Raj CM Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check Online – सिर्फ आधार नंबर से देखें लाभार्थी लिस्ट

Published: 14/09/2025 | Last updated: 14/September/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि राजस्थान (Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana Status) मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति कैसे देखते हैं सिर्फ आधार नंबर दर्ज करके।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

अगर आप राजस्थान के निवासी है और यह देखना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का पैसा आपके खाते में आया या नहीं आया और अगली किस्त आएगी या नहीं आएगी वह भी आप इस पोस्ट में बताएंगे तरीके से देख सकते हैं। तो चलिए स्टार्ट करते हैं।

Rajasthan Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana: Aadhaar से स्टेटस और पेमेंट लिस्ट कैसे देखें? Step By Step

Raj CM Kisan Samman Nidhi Yojana Status Check Online – सिर्फ आधार नंबर से देखें लाभार्थी लिस्ट

राजस्थान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली राशि का स्टेटस चेक करने के लिए आप यहां पर नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके को फॉलो करें:

यहां पर आपको सिर्फ आधार नंबर दर्ज करना है और आपको सारी डिटेल्स दिखाई देगी कि आपके खाते में पिछली बार कितनी किस्त खाते में जमा हुई है और अगर कोई पेमेंट असफल है या फिर पेंडिंग पड़ी है, और आपका खाता अभी एक्टिवेट है और अब इस योजना के लिए एलिजिबल है या नहीं है वह भी आप देख पाएंगे।

1. सबसे पहले Rajasthan Jan Suchna Portal पर विकसित करें

यहां पर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अब सीधे राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जा सकते हैं और उसके बाद यहां पर एक आधार कार्ड नंबर दर्ज करने का ऑप्शन मिलेगा इसमें आपको उस व्यक्ति का आधार नंबर दर्ज करना है जिसके नाम पर जमीन है।

👉 Rajasthan jansoochna rajasthan.gov.in Services Dynamic Controls Data Set

2. आधार नंबर दर्ज करें

आधार नंबर दर्ज करने के बाद नीचे “खोजें” बटन पर क्लिक करें।

Aadhar number darj Kare aur search par click kare

3. नीचे रिजल्ट में जानकारी को देखें

रिजल्ट में आपको उस किसान नाम दिखाई देगा, जिले का नाम, उसका एड्रेस पता, पंजीकरण की तारीख, CM Kisan Application Id, मोबाइल नंबर, यह सब दिखाई देगा।

Rajasthan Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana

4. चेक करें कि आपका CM Kisan योजना में नाम कट गया है या चालू है

इसके लिए आपको (बंद
किया गया /Discontinued
) वाली कॉलम में देखना है वहां पर True या False लिखा हुआ दिखेगा।

अगर Rajasthan Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana में आपका खाता बंद किया गया है तो “True” लिखा हुआ दिखेगा।

और अगर (बंद किया गया / Discontinued) वाली कॉलम में “False” लिखा हुआ दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि यह योजना अभी बंद नहीं हुई है और Beneficiary का नाम Active Status में है।

CM Kisan Samman Nidhi mein account activity

यानी किसान को Scheme का लाभ मिलता रहेगा। अगर यहाँ ‘True‘ लिखा होता, तो इसका मतलब होता कि यह सुविधा बंद कर दी गई है या Payment रोक दिया गया है।

5. पात्रता / Eligibility चेक करें

अगर आप राजस्थान सीएम किसान निधि योजना के लिए पत्र है तो आप (पात्रता / Eligibility) वाले कॉलम के नीचे देख सकते हैं अगर “True” लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि आप इस योजना के लिए पत्र है।

Rajasthan Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana me check eligibility check kare

6. भुगतान की स्थिति / Payment Status देखें

निकले वाले भोग में आपको आपके भुगतान से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी। जैसे कि Farmers का नाम, UTR number, Bank Name और Account Number जिसमें पैसा जमा हुआ है।

  • इंस्टॉलमेंट कितनी प्राप्त हुई है अगर पेंडिंग है तो किस कारण से, Transaction Failed का Reason, यह सब आप देख सकते हैं।
  • भुगतान राशि / Credit Amount वाली कॉलम में आप देख सकते हैं की कितनी अमाउंट जमा हुई है खाते में।
  • भुगतान की स्थिति / Payment Status वाली कॉलम में आप देख सकते हैं कि 1st Inst payment या 2nd & 3rd Inst payment अगर Done ✅ बता रहा है तो इसका मतलब है कि आपको इंस्टॉलमेंट सक्सेसफुली मिल चुकी है।
Rajasthan Mukhyamantri Kisan Samman Nidhi Yojana me payment status dekhen

तो इस तरीके से आप ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर, लैपटॉप से भी आसानी से राजस्थान किसान सम्मन निधि योजना की स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।

बस इसके लिए आपके पास उस फार्मर्स का आधार कार्ड होना चाहिए जिसके नाम पर CM Kisan Samman Nidhi Yojana का खाता बना हुआ है।

अगर आप चाहे तो राजस्थान सीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकता है। इसके लिए ऊपर में Download PDF नाम का बटन दिखाई दे रहा है इस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

बहुत सारे यूजर्स ने पूछा था कि “पीएम किसान के भाई कैसे पैसे चेक करें थोड़ी जानकारी बताएं ना? तो पीएम किसान सम्मन निधि का स्टेटस और पैसा चेक करने का सरल तरीका मैने इस पोस्ट में बताया है जाकर पढ़ सकते हैं और तरीका जान सकते हैं: 👉 Pm Kisan Samman Nidhi ki kab aaegi paise kab aaenge – status check kare.

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment