How to apply for free toilet. Free शौचालय बनाने के लिए आवेदन कैसे करें. Swachh Bharat Mission स्वच्छ भारत अभियान के तहत फ्री शौचालय बनवाने के लिए आवेदन फिर से शुरू हो चुके हैं, जिन लोगों ने पिछली बार शौचालय नहीं बनवाए हैं वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और फ्री में शौचालय बनवा सकते हैं। इसकी क्या प्रोसेस है हम इस पोस्ट में जानेंगे। शौचालय बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत है और ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरते हैं।
स्वच्छ भारत के अंदर बहुत सारे लोग को शौचालय फ्री में प्रदान किए जाते हैं इसलिए लोग जानना चाहते हैं फ्री शौचालय बनाने के लिए आवेदन कैसे करें।
फ्री शौचालय बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की आवश्यकता होती है लेकिन पहले से शौचालय के लिए ऑफलाइन आवेदन किए जाते थे।
स्वच्छता की दृष्टि से ऐसे लोगो को फ्री में शौचालय दिए जा रहे हैं जो शौचालय बनाने में असमर्थ है और सरकार ने उन्हें अपनी तरफ से शौचालय बानाने के लिए पैसे दे रही है।
खुले में शौच करने के कारण बहुत सारी गंदगी या फैलती है सफाई को ध्यान में रखते हुए और पर्यावरण की स्वच्छता बनाने के लिए सरकार ने फ्री शौचालय की योजनाएं निकाली है। फ्री शौचालय गांव में रहने वाले लोगों को और जिन लोगों के पास राशन कार्ड है उन सभी को दिया जा रहा।
आप अपने मोबाइल के द्वारा फ्री शौचालय के लिए आवेदन कर सकते हैं। फ्री शौचालय के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है और आप आसानी से से अपने मोबाइल फोन के द्वारा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
- राजस्थान में गेस्ट फैकल्टी भर्ती 2022
- SSC GD New Vacancy 2022 In Hindi | SSC Gd के लिए अप्लाई कैसे करें
- राजस्थान में फ्री मोबाइल कब मिलेगा?
Free शौचालय योजना क्या है?
फ्रीशौचालय योजना स्वच्छ भारत के मिशन के अंतर्गत चलाई जा रही योजना है इस सूचना के दौरान ग्रामीण इलाके के लोगों को फ्री में शौचालय बनाने के लिए ₹12000 दिए जाते हैं।
इन ₹12000 रुपए की सहायता से ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने लिए शौचालय बना सकते हैं। फ्री शौचालय योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाई गई है योजना पूरे भारत में चल रही है।
2022 में फ्री शौचालय के लिए आवेदन भरे जा रहे हैं, अगर आप ही ग्रामीण इलाके से संबंध रखते हैं और आपके घर में शौचालय नहीं है तो आप फ्री शौचालय के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फ्री शौचालय के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप भी अपने लिए फ्री शौचालय बनाना चाहते हैं तो आपके पास प्रमुख दस्तावेज होने चाहिए जैसे:
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- Pass Book
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
जिस व्यक्ति के नाम पर अब आवेदन कर रहे हैं उसी व्यक्ति का आधार कार्ड और राशन कार्ड होना चाहिए। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको फ्री शौचालय नहीं मिलेगा। इसलिए सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड बनाना है।
Free शौचालय बनाने के लिए आवेदन कैसे करें
फ्री शौचालय बनाने के लिए अगर आप आवेदन ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके कर सकते हैं।
आपको अपने मोबाइल पर गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है।
क्रोम ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको सर्च बॉक्स पर https://swachhbharatmission.gov.in/sbmcms/index.htm टाइप करके सर्च कर लेना है।
Official Website को सर्च करने के बाद आपको अपने मोबाइल फोन पर स्वच्छ भारत की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है और इसके बाद आपको Application Form For IHHL वाले ऑप्शन पर जाना है।
Citizen Registration
रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर जाकर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद आपका यूजर आईडी और पासवर्ड बन जाएगा।
- Mobile Number
- Your Name
- Select gender
- Your Address
- Select State
- Enter Capcha Code
ये सभी इंफॉर्मेशन सही-सही भरने के बाद submit button पर क्लिक करें।
यह सब Details भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे तो screen पर एक message दिखेगा, जिसमें आपको बता दिया जाएगा कि आपका मोबाइल नंबर है वह user ID है और मोबाइल नंबर के लास्ट के 4 अंक है वह आपका password है.
Sign In करें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Sign In वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और यहां पर आपको Login Id में अपना मोबाइल नंबर डालना है और Password में मोबाइल नंबर के Last 4 टाइप करना है। और Capcha Code डालना है फिर Sign In पर क्लिक करना हैं।
लॉगइन करते ही आवेदन कर्ता की सारी जानकारी एक New Page में आ जाएगी।
यहां पर आप आवेदन कर्ता की Status के बारे में भी पता कर सकते हैं।
Click on New Application
new form भरने के लिए left side में 3 लाइन है इस पर टैप करें, अब यहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे सबसे ऊपर new application पर क्लिक करना है।
Fill the IHHL Application Form
इस ऑप्शन में जो भी डिटेल्स मांगी गई है भरने के लिए उसको सही सही भरना है।
- State Name *
- District Name *
- Block Name*
- Panchayat Name*
- Village Name*
- Habitation Name*
न्यू एप्लीकेशन खुलने के बाद आपके राज्य का नाम ऑटोमेटिक आ जाएगा और आपको अपने District को सेलेक्ट करना है।
इसके बाद अपना Block का Name सिलेक्ट करना है और ब्लॉक सिलेक्ट करने के बाद आपको अपनी Panchayat Name सिलेक्ट करनी है।
अब आपको अपने गांव का नाम और निवास सेलेक्ट करना हैं।
Section B. Toilet owner’s Particular
इस Section में शौचालय के लिए आवेदन कर्ता की पूरी डिटेल सही-सही भरनी है।
Name Of The Applicant As Per Adhaar Card: इस ऑप्शन में आवेदन कर्ता का नाम लिखना है, नाम वैसे ही लिखना है जैसे Aadhaar card. के ऊपर लिखा हुआ होता है।
Adhaar Card No: ऑप्शन में आधार नंबर दर्ज करना है।
नाम और आधार नंबर पदर्ज करने के बाद नीचे चेक बॉक्स का ऑप्शन है इसको tick करना है, और Verify Aadhaar No. पर क्लिक करना है, नाम और आधार नंबर अगर सही है तो ऑटोमेटिक verified successfully बताएगा।
Father/Husband Name: इसमें आवेदन कर्ता का नाम लिखना है. इसके बाद Gender सेलेक्ट करना है।
Category: में अपने राशन कार्ड का प्रकार select करना है जैसे APL / BPL.
Sub-Category : में आप एससी एसटी या जनरल जो भी कैटेगरी के हैं उसको सेलेक्ट करें।
इसके बाद अगले ऑप्शन में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आप दर्ज कर सकते हैं।
Address *: इस विकल्प में आपको अपना रियल address डालना है।
Section C. Bank Account Details
इस section में आपको अपने bank की details, सबमिट करनी होगी उस बैंक की details भरे जिसमें आप शौचालय का पैसा लेना चाहते हैं।
सबसे पहले आपको अपना IFSC Code टाइप करना है। आईएफएससी कोड आपके पास बुक पर लिखा होगा उसे आप टाइप कर सकते हैं।
IFSC code डालने के बाद आपके बैंक और बैंक ब्रांच की सारी डिटेल्स ऑटोमेटिक आ जाएगी।
Account Number: में अपने बैंक का अकाउंट नंबर डालना है।
Confirm Account Number: में आपको वही bank account number दोबारा डालना है।
bank account number, डालने के बाद बाद आपको अपने बैंक की पासबुक की फोटो अपलोड करनी है आप सिलेक्ट फाइल के ऑप्शन पर जाकर अपलोड कर सकते हैं।
Choose File पर क्लिक करे और अपनी Passbook के First Page की photo upload करें।
Passbook की फोटो कॉपी को आप PDF,JPEG, JPG, PNG Format में अपलोड कर सकते हैं।
ध्यान रखें Passbook की photo 200 KB से अधिक नहीं होनी चाहिए।
सभी डिटेल्स भरने के बाद एक बार सभी को दोबारा चेक करें अगर डिटेल सही है तो नीचे apply का बटन है इस पर क्लिक करके फार्म को सबमिट करें।
जैसे ही आप अप्लाई फार्म पर क्लिक करेंगे तो आपका फार्म सक्सेसफुली submit हो जाएगा और एक “your application submitted successfully kindly note the application number 123456**** for future reference.” का massage दिखेगा। इस application फॉर्म number को Note करले ताकि भविष्य में इस परी शौचालय एप्लीकेशन के आवेदन की स्थिति को चेक करने में काम आएगा।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका फॉर्म allocation for geotagging के लिए भेजा जाएगा और चेक करने के बाद ₹12000 आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
इस तरीके से आप फ्री शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
फ्री शौचालय के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
फ्री शौचालय के लिए आप ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं बहुत सारे ऐसे गांव होंगे जहां पर आपको शौचालय बनाने के लिए ऑफलाइन फॉर्म मिल जाएगा।
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉक ऑफिस पर जाकर आवेदन फॉर्म लेना है।
आवेदन फॉर्म लेने के बाद आपको अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड के हिसाब से सारी जानकारी फॉर्म में भरनी है।
आवेदन फॉर्म में आपको आवेदन कर्ता की फोटो और सिग्नेचर भी लगाने हैं।
आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड तथा पासबुक की फोटो आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करनी है।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से ऑफलाइन भी शौचालय के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शौचालय के लिए आवेदन करने के बाद ब्लॉक तरफ से एक टीम आएगी जो आपके घर का निरीक्षण करेगी और उसके आधार पर आपको शौचालय मिलेगा क्योंकि सरकार शौचालय देने से पहले निरीक्षण भी करती है ताकि ऐसे लोगों को शौचालय मिल सके जिन्हें जरूरत है।
अगर शौचालय नहीं मिला तो क्या करें?
अगर आपको प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई योजना स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत फ्री शौचालय नहीं मिला है और आपके पास और शौचालय नहीं है तो आपको जिलाधिकारी या फिर एसडीएम ऑफिस पर जाकर एक एप्लीकेशन लिखनी है और बताना है कि आपके पास शौचालय नहीं है और आपको फ्री शौचालय नहीं मिला है क्योंकि आपने इसके लिए आवेदन किया था।
एप्लीकेशन लिखने के बाद जिलाधिकारी इस पर कार्रवाई कर सकता है और आपको फ्री शौचालय दिलाने में मदद कर सकता है।
सरकार द्वारा शौचालय बनाने के लिए कितनी धनराशि दी जाती है?
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्रामीण परिवार के लोगों को ₹12000 शौचालय बनाने के लिए दिए जा रहे हैं। 12000 में व्यक्ति अपना एक शौचालय बना सकता है।
फ्री शौचालय बनाने के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है?
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं लोगों को होगा जिन लोगों के पास शौचालय नहीं हैं। अगर किसी व्यक्ति के पास पहले से शौचालय है तो वह शौचालय के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है।
Toilet Application Status कैसे चेक करें?
शौचालय का स्टेटस चेक करने के लिए लेफ्ट साइड में View application पर क्लिक करें, उसके बाद एक next page खुलेगा उसमें Track Status पर क्लिक करें, अब आपके एप्लीकेशन का स्टेटस दिखेगा जिससे पता कर सकते हैं।
शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें बिहार
भारत के जितने लोग भी फ्री शौचालय योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें भारत मिशन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है और अगर जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं तो उन्हें अपने स्थानीय ब्लॉक ऑफिस में जाना है और वहां से आवेदन फॉर्म खरीद कर भरना है। यूपी, बिहार तथा
राजस्थान आदि राज्य के लोग हमारे द्वारा बताए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं।
क्या बिना आधार कार्ड के फ्री शौचालय नहीं मिल सकता है?
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपको फ्री शौचालय नहीं मिल सकता क्योंकि शौचालय बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए आधार कार्ड के साथ-साथ आपके पास वोटर आईडी और बैंक अकाउंट तथा राशन कार्ड भी होना चाहिए।
निष्कर्ष:
इस पोस्ट में बताएगी स्टेप को फॉलो करके आप फ्री शौचालय बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं, यहां पर बिल्कुल सरल तरीके से स्टेप बाय स्टेप बताया गया है कि आप फ्री शौचालय के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।
अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन लोगों को भी इस फ्री शौचालय बनवाने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके और सभी के पास शौचालय उपलब्ध हो। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी