Valorant Mobile प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू: जानिए पूरी जानकारी!

Valorant Mobile, जो कि Riot Games का पॉपुलर PC गेम है, अब मोबाइल पर भी आने वाला है। इसका प्री-रजिस्ट्रेशन 21 अप्रैल 2025 से चीन में शुरू हो चुका है। जानिए इसकी महत्वपूर्ण बातें और भारत में कब होगा लॉन्च की जानकारी।

Valorant Mobile Pre Registration फिलहाल सुर्खियों में है। Riot Games और Tencent द्वारा विकसित किया गया इस गेम का मोबाइल संस्करण जल्द ही लॉन्च होने वाला है, और इसकी शुरुआत चीन से की जा रही है। इस Game की प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया Chinese user के लिए valm.qq.com वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है।

Valorant Mobile Game की महत्वपूर्ण बातें

  • गेम को Riot Games और LIGHTSPEED Studios ने बनाया है।
  • चीन के खिलाड़ी Huawei App Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • प्री-रजिस्टर करने वालों को स्पेशल इन-गेम रिवॉर्ड्स मिलेंगे।
  • अभी सिर्फ चाइनीस यूजर के लिए ही लॉन्च किया गया है।
  • भारत और अन्य वर्ल्डवाइड देश में कब लॉन्च होगा इसकी कोई फिक्स डेट निश्चित नहीं किया अभी तक।

Valorant Mobile भारत में कब आएगा?

बात करें Valorant Mobile Game की तो फिलहाल भारत में प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुआ है। Riot Games पहले चीन में लॉन्च करेगा और फिर धीरे-धीरे दूसरे देशों में रिलीज करेगा।

Valorant Mobile Pre Registration Details
Valorant Mobile Pre Registration Details

Game की खासियत

  • वही एजेंट्स, मैप्स और हथियार जो PC पर मिलते हैं।
  • मोबाइल यूजर्स के लिए खास कंट्रोल्स और इंटरफेस।
  • एडवांस्ड ट्रेनिंग मोड और रिप्ले सिस्टम भी मिलेगा।

valorant mobile pre registration: वर्तमान स्थिति

प्री रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 अप्रैल 2025 से चीन में शुरू हो चुकी है, चीन के खिलाड़ी हवाई एप स्टोर और अन्य स्थानीय प्लेटफार्म के माध्यम से pre registration कर सकते हैं। उसके लिए QQ और WeChat अकाउंट की जरूरत होगी।

कैसे रहें अपडेटेड?

Valorant और Riot Games के सोशल मीडिया को फॉलो करें।

आधिकारिक लिंक: अधिक जानकारी के लिए Valorant की आधारित की Official वेबसाइट पर जाएं: https://playvalorant.com

इसे भी पढ़ें:

Valorant Mobile Pre Registration के बारे में आपकी क्या राय है, हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़ें:

Share & Help Your Friends 👇

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.