YouTube Channel ki Email ID कैसे पता करें? (Official तरीका)

Published: 06/12/2025 | Last updated: 06/December/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

नमस्कार दोस्तों, क्या आप भी अपने Youtube ki email id कौन सी है वह भूल गए हैं। चलिए आज की इस पोस्ट में हम जानते हैं कि youtube ki email id kya hoti hai और कैसे देखते हैं।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

आज के डिजिटल युग में YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है। लाखों creators यहां वीडियो बनाते हैं और करोड़ों लोग उन्हें देखते हैं। ऐसे में कई बार हमें किसी YouTube चैनल की Email ID जानने की जरूरत पड़ती है, जैसे कि business enquiry, collaboration, sponsorship या किसी information के लिए संपर्क के लिए।

लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, कि YouTube की Email ID होती क्या है? और हम किसी YouTube चैनल की Email ID कैसे देख सकते हैं?
इस लेख में हम इसी विषय को आसान भाषा में समझेंगे।

Youtube ki email id kya hoti hai?

YouTube Channel ki Email ID कैसे पता करें

YouTube की अपनी कोई अलग से “YouTube Email ID” नहीं होती है। क्योंकि यूट्यूब चैनल जीमेल आईडी से ही बनाया जाता है।

हर यूट्यूब चैनल Gmail खाते (Google Account) से चलता है।

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

इसलिए YouTube की Email ID, Google Account की Email ID होती हैं। जिसको हम जीमेल अकाउंट या जीमेल एड्रेस भी बोल सकते हैं।

उदाहरण के लिए:

  • yourname@gmail.com
  • Yourchannelname@gmail.com

Youtube ki email id kaise pata kare? | यूट्यूब चैनल की ईमेल आईडी कैसे पता करें

YouTube के किसी भी चैनल की Email ID पब्लिकली तभी दिखती है, जब चैनल Owner के तौर पर आपके पास इसका एक्सेस हो। देख सकते हैं।

नीचे दिए गए तरीके से आप अपने YouTube Channel की Email पता कर सकते हैं।

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप खोलें और यूट्यूब के मुख्य होम पेज पर आ जाए।

2. अप खोल यूट्यूब ऐप खोलने के बाद राइट साइड में प्रोफाइल का आइकॉन है इसपर क्लिक करें।

3. Google account या switch account इन दोनों में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।

YouTube app me Switch account Google account

4. Google account पर क्लिक करने के बाद एक अगला पेज खुलता है इसमें सबसे ऊपर ही आपके चैनल की ईमेल आईडी दिखाई देती है। ग्रुप के तौर पर आप स्क्रीनशॉट को देखें।

YouTube me Google account option me email ID

5. switch account पर क्लिक करते ही एक विंडो दिखता है इसमें आपका चैनल दिखाई दे रहा है और जो चैनल पर जीमेल आईडी एक्टिव है उसे पर राइट टिक मार्क भी दिखाई देता है इसके जस्ट ऊपर आपको इस चैन यूट्यूब चैनल की जीमेल आईडी भी दिखाई देती है। इसको आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।

YouTube switch account option me email ID

यूट्यूब चैनल के ओनर को कांटेक्ट करने के लिए ईमेल आईडी कहां पर मिलेगी

YouTube किसी भी चैनल की Contact Email ID पब्लिकली तभी दिखाता है जब चैनल Owner खुद उसे About section या video description में जोड़ता है।

About सेक्शन में नीचे खोलने पर आपको एक विकल्प मिलेगा, For business enquiries उसमें Youtuber से संपर्क करने की ईमेल आपको मिल जाती है अगर उसने ऐड की है तो।

अगर Email दिखाई दे रही है, तो अपेक्षित रूप से इस प्रकार होगी:

xyzchannel@gmail.com

YouTube about section mein email id

क्या YouTube की Official Email ID होती है?

बहुत लोग YouTube की official Email जानना चाहते हैं, लेकिन YouTube किसी general user को email support नहीं देता है।

फिर भी कुछ Emails उपयोग में आती हैं

Purpose Email:

कुछ मामलों में YouTube Support जो yt प्रोग्राम में शामिल हैं उसको हेल्प के लिए yt-support@google.com है।

खासकर AdSense/Monetization Issues कम्युनिटी गाइडलाइन और स्ट्राइक जैसे मामलों के लिए YouTube Studio में Earning सेक्शन में Help Contact Support में मिलता है।

लेकिन ध्यान रहे कि, यह Emails हर यूज़र के लिए काम नहीं करतीं हैं।
YouTube ज़्यादातर queries अपने Help Center के ज़रिए संभालता है।

अगर कोई YouTube Channel Email नहीं दिखा रहा हो तो क्या करें?

अगर कोई यूट्यूबर में अपने चैनल के अबाउट क्षेत्र में ईमेल को नहीं प्रोवाइड करवा रहा है, तो ऐसे में आप ये तरीके अपना सकते हैं।

1. यूट्यूब चैनल के About सेक्शन में अन्य लिंक देखें:

कभी-कभी creator Email की जगह अन्य सोशल मीडिया के लिंक देते हैं, जैसे

  • Website
  • Instagram
  • Facebook
  • Contact Page

तो आप उन पर जाकर Email ढूंढ सकते हैं या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

2. चैनल में वीडियो की डिस्क्रिप्शन में “Business inquiries” पर Google Form/Link दिया हो सकता है।

3. Video के अंदर Email दी हो सकती है, किसी वीडियो को पूरा देखें, उसमें हो सकता है कहीं पर ईमेल का जिक्र किया हो।

इन Important Articles को भी पढ़ें:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment