Proxy Earth controversy क्या है? सिर्फ मोबाइल नंबर से आपकी पर्सनल जानकारी बाहर!

Published: 07/12/2025 | Last updated: 07/December/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

अभी एक Proxy earth org नाम की वेबसाइट बहुत ही controversy में है। क्योंकि इस वेबसाइट पर व्यक्ति अपना मोबाइल नंबर दर्ज करते ही उसकी सारी पर्सनल जानकारी, जैसे कि उसका नाम, पता, Live Location, माता-पिता का नाम और मोबाइल नंबर और आधार नंबर सहित अन्य पर्सनल जानकारियां दिखाई देती है, जो आपकी प्राइवेसी के साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी है।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

Proxyearth वेबसाइट दावा करती है कि वो “भारत में किसी भी मोबाइल नंबर” से व्यक्ति का नाम, पता, पिताजी का नाम, ऑपरेटर डिटेल्स, और यहाँ तक कि लोकेशन तक बता सकती है।

एक वेबसाइट जो ऐसा वादा करती हो, कि बिना आपकी सहमति के या ऑपरेटर-कानूनी अनुमति के उसके घर, पिता का नाम, मोबाइल-डिटेल और लाइव लोकेशन बता दे, वो बहुत संभावित है कि नीति, प्राइवेसी और कानूनी नियमों का खुला उल्लंघन है।

Proxy earth क्या है और कैसे आपकी पर्सनल डीटेल्स दिखता है

Proxy Earth controversy क्या है? सिर्फ मोबाइल नंबर से आपकी पर्सनल जानकारी बाहर!

रिपोर्ट और fact-check लेख बता रहे हैं कि Proxyearth वेबसाइट जिसे एक ( “राकेश नामक”) व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है और उनका कहना है कि केवल “पहले से लीक हुए डेटा” इकट्ठा करके ऐसे पब्लिश कर रहा है।

यहां पर आप एक Instgram की Live reels में देख सकते हैं, एक व्यक्ति ने अपना इस वेबसाइट पर मोबाइल नंबर दर्ज किया और उसके बाद उस व्यक्ति का नाम और Location, पता, फादर का नाम और अन्य सभी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई दे रही है।

profile logo ➤ को सिलेक्ट करें
Google Logo पर अपनी पसंद बनाएं

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ये भी जानकारी साझा की है कि उन्होंने Try किया तो कुछ नंबरों पर “सही जानकारी” मिली है, लेकिन कई नंबरों पर जानकारी गलत या पुराने रिकॉर्ड दिखाया था।

अभी हम इस वेबसाइट को खोलने की कोशिश करते हैं तो यह किसी अन्य डोमेन पर रीडायरेक्ट हो जाता है। ऐसे में आपको भी अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में इस तरह की वेबसाइट को खोलने से पहले अपनी सोचना चाहिए, क्योंकि इस तरह की वेबसाइट से आपकी निजी जानकारी भी चुराई जा सकती है।

इसको भी पढ़ें: गलत UPI नंबर पर पैसे चले गए, वापस कैसे लाएं? (Legal तरीका)

वेबसाइट से रहे सावधान

Proxyearth जैसी साइटें एक विश्वसनीय या “सुरक्षित” वेबसाइट नहीं माना जा सकती है। और ऐसा कहने वाले scam-checkers की रिपोर्ट्स और मीडिया coverage इसे “high risk / suspicious / privacy threat” बता रहे हैं। तो आपको भी सावधान रहना चाहिए।

Proxy earth क्या है और कैसे आपकी पर्सनल डीटेल्स दिखता है screenshot

इस तरह की वेबसाइटें जो बिना आपकी सहमति के डेटा, पता, लोकेशन आदि सार्वजनिक करती हों, वो कानून, निजता (privacy) और सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही खतरनाक हैं।

अगर आप भी किसी लालच में आकर या बिना जानकारी के इस टाइप की किसी वेबसाइट पर जाकर अपनी पर्सनल जानकारियां साझा करते हैं, तो सावधान रहना चाहिए क्योंकि इससे आपके साथ बहुत बड़ा फ्रॉड हो सकता है और ठगी लोग आपके साथ पैसों की भी ठगी कर सकते है।

इसे भी पढ़ें: अनजान नंबर से कॉल करने वाले की पहचान कैसे करें? – जानिए आसान तरीके

सोशल मीडिया Proxyearth के बारे में लोग क्या कहते हैं


Shiksha News Rajasthan ने x हैंडल पर लिखा है कि:

🚨 सावधान !

ProxyEarth.org से दूर रहें! बस एक मोबाइल नंबर डालो और किसी का भी नाम, पता, आधार नंबर, लोकेशन तक पहुँच जाए? ये कोई जादू नहीं, ये 75 करोड़ भारतीयों का लीक हुआ डेटा है जो अब खुलेआम बिक रहा है!

ProxyEarth.org वेबसाइट और उसका Android APK दोनों खतरनाक हैं ये “लाइव ट्रैकिंग” नहीं दिखाता, पुराना लीक डेटा है आप खुद सर्च करोगे तो आपका IP और नंबर भी उनके पास चला जाएगा आधार-पैन से लेकर घर का पता तक सब एक्सपोज़ हो रहा है।

प्रॉक्सी अर्थ के बारे में रिपोर्ट्स कहती हैं कि सिर्फ एक फोन नंबर डालने से, किसी व्यक्ति का पूरा नाम, पता, पिता का नाम, वैकल्पिक नंबर, ईमेल आदि जानकारी आ जाती है। यह किसी के लिए भी निजी जानकारी का खुलासा है और गलत भी।

इसके बारे में आप लोगों की आपकी क्या राय है, कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। और इस तरह की डाटा चुराने वाली वेबसाइटों से हमेशा दूर रहे, और अधिक से अधिक लोगों के साथ शेयर इसे करें।

इसे भी पढ़ें: QR code Froud क्या है? और इससे कैसे बचें

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment