग करनी पड़ती है उसका तरीका यहां पर बताने वाला हूं ताकि आप भी अश्लीलता वाले कंटेंट को फ़िल्टर कर सके।
फेसबुक पर अश्लील कंटेंट को फ़िल्टर करने का तरीका
दोस्तों फेसबुक पर अश्लीलता फैलाने वाले कंटेंट को फ़िल्टर करने के लिए आपको अपनी फेसबुक पर लॉगिन करके प्राइवेसी सेटिंग (setting & privacy) में जाकर एक News Feed की सेटिंग मिलती है इसमें फ़िल्टर लगाना होता है। तो चलिए जानते हैं कि फ़िल्टर कैसे लगाते हैं ताकि न्यूडिटी वाले कंटेंट को रोक सके।
सबसे पहले अपने फेसबुक एप्लीकेशन में जाना है मोबाइल से और लॉगिन करें, लॉगिन करने के बाद में आपकी प्रोफ़ाइल आइकन पर टैप करें, उसके बाद नीचे एक ऑप्शन मिलेगा setting & privacy का इसके ऊपर टैप करेंगे तो आपको एक Setting का ऑप्शन दिखेगा इस सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक अगला सेटिंग खुलेगा इसमें Preferences सेक्शन में (News Feed) का ऑप्शन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करें।
(News Feed) पर क्लिक करने के बाद एक अगला सेटिंग मिलेगा इसमें आपको एक ऑप्शन मिलेगा (Reduce) इसके ऊपर क्लिक करें।
(Reduce) ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले ऑप्शन में आपके सामने तीन अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे।
- Low quality content.
- Unoriginal content and Problematic sharing.
- sensitive content.
अब इनमें से आपको सेंसिटिव कंटेंट (sensitive content) पर क्लिक करना है।
जब आप sensitive content पर क्लिक करते हैं तो यह पर By default (Reduce) ऑप्शन सेलेक्ट किया हुआ मिलता है। इसका मतलब यह है कि अगर यह बाय डिफ़ॉल्ट में Reduced ऑप्शन सेलेक्ट है तो आपको अश्लीलता वाले भी कंटेंट दिखाई दे सकते हैं। उसको बंद करने के लिए आपको (More Reduce) वाला ऑप्शन मिलता है इसको सेलेक्ट करना है।
तो अब आपको अश्लीलता वाले कंटेंट को फ़िल्टर करने के लिए (More Reduce) के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आप देखेंगे तो आपके फेसबुक की होम स्क्रीन पर और फेसबुक उसे करने के दौरान बीच में जो अश्लीलता वाले कंटेंट आपको दिखाई देते थे वह अब फ़िल्टर हो जाएंगे।
इस तरीके से दोस्तों आप अपने फेसबुक पर एडल्ट कंटेंट और अश्लीलता फैलाने वाले कंटेंट्स को फ़िल्टर कर सकते हैं। फेसबुक का यह बहुत ही खास फीचर है। अगर आपके बच्चे भी फेसबुक चलाते हैं और आप नहीं चाहते कि उनके ऊपर इसका गलत असर पड़े तो आप इस तरह से और ऐसे कंटेंट को फ़िल्टर करके रख सकते हैं।
इसको भी पढ़े:
- facebook par date of birth kaise badle
- Facebook Page Ka Name Change Kaise Kare? 2 Ways
- Facebook Page Kaise Banaye
इस पोस्ट को दोस्तों और भी लोगों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस महत्वपूर्ण जानकारी को देखें और अपने फेसबुक पर लागू कर सकें धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी