किसी के भी जन्मदिन को याद रखने की शानदार ट्रिक

Published: 09/09/2025 | Last updated: 09/September/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

क्या आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या ऑफिस के साथियों का Birthday भूल जाते हैं? अगर हाँ, तो अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।
क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप Google Calendar की मदद से किसी भी इंसान का जन्मदिन याद रख सकते हैं हमेशा के लिए।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

अक्सर हमारे साथ कहीं बार ऐसा होता है कि हमारे कामकाज के कारण हम किसी व्यक्ति का जन्मदिन किस दिन है वह भी भूल जाते हैं।

और इनमें भी अगर हमारा खास दोस्त है या कोई परिवार का व्यक्ति है तब तो और भी ज्यादा दिक्कत होती है, क्योंकि वह व्यक्ति आपसे नाराज हो जाता है, कि आपने उसको जन्मदिन पर Wish नहीं किया।

आज की इस जन्मदिन को याद रखने की ट्रिक की मदद से आपकी किसी का भी जन्मदिन हमेशा याद रख सकते हैं और आपको इसके लिए कुछ ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

किसी का जन्मदिन कैसे याद रखें?

किसी के भी जन्मदिन को याद रखने की शानदार ट्रिक
trick to remember anyone’s birthday

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम गूगल कैलेंडर की मदद से किसी व्यक्ति का जन्मदिन कैसे याद रखते हैं उसके बारे में जानेंगे।

गूगल कैलेंडर आपको यह सुविधा देता है कि आप किसी भी व्यक्ति के जन्मदिन को रिमाइंडर के तौर पर सेट कर सकते हैं और उसमें टाइम भी आप सेट कर सकते हैं

और जिस दिन उस व्यक्ति का जन्मदिन होगा उसी दिन अपने सेट किए हुए टाइम पर नोटिफिकेशन भेज देगा ताकि आप तुरंत उस व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।

इसको भी पढ़ें: आपकी उम्र कितनी है? अभी पता करें? जानें पूरा तरीका?

Google Calendar में Birthday कैसे Add करें?

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Calendar खोलें।

2. कैलेंडर खोलने के बाद लेफ्ट साइड में 3 line है ☰ उस पर टैप करें और Schedule ऑप्शन पर क्लिक करें।

schedule birthday date
schedule birthday date

3. उसके बाद + बटन पर टैप करें और Birthday बटन पर क्लिक करें।

birthday button per click Karen
birthday button per click Karen

4. ऊपर Add Name वाले ऑप्शन में उस व्यक्ति का नाम लिखे जिस व्यक्ति का आप जन्मदिन ऐड कर रहे हैं।

5. 🗓️ कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें और जन्मदिन की तारीख ऐड करें।

उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति की जन्म तारीख आने वाले अगस्त महीने की 22 तारीख है तो ऐसे लिखें, 22 और August महीना। और OK बटन पर क्लिक करें।

birthday ke din ki date likhen
birthday ke din ki date likhen

6. अपना मनपसंद कॉलर चुने। अगर आप चाहे तो किसी व्यक्ति के जन्मदिन के साथ अलग से कलर भी सेट कर सकते हैं।

7. Notification का टाइम सेट करें।
नोटिफिकेशन का टाइम सेट करने के लिए Add Notification पर क्लिक करें और कोई भी टाइम Select करें जो आपके लिए नोटिफिकेशन देखने का सही समय हो।

birthday ki date select karna
birthday ki date select karna

अगर आप चाहे तो नोटिफिकेशन पर एक दिन पहले के लिए सेट कर सकते हैं जैसे की 22 अगस्त का जन्मदिन है तो आप 21 अगस्त के लिए टाइम सेट कर सकते हैं या फिर 22 अगस्त के दिन सुबह 7:00 बजे सबसे अच्छा टाइम होता है सुबह-सुबह जन्मदिन की बधाई देने का तो 7:00 का टाइम भी सेट कर सकते हैं।

जैसे कि:

  • On the Day at 7:30 AM – मतलब उसी दिन सुबह 7:30 बजे।
  • The Day Before at 7:00 AM – मतलब एक दिन पहले सुबह 7:00 बजे।
  • 1 Week Before at 9: 00 pm – मतलब एक सप्ताह पहले रात 9:00 बजे।
notification prapt karne ka time set Karen
notification prapt karne ka time set Karen

जब आप सुबह 7:00 का टाइम सेट करते हैं तो जैसे ही 22 अगस्त की सुबह 7:00 बजेंगे, तो आपको एक नोटिफिकेशन मोबाइल में दिखाई देगा और उसमें लिखा होगा कि आज आपके दोस्त रमेश का जन्मदिन है। तो अब आप तुरंत उसको जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं।

जैसे कि आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, मोबाइल फोन के नोटिफिकेशन पैनल में कैलेंडर का रिमाइंडर दिखाई दे रहा है, जिसमें ‘Indian Blog Help’ का जन्मदिन 6 सितम्बर को दर्शाया गया है।

birthday ka notification Dikhai de raha hai mobile mein
इस स्क्रीनशॉट में गूगल कैलेंडर का नोटिफिकेशन दिखाया जा रहा है, जिसमें ‘Indian Blog Help’ वेबसाइट का जन्मदिन 6 सितम्बर को दर्शाया गया है।

FAQs:

गूगल कैलेंडर में बर्थडे सेट करने का फायदा?

1. अब कभी भी किसी का जन्मदिन भूलने की टेंशन नहीं।

2. आपको Time पर Reminder मिलेगा।

3. रिलेशनशिप और दोस्ती और भी Strong होगी ❤️

4. यह बिल्कुल Free और Easy है।

Why Google Calendar is Best for Birthday Reminders?

1. Cross-platform Mobile और कंप्यूटर हर जगह काम करता है।

2. Automatic free notifications, आपकी सेट की गई Time पर Reminder मिलेगा।

3. Sync feature: अगर आप नया फोन भी लेते हैं तो भी Calendar Data safe रहेगा उस Gmail के साथ।

4. Multiple Times Remainder set option: अलग-अलग समय के लिए रिमाइंडर सेट कर सकते है।

किसी का जन्मदिन कैसे खोजा जा सकता है?

Facebook पर Birthday details ज़्यादातर लोग डालते हैं। इसके अलावा Instagram bio या LinkedIn के posts में भी कभी–कभी पता किया जा सकता है।

किसी का जन्मदिन भूल जाए तो क्या करें?

अगर आप किसी का जन्मदिन भूल जाएँ तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। थोड़ी समझदारी और ईमानदारी से स्थिति संभाली जा सकती है।

जैसे ही याद आए, तुरंत कॉल करें या मैसेज करें और
साफ़ बोलें: की “मुझे सच में बहुत अफसोस है कि मैं कल आपका जन्मदिन मिस कर गया। Belated Happy Birthday 🎉

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment