बोलकर लिखने की सुविधा चालू करें? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका!

Published: 09/04/2025 | Last updated: 29/June/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि मोबाइल में बोलकर लिखने की सुविधा को चालू कैसे करते हैं। अगर आप भी हाथ से लिखते हैं और इसमें लगने वाले टाइम को बचाना चाहते हैं, तो बोलकर लिखने की पावरफुल सुविधाओं का लाभ उठाकर आर्टिकल को चंद मिनट में पूरा कर सकते हैं।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि आखिर मोबाइल में बोलने की सुविधाओं को चालू कैसे करते हैं, ताकि अपना कीमती समय है उसकी बचत हो सके।

📹 मोबाइल में बोलकर लिखना कैसे चालू करें? – पूरा तरीका देखें इस Video में

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मोबाइल में बोलकर टाइप करने की सुविधा (Voice Typing) कैसे चालू करें। ये वीडियो हिंदी में है और हर स्टेप को आसान भाषा में दिखाया गया है। नीचे दिए गए वीडियो को Play करें और Live डेमो देखें:

This video shows step-by-step how to enable Voice Typing on a mobile phone and type using your voice.

बोलकर लिखने की सुविधा चालू करें

बोलकर लिखने की सुविधा चालू करें
बोलकर लिखने की सुविधा चालू करें

बोलकर लिखने की सुविधा को चालू करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है। मोबाइल की सेटिंग में जाने के बाद “Manage Keyboard” लिखकर सर्च करना है।

मोबाइल की सेटिंग में में एक सर्च बर का ऑप्शन मिलता है, जहां से आप लिखकर सेटिंग को सर्च कर सकते हैं। इसमें मैनेज कीबोर्ड लिखकर सर्च करना है।
उसके बाद manage keyboards की Setting पर क्लिक करें।

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!
mobile settings me manage keyboards search kare
mobile settings me manage keyboards search kare

उसके बाद Current Keyboard के जस्ट नीचे manage keyboards का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।

manage keyboards

Google Voice Typing को चालू करें

जब आप manage keyboards के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो अगले ऑप्शन में आपको गूगल वॉइस टाइपिंग सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा इसको इनेबल करना है।

Google voice typing on kare

Voice Typing की भाषा चुनें

आप अपने पसंद की भाषा को चुन सकते हैं जो आप लिखने के लिए ज्यादातर उपयोग करते हैं। इसके लिए “Google Voice Typing” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले ऑप्शन में Voice Typing Language नाम के सेक्शन में “Languages” पर क्लिक करें।

select language for voice typing

अब वहां पर बहुत सारी भाषाएं नजर आएगी इनमें से आपको जो भाषा पसंद है उसको सेलेक्ट करें और नीचे Save बटन पर क्लिक करके भाषा को सेव करें।

language list me se apne pasnd ki language select kare

अब आपके पसंद की भाषा सिलेक्ट हो चुकी है। अब आप एक बार इसको वॉइस टाइपिंग के ऑप्शन पर टैप करके बोलकर चेक कर सकते हैं की भाषा सही से कम कर रही है या नहीं। और आपका वॉइस टाइपिंग काम कर रहा है या नहीं।

बोलकर कैसे लिखें?

बोलकर लिखने के लिए किसी नोटपैड को ओपन करें। जैसे कि, Google Keep Note या Google Docs, उसके बाद गूगल कीबोर्ड के राइट साइड में माइक्रोफोन 🎙️ का छोटा सा आइकॉन दिखाई देता है, उसके ऊपर टैप करें और बोलना चालू करें।

typing by voice
यह छवि दिखाती है कि वॉयस का उपयोग करके टाइपिंग कैसे की जा रही है।

अब जैसे-जैसे आपको बोलते जाएंगे यह वॉइस टाइपिंग सिस्टम ऑटोमेटिक आपके बोलने की भाषा को डिटेक्ट करता जाएगा और नोटपैड में अपने आप टेक्स्ट के रूप में टाइपिंग करता जाएगा।

इस तरीके से आप मोबाइल में बोलकर लिखने की सुविधा को चालू करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

यह बहुत ही फास्ट तरीका है लिखने का इसमें आपको बहुत कम समय लगता है। हाथ से टाइपिंग करने के मुकाबले Voice Typing से बहुत तेज तरीके से किसी भी आर्टिकल को लिख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment