Gas Cylinder की Expiry Date ऐसे पता करें, एक मिनट में

Published: 18/08/2025 | Last updated: 18/August/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

गैस सिलेंडर लगभग हर घरों में उपयोग होता है। तो यह बहुत ही उपयोगी उपकरण है, खासकर बाजारों में जहां पर रसोई में उपयोग ज्यादा होता है। इसके अलावा होटल से लेकर सब जगह पर गैस सिलेंडर उपयोग होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में गैस सिलेंडर है उसकी एक्सपायरी डेट क्या है?

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

गैस सिलेंडर एक बहुत ही उपयोगी उपकरण है, लेकिन अगर इसका सही तरीके से ध्यान न रखा जाए तो यह उतना ही खतरनाक भी हो सकता है।👺

⛽ आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Gas cylinder ki expiry date Kaise pata Kare? खुद घर बैठे।

इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और दूसरों के साथ शेयर करके उनको भी बड़े हादसे से बचा सकते हैं।

Gas Cylinder की Expiry Date ऐसे पता करें

Gas Cylinder की Expiry Date ऐसे पता करें
Gas Cylinder ki Expiry Date dekhne ka tarika

हर LPG Gas Cylinder (घर में इस्तेमाल होने वाला) पर उसकी expiry date लिखी होती है। लेकिन ये तारीख वैसे सीधे “01/2026” जैसे नहीं लिखी होती हैं, बल्कि एक कोड के रूप में लिखी जाती है।

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

लेकिन इसको समझाना भी बहुत आसान है हम नीचे एक-एक करके समझते हैं कि शॉर्ट फॉर्म में गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट को कैसे समझे।

पहले Gas cylinder के ऊपर लिखे हुए ABCD later को समझें

3. Letters (A, B, C, D) का मतलब होता है साल का Quarter और इसको तीन-तीन भागों में बांटा हुआ है।

जैसे कि:

A → जनवरी, फरवरी, मार्च (Jan to Mar)

B → अप्रैल, मई, जून (Apr to Jun)

C → जुलाई, अगस्त, सितम्बर (Jul to Sep)

D → अक्टूबर, नवंबर, दिसम्बर (Oct to Dec)

एक Example से समझिए:

  • अगर Cylinder पर C 25 लिखा है → इसका मतलब expiry सितम्बर 2025 है।
  • अगर लिखा है A 26 तो → expiry मार्च 2026 है।

चलिए इसको और भी विस्तार से समझते हैं,की Gas cylinder ki expiry date kaise dekhe?

1. Cylinder की लोहे की बॉडी पर सफेद या काले रंग से उभरे हुए अक्षर और नंबर देखिए।

ये आमतौर पर ऊपरी हिस्से में सिलेंडर पकड़ने का जो गोल रिंग का हैंडल होता है उसके साइड में पट्टी लगी हुई होती है उस पट्टी के ऊपर लिखा हुआ होता है। जैसे कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। 👇

Is image mein 2013 ka example dete hue gas cylinder ki expiry date Kaise dekhte hain vah dikhaya hai
Is image mein 2013 ka example dete hue gas cylinder ki expiry date Kaise dekhte hain vah dikhaya hai.

2. Expiry एक Letter + 2 Digit Year के रूप में होती है
जैसे 4 Quarterly:

A-26) First Quarter: इसमें (A-26) यानी जनवरी-फरवरी और मार्च 2036 के बीच सिलेंडर एक्सपायर हो जाएगा।

B-25) Second Quarter: इसमें B 25 का मतलब है कि आपका गैस का बाटला अप्रैल, मई, जून 2025 को एक्सपायर हो जाता है।

C-27) Third Quarter: इसमें (सी 27) इसका मतलब है, कि अगर आपके गैस के बाटले के ऊपर (C-27) लिखा हुआ है तो आपका Gas cylinder जुलाई, सितंबर, अक्टूबर के बीच Expair हो रहा है।

D-24) Fourth Quarter: अगर किसी गैस सिलेंडर के ऊपर D-24, 25, 26 या 27 इस टाइप का लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि आपका बाटला साल अंत में यानी अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर और लास्ट के जो दो अंक लिखे हुए हैं वह साल के होते हैं, यानी 2025, 2026, 2027 इस टाइप के। तो उस डेट को एक्सपायर होगा।

HP gas cylinder expiry date D-26 is image mein darshaya Gaya hai
Yah image dikhata hai ki HP gas cylinder ki expiry date Kaise dekhte hain, ismein round circle ke sath Arrow ka Nishan bhi diya gaya hai

यानी उस quarter के आखिर तक Gas cylinder valid रहता है।

⚠️ ध्यान रखें:

  1. Cylinder expire होने के बाद उसे refill नहीं किया जाता है।
  2. कंपनियां expire हुए cylinder को testing/recertification के लिए वापस ले लेती हैं।

✍️ Note; हम आए दिन गैस सिलेंडर फटने की घटनाओं के बारे में सुनते हैं। यह हादसे बेहद खतरनाक होते हैं, जिनमें कई बार लोगों की जान तक चली जाती है और घरों व संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुँचता है। इसलिए हमें हमेशा सावधान रहना चाहिए।

अपने घर में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट समय-समय पर ज़रूर जाँचें। जब भी आप नया सिलेंडर लें या खाली सिलेंडर को बदलवाएँ, तो उस पर लिखी हुई एक्सपायरी डेट अवश्य देख लें। यह सुनिश्चित करें कि सिलेंडर वैध अवधि (valid date) के भीतर ही हो। इस छोटी-सी सावधानी से हम किसी बड़ी अनहोनी से बच सकते हैं और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

FAQs

गैस सिलेंडर की Expiry date कैसे पता करें?

LPG Gas Cylinder की एक्सपायरी डेट पता करने के लिए, आपको सिलेंडर पर लिखे कोड को देखना होगा। यह कोड A, B, C, और D अक्षरों और दो अंकों से बना होता है।
अक्षर महीने को दर्शाते हैं और अंक वर्ष को दर्शाते हैं।
उदाहरण के लिए, अगर कोड A-26 है, तो इसका मतलब है कि सिलेंडर January से March 2026 तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

एक्सपायरी डेट कैसे चेक करें?

Gas सिलेंडर के ऊपरी हिस्से में 3 पट्टियां होती हैं, जिनमें से एक पट्टी के ऊपर Expiry date कोड लिखा होता है।

एक्सपायरी डेट किस कलर में लिखी हुई होती है?

आमतौर पर Red और Blue कलर के गैस सिलेंडर के ऊपर व्हाइट कलर में Expiry की तारीख लिखी हुई होती है। लेकिन कुछ सिलेंडर पर ब्लैक कलर में भी लिखी हुई होती है।

एक्सपायर हुए गैस सिलेंडर की शिकायत कैसे करें?

अगर आपके पास किसी कारण से एक्सपायर डेट वाला सिलेंडर आ गया है तो आप LPG Emergency Helpline: 1906 नंबर पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं और बांटले को एक्सचेंज करवा सकते हैं।

गैस सिलेंडर पर नंबर क्या होता है?

Yah image darshata hai ki gas ke upar likhe hue number mein gas Batla ka weight kitna hota hai or kahan per Dikhai deta hai.

गैस सिलेंडर के ऊपरी भाग में आपको दो तरह के नंबर लिखे हुए दिखाई देते हैं इसमें से एक सिलेंडर की वैलिडिटी डेट शॉर्टकट में दिखाते हैं जैसे की एबीसीडी और साल के दो अंक उद्देश्य की 2026 है तो 26 अगस्त 2027 है तो लास्ट के 27 देखेंगे।

इसी तरह दूसरे नंबर भी लिखा हुआ मिलता है जैसे की गैस सिलेंडर का वजन कितना है, तो उस पर लिखे हुए वजन से आप पता कर सकते हैं कि आपका गैस का बाटला कितने किलो का है। जैसे: Indane gas cylinder 14.2 kg. HP Gas cylinder 19.5 Kg.

दोस्तों, इस पोस्ट को सभी अपने दोस्त, यारों के साथ भी शेयर जरूर करें ताकि यह छोटी सी जानकारी है आपको लगती है लेकिन यह बहुत बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकती है। इसलिए उन सभी परिवारों के साथ भी शेयर करके उनको भी जागरूक करने का काम करें। धन्यवाद!

इसे भी पढ़ें: गलत UPI नंबर पर पैसे चले गए, वापस कैसे लाएं? (Legal तरीका)

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment