कोई भी Apps मोबाइल डाटा कैसे एक्सेस करता है ?

कोई भी Apps मोबाइल डाटा कैसे एक्सेस करता है? आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि अपने एंड्राइड फ़ोन में किसी apps को install करते समय किस डेटा का एक्सेस देते हैं। “how to any apps access your mobile data”

अपने Android मोबाइल फोन में रात दिन न जाने कितने Apps डाउनलोड करते है और कितने install करके uninstall करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है आप जो apps अपने फोन में download करते हैं और install करते उस install के दौरान कई सारे ऐसे app है जो आपके नीजि डेटा को भी देखता है।

आप अपने फोन में जो apps डाउनलोड करते हो उन में से कितने ऐसे apps भी होते हैं जो आपकी पर्सनल Details को भी एक्सेस कर लेता है. इसके बारे में बहुत से लोगों को पात नहीं होता है आज हम इस post में इसकी पूरी जानकारी देंगे।

बहुत से लोग अपने phone में ऐसे एप्लीकेशन डाउनलोड करते जैसे Photo editor Apps, game, ऑनलाइन paymant, रिचार्ज, सोशल मीडिया,जैसे ओर भी बहुत प्रकार के apps use करते वो सारे apps आपके कौनसे कौनसे डेटा को देख सकते है और कैसे देखते हैं ये अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता हैं।

कैसे पता करे की इंस्टाग्राम Account हैक हुआ है

कोई भी Apps मोबाइल डाटा कैसे एक्सेस करता है?

क्या कोई भी एप्लीकेशन आपकी मर्जी के बिना आपके मोबाइल का डाटा देख सकता है क्या कोई भी एप्लीकेशन आपकी बिना इजाजत भी आपके मोबाइल के अंदर का डाटा को Read कर सकता है। इसका उत्तर है नहीं क्योंकि आपको इसके लिए कुछ एप्लीकेशन को इजाजत देनी होती है तब आपके फोन का data देख पाता है।

हमारे मोबाइल में सिक्योरिटी बड़े हाई लेवल की होती है, इस कारण किसी भी एप्लीकेशन को हमारे मोबाइल का डाटा देखने के लिए हमसे पहले परमिशन लेनी पड़ती है, तब जाकर फ़ोन में डेटा देख पाते हैं वरना नहीं देख पायंगे क्योंकि ये मोबाइल की security होती है। क्योंकि ये मोबाइल की प्राइवेसी होती है इस कारण कोई भी एप्लीकेशन डायरेक्ट आपके फ़ोन का डेटा एक्सेस नहीं कर सकता आपके बिना परमिशन के।

आप दो तरीकों से परमिशन देते हैं डेटा Read करने के लिए?

1 Accept Trams and conditions

कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जिसको ओपन करने से पहले की ड्रम्स एंड कंडीशन को Accept करना पड़ता है कुछ एप्लीकेशन की उपयोग की सेवा और शर्तों को स्वीकार करना पड़ता है तभी जाकर हम उस एप्लीकेशन का यूज कर सकते हैं । टर्म्स एंड कंडीशन में वह सारी बातें लिखी हुई होती है जो शायद हम लोग पढ़ते नहीं है। इसमें हमारा जो पर्सनल डाटा है वह भी कैसे उपयोग किया जाता है वह भी लिखा हुआ होता हैं लेकिन हम पूरा पढ़ नहीं पाता या कभी पढ़ते नहीं और डायरेक्टर Accept कर देते हैं।

2 Allows to read data

जब हम किसी एप्लीकेशन को डाऊनलोड करते हैं ओर डाउनलोड करने के बाद जब उसको install करके खोलते है, तो खोलने से पहले हमसे कुछ परमिशन मांगा जाता है, हमारे मोबाइल से डाटा को एक्सेस करने की हम परमिशन को Allow कर देते हैं तब हमारे मोबाइल में एप्लीकेशन ओपन होता है, और हम उसको यूज कर पाते हैं कोई पूर्ण रूप से। अगर आप परमिशन को Allow नही करते हैं तो app को पूरी तरह से use नही कर पायेंगे।

कोई भी apps आपके फोन का पर्सनल डेटा को कैसे एक्सेस करता है?

जब आप अपने एंड्राइड मोबाइल में किसी Application को डाउनलोड करते हो तो डाउनलोड करने के बाद उस एप्लीकेशन को open करते हो तो उसमें कुछ परमीशन को Allow करने के लिए कहा जाता है जबतक आप उसको allow नही करोगे तबतक वह Apps open नही होगा औऱ उस परमिशन में वो सारी बातें सामिल होती है जैसे Images Access करना, contact, Location, SMS, Storage,Camera

फोन में Images को Private Image के रूप में कैसे सेट करें?

Instagram Ka Password Kaise Change Karein?

में यहा पर कुछ उदाहरण दे रहा हूँ।

1: Microphone

बहुत से ऐसे Apps होते है जो आप एक बार अपने फ़ोन में install करते व्यक्त माइक्रोफोन को एक्सेस करने को अनुमति दे देते है तो वे आपकी कॉल रेकॉर्डिंग भी सुन सकते है।

2: Media files

मीडिया फाइल्स को कोई भी Apps कैसे ऐक्सेस करता है, आप जब एक फोन से दूसरे फोन में Images या videos को भेजने के लिए xender या Share it जैसे अप्प्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपने देखा होगा कि जब आप दोनों Apps को Connect करवाते हैं उसके बाद आप सामने वाले के फ़ोन से कोई Files अपने फ़ोन में ले भी सकते है, ओर भेज भी सकते है, ओर वहीं same प्रक्रिया आपके सामने वाला जिसका apps आपके फोन में apps से connect है वो भी कर सकता है। क्योंकि आपके फ़ोन का Data वो apps एक्सेस कर रहा है।

3: Location

आप Google map में जाकर अपनी Live Location चेक करोगे तो गूगल मैप में आप जहा पर खड़े हैं उसी स्थान की लाइव लोकॉशन आपको बता देगा क्योंकि गूगल आपकी लोकॉशन को एक्सेस करता है।

कोई भी Apps मोबाइल डाटा कैसे एक्सेस करता है

4: massages

बहुत से apps में आप मोबाइल नंबर से रजिस्टर करते हैं तो उस नम्बर पर OTP code का massage आता है, तो कही ऐसे अप्प्स में आपको otp मैनुअली एंटर करना पड़ता है लेकिन किसी अप्प में अपने आप ऑटोमैटिक डिडेक्ट हो जाता है जैसे कि व्हाट्सएप्प।

कोई भी Apps मोबाइल डाटा कैसे एक्सेस करता है

5: camera

6: contact details

7: phone Calls

इस image  में आप देख सकते है.

कोई भी Apps मोबाइल डाटा कैसे एक्सेस करता है

8: calendar

लेकिन इन सब मे आप अनुमति देते है तो ही एक्सेस कर पाते आपकी अनुमति के बिना कोई भी app आपके फोन के data को एक्सेस नही पर पाएगा।

अगर आप किसी apps को इनस्टॉल करते हैं तो उसको use करने के लिए ऊपर बताई गई परमिशन को allow करना होता है । लेकिन सभी apps को इन सब की परमिशन की जरूरत नहीं होति है।

क्या इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो सकता है?

किसी Apps को आपने क्या क्या परमिशन दी है कैसे पता करे?

किसी apps को install करते समय अपने कौनसी कौनसी परमिशन दी है, यह जानने के लिए।

1 : सबसे पहले अपने Android फ़ोन के Settings में जाए ।

2 : अब सेटिंग्स में जाने के बाद Apps में जाए।

3 : permissions के ऑप्शन में जाए,

जब आप permissions के ऑप्शन में जाते है तो यहाँ पर आपको सभी Apps के परमिशन Allowed की lists दिखेगी यहां से आप किसी भी apps के परमिशन को Allow ऒर DisAllow करे सकते हैं।

इस तरह से आप किसी भी apps के परमिशन और data एक्सेस के बारे में जान सकते हैं।

मुझे पूरी उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आएगी, यह पोस्ट आपको कैसी लगी इसके बारे में कमेंट करके बता सकते हैं। पोस्ट अगर अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर। धन्यवाद:

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.