Aaj Chand kitne baje niklega? और कब ढलेगा? टाइम जानें

Published: 20/10/2024 | Last updated: 08/June/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे, कि आज चांद उगने का क्या टाइम है और यह अपने मोबाइल के जरिए कैसे पता करें, की चांद कितने बजे निकलेगा। इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाला हूं। इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

करवा चौथ के दिन महिलाएं चांद को देखने का इंतजार कर रही होती है और अगर आपको यह पता नहीं है, कि आज चांद कितने बजे उगने वाला है, तो अपना कीमती समय खराब करोगे।

Aaj Chand kitne baje niklega? चलिए जानते हैं मोबाइल से इसका पता करने का तरीका।

मोबाइल से चांद उगने और ढलने के टाइम पता करना

आज चांद कितने बजे उगेगा और कब ढलेगा? टाइम पता करें

मोबाइल के जरिए चांद उगने का और ढलने का टाइम जानने का दो तरीका है, (1) तरीका यह है कि आप गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके देख सकते हैं और (2) दूसरा यह है कि आप ऑनलाइन (worldcitytime.com) वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। इस पोस्ट में मैं आपको बिल्कुल आसान और सिंपल तरीके से बताऊंगा कि worldcitytime.com वेबसाइट से चांद उगने का और ढलने का समय पता कैसे करें।

स्टेप 1: worldcitytime.com वेबसाइट पर जाएं

सबसे पहले वर्ल्ड worldcitytime.com वेबसाइट पर जाना है।

profile logo ➤ मोबाइल पर
Google Logo फास्ट जानकारी पाएं!
स्टेप 1: worldcitytime.com वेबसाइट पर जाएं

स्टेप 2: menu पर टैप करें और अपना location सर्च करें

ऊपर right side में menu पर टैप करें और अपना location सर्च करें, जैसे कि अगर आप राजस्थान के किसी जिले में चांद कब उगने वाला है यह जानना चाहते हैं तो उसे जिले का नाम लिखें।

स्टेप 2: menu पर टैप करें और अपना location सर्च करें

उदाहरण के तौर पर उदयपुर में चांद कब उगेगा यह जानने के लिए “Udaipur Rajasthan” लिखकर सर्च करके इसको चुने।

step 3 select your location

स्टेप 3: Moonrise और Moonset Time देखना

जब आप उसे शहर का नाम लिख कर सर्च करते हैं उसके बाद “Current Time in Udaipur, Rajasthan, India” इस तरह दिखाई देगा। अब इस page को थोड़ा ऊपर की ओर Scroll करेंगे तो “Moonrise / Moonset Time” नाम का एक सेक्शन मिलेगा इसमें आप चांद उगने और ढलने का टाइम देख सकते हैं।

स्टेप 3: Moonrise और Moonset Time देखना

उदाहरण के तौर पर आज यानी 20 सेट सितंबर को Moonrise Time: 8:20 PM Sunday और Moonset Time: 9:36 AM है।यानी यानी कि आज 20 सितंबर को शाम 8:20 पर चांद निकलेगा और सुबह 9:36 पर ढल जाएगा।

तो इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से चांद उगने और ढलने का टाइम टेबल पता कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगी होगी।

इसको भी पढ़ें:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr Waghela , IndianBlogHelp.com का founder हूँ।2017 से Blogging और Internet field में गहरे अनुभव व रिसर्च के आधार पर Blogging, Digital Life और Tech से जुड़ी जानकारी सरल हिंदी में साझा करता हूँ।Explurger | Facebook

Leave a Comment