अगर आप यूट्यूब चैनल के लिए बिना चेहरा दिखाएं वीडियो बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया गया है। इस तरीके को फॉलो करते हुए आप भी बिना चेहरे दिखाएं आसानी से वीडियो बना सकते हैं।
अगर आप भी यूट्यूब पर वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन चेहरा दिखाना नहीं चाहते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है इसको अंत तक पढ़ें।
इस पोस्ट में, मैंने कई सारे ऐसे टूल्स के बारे में बताया है जो बिना चेहरा दिखाएं वीडियो बनाने में आपकी हेल्प करेगा और आपका काम और भी आसान कर देगा।
बिना चेहरा दिखाए SEO friendly वीडियो बनाने का पूरा तरीका
हम 7 स्टेप में जानेंगे कि बिना चेहरा दिखाएं वीडियो कैसे बनाते हैं।
7 स्टेप्स इस प्रकार है:
- वीडियो के लिए टॉपिक चुनना।
- स्क्रिप्ट तैयार करना।
- वॉइस रिकॉर्डिंग करना।
- विजुअल्स तैयार करें।
- बैकग्राउंड म्यूजिक & साउंड इफेक्ट्स डाउनलोड।
- वीडियो को एडिट करें
- वीडियो अपलोड करें।
Step 1: टॉपिक्स चुनें
अपने वीडियो के लिए इसी टॉपिक्स चुनें जिनमें चेहरा दिखाने की जरूरत न हो।
जैसे कि:
- टेक्नोलॉजी गाइड: आप कहीं से भी 10-10 सेकंड की स्लिप ले सकते हैं और उससे वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं, लेकिन कॉपीराइट का ध्यान रखना जरूरी है।
- अनबॉक्सिंग करना: जिसमें सिर्फ हाथ दिख सकता है चेहरा दिखाने की भी जरूरत नहीं।
- एनिमेशन वीडियो: वीडियो में अपना चेहरे दिखाने के बजाय एनीमेशन इफेक्ट ऐड कर सकते हैं।
- स्क्रीन रिकॉर्डिंग ट्यूटोरियल: इनफॉरमेशनल और टेक्निकल गाइड जैसे वीडियो में चेहरा दिखाने की जरूरत नहीं पड़ती है, आप स्क्रीन रिकॉर्ड करके वीडियो बना सकते हैं।
- मोटिवेशनल वीडियो: मोटिवेशनल वीडियो में ज्यादातर इमेज की है जरूरत पड़ती है, टेक्स्ट लिखे हुए इमेज को जोड़कर वॉइस एडिटिंग करके वीडियो बना सकते हैं बिना चेहरा दिखाएं।
- GK & Historical video: जनरल नॉलेज और इतिहास के ऊपर वीडियो बनाने के लिए नॉर्मल वीडियो आप बिना चेहरा दिखाई भी बना सकते हैं, इसमें भी आपको ज्यादातर टेक्स्ट बेसस इमेज & क्लिप की जरूरत पड़ती है। अगर लाइव पढ़ा रहे हैं तो फिर सामने आकर वीडियो बनाना ज्यादा फायदेमंद है।
Step 2: Script तैयार करना
वीडियो की टॉपिक चुनने के बाद वीडियो की लंबाई कितनी रखनी है, इमेज इफेक्ट और Visual कैसे रखने है, वॉइस ओवर किस तरह से देनी है। उसकी एक स्क्रिप्ट पहले से तैयार कर लें।
शुरुआत में अपना परिचय किस तरह से देना है और सरल भाषा चुने, लास्ट में निष्कर्ष में क्या बोलना है वह सब पहले से लिख ले ताकि वीडियो इफेक्ट फूल बने।
Step 3: Visual तैयार करें
अपनी वीडियो के लिए Visual आप इन टूल्स की मदद से तैयार कर सकते हैं:
Animated clip और कैरेक्टर के लिए 2D/3D Doodly, Toonly, Animaker आदि।
स्टॉक वीडियो और इमेज के लिए Pexels, Pixabay, Canva जैसी वेबसाइटों से पहले से रेजीमेंट इमेज या वीडियो क्लिप ले सकते हैं या फिर आप खुद बना सकते हैं। लेकिन कॉपीराइट का ध्यान रखना जरूरी है।
slideshow video clips के लिए PowerPoint, Canva, Filmora जैसे कहीं सारे और भी एडिटर ऐप्स और टूल्स है जहां से आप बना सकते हैं।
इसके अलावा आप online Ai से इमेज, slideshow और Animation जनरेट करवा सकते है और वीडियो में यूस कर सकते हैं।
Step 4: बैकग्राउंड म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स डाउनलोड करना
वीडियो की बैकग्राउंड नॉइस को कम करने के लिए बैकग्राउंड में म्यूजिक या साउंड इफेक्ट लगा सकता है।
ताकि अगर वॉइस रिकॉर्डिंग में कोई शोर शराब सुनाई दे रहा है तो उसको कम करके वॉइस को क्लियर कर सकते हैं।
बिना लाइसेंस वाले म्यूजिक और साउंड इफेक्ट्स आप YouTube Audio Library या Free Music Archive से डाउनलोड कर सकते हैं। Video में
अगर वॉयसओवर नहीं है, तो Music और Subtitles का सही बैलेंस बनाएं।
Step 5: वॉइस रिकॉर्डिंग करना
अगर आप अपनी खुद की आवाज़ का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने फोन या माइक्रोफोन से रिकॉर्ड कर सकते हैं और यह सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि इससे आपके Viewers का आप पर ज्यादा भरोसा जागेगा।
अगर अपनी खुद की आवाज नहीं जोड़ना चाहते है तो AI Voice Generator जैसे, ElevenLabs, Google Text-to-Speech, या Balabolka जैसे Voice Generator Tool का उपयोग करके भी वीडियो में वॉइस जोड़ सकते हैं।
Read also: PixelLab App में Text बड़ा कैसे करें? जानें Simple तरीका
Step 6: Video की Editing करना
वीडियो एडिटिंग के लिए आप KineMaster, VN Editor, CapCut, InShot tools का उपयोग कर सकते हैं।
इसके अलावा भी ऑनलाइन और गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे वीडियो एडिटर टूल्स मौजूद है, उनमें से आप अपने लिए जो सूटेबल हो उनका चुनाव कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:
- बिना किसी अनुभव के Photo Editing करना सीखें: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
- Kinemaster me video editing kaise kare? देखें Full Tutorial Hindi में
Step 7: YouTube पर वीडियो अपलोड करना
वीडियो अपलोड करें और SEO करें:
अपने वीडियो के जरिए एक अच्छा Thumbnail बनाएं। इसके लिए आप PixelLab, Canva ऐप का यूज कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन Ai की मदद से भी थंबनेल जनरेट करवा सकते हैं।
YouTube पर वीडियो Publish करने से पहले अच्छा टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखें। वीडियो से रिलेटेड टैग्स का यूस करें।
अब फाइनली बिना चेहरा दिखाएं वीडियो बनाकर तैयार है इसको आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जानें बच्चों के लिए सही यूट्यूब कौनसा हैं?
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा, कि बिना चेहरा दिखाएं वीडियो कैसे बनाते हैं। इसमें कुल 7 स्टेप्स में बताया है इन स्टेपों का पालन करके You can make a video without showing your face. उम्मीद करता हूं पोस्ट को पसंद आएगी।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद
Share & Help Your Friends 👇