Free Online Minifier Tool – Minify Your HTML, CSS, Js & Text Quickly

Published: 10/03/2025 | Last updated: 10/March/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

HTML, CSS, JavaScript और टेक्स्ट को मिनिफाई करने के लिए एक आसान और तेज़ टूल! अगर आप अपने कोड को छोटा और ऑप्टिमाइज़ करना चाहते हैं, तो यह Simple Code Minifier टूल आपके लिए है। बस अपना कोड पेस्ट करें, ‘Minify‘ बटन दबाएं और कॉपी या डाउनलोड करें।

Code Minifier








Copy Minified Code:



Minifier Tool

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

यह पोस्ट आपको HTML, CSS, JavaScript और टेक्स्ट को मिनिफाई करने के लिए एक तेज़ और फ्री टूल प्रदान करती है। Minify करने से कोड छोटा और ऑप्टिमाइज़ हो जाता है, जिससे वेबसाइट की स्पीड बढ़ती है। बस अपना कोड पेस्ट करें, ‘Minify’ बटन दबाएं, और तुरंत कॉपी या डाउनलोड करें। अगर आप वेब डेवलपर हैं या वेबसाइट की परफॉर्मेंस सुधारना चाहते हैं, तो यह टूल आपके लिए बेहद उपयोगी है।

Minify Tool का उपयोग कैसे करें?

How to use Minifier tool

यह गाइड HTML, CSS, JavaScript और Text को Minify करने का आसान तरीका बताती है।

Total Time: 2 minutes

Minify Tool खोलें

अपने ब्राउज़र में Minify Tool के पेज पर जाएं।

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!

अपना कोड पेस्ट करें

paste code Here for minify

HTML, CSS, JavaScript या Text को दिए गए बॉक्स में पेस्ट करें।

Minify’ बटन दबाएं

click and minify Code

Minify बटन पर क्लिक करें और आपका कोड छोटा हो जाएगा।

Copy या Download करें

Copy or Download Minified code

Minified कोड को कॉपी करें या डाउनलोड बटन से सेव करें।

Code Upload करना

अगर आपके पास पहले से ही आपके कंप्यूटर या मोबाइल में html, javascript, CSS और Text की फाइल्स डाउनलोड की हुई पड़ी है, तो इसको आप यहाँ पर Upload करके भी मिनिफाई कर सकते हैं। 

फाइल को अपलोड करने के लिए (Choose File) के ऑप्शन पर क्लिक करें। उसके बाद मिनिफाई करना चाहते है उस File को अपलोड करें

फाइल अपलोड हो जाने के बाद Minify Button पर क्लिक करें। अब आपकी फाइल ऑटोमेटिक मिनिफाई हो जाएगी। इसको आप Copy कर सकते हैं या फिर डाउनलोड कर सकते है।

FAQs – About Minifier Tool

Text Minification क्या है?

जब आप लिखते टाइम पर शब्दों के बीच डबल स्पेस छोड़ देते हैं, या गलती से अक्षरों के बीच में space रह जाता है। तो मिनिफाई करने से बीच में से एक्स्ट्रा स्पेस को हटाकर सारे टैक्स को एक लेवल में कर देता है, जिससे फालतू का स्पेस हट जाता है।

Text को Minify कैसे करें?

टेक्स्ट को minify करने के लिए:
1. Enter Your Code वाले बॉक्स में Text को पेस्ट करें।
2. उसके बाद Minify के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब आपका Text मिनिफाई होकर तैयार है।
4. Minified Text को कॉपी या डाउनलोड करें।

Minify करने का क्या मतलब होता है?

Minify करने का मतलब है HTML, CSS और JavaScript को छोटा (Compressed) करना, ताकि कोड से अतिरिक्त स्पेस, लाइन ब्रेक और अनावश्यक कैरेक्टर हटा दिए जाएं। इससे पेज की लोडिंग स्पीड तेज़ होती है।

क्या यह Minifier Tool मोबाइल पर भी काम करता है?

हां, यह टूल मोबाइल फ्रेंडली है और किसी भी ब्राउज़र पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Minified Code से Website की Speed कैसे बढ़ती है?

Minified किए गए Code का साइज छोटा होता है, जिससे ब्राउज़र उसे तेजी से डाउनलोड और लोड कर सकता है। यह वेबसाइट की परफॉर्मेंस और SEO में सुधार करता है।

Read also: सिर्फ 1 क्लिक में image के ऊपर लिखे Text को copy करें

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment