आज Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है कैसे जानें?

आज Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है कैसे जानें? अगर आप यह जानना चाहते है कि गूगल में आज सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है, What is the most searching on Google today? तो आज की इस पोस्ट में हम इसके बारे मे संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं ताकि आप भी बड़ी सरलता से पता कर सकते हैं की आज गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जा रहा है। Google me aaj hot🔥 kya hai?

इंटरनेट पर सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी, Google, हर दिन billions लोगों की जानकारी को खोजने का साधन बना हुआ है। आजकल की तेजी से बढ़ती तकनीकी युग में, लोग Google को ना केवल जानकारी प्राप्त करने के लिए बल्कि रोज़मर्रा की जिंदगी को सरल बनाने के लिए भी गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते है।

जानिए आज के दिन में Google पर हो रही सबसे हॉट सर्चेस को देखने का सर्वोत्तम तरीका। यहाँ हम आपको बताएंगे कैसे आप ताजगी से भरी जानकारी को एक नए दृष्टिकोण से देख सकते हैं। इस पोस्ट में छुपी रहस्यमय सर्च ट्रेंड्स को खोजने के लिए क्लिक करें और आज का इंटरनेट का माहौल अपनी जान में भरें। Perfect Seo Friendly Post Kaise Likhe -15 Tips

आज Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है कैसे जानें?

आज Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है कैसे जानें?

तो चलिए दोस्तों अब पता करते हैं कि गूगल पर आज सबसे ज्यादा क्या search 🔍 हो रहा है इसके बारे में इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

गूगल में कोई भी टॉपिक ट्रेडिंग में चल रही है या  आज क्या गूगल पर वायरल हो रहा है, Google par aaj Hot🔥 kya hai? यह सब जानने के लिए इस पोस्ट में आगे बात करेंगे। Instagram पर अभी कौनसी Reels Trending में चल रही है, कैसे पता करें?

गूगल पर आज सबसे ज्यादा क्या सर्च हो रहा है, इसको जानने के लिए हमारे पास दो तरीके हैं, इन दोनों तरीको के बारे में आज इस पोस्ट में बात करेंगे।

गूगल पर आज सबसे ज्यादा क्या सर्च हो रहा है जानने का पहला तरीका ( Google Trends )

इस पोस्ट में हम देखेंगे की कैसे आप Google Trends का इस्तेमाल करके जान सकते हैं कि आज Google पर क्या हॉट है। और आज की तारीख में किस टॉपिक को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है, गूगल पर सर्च किया जा रहा है।

गूगल पर आज सबसे ज्यादा क्या सर्च हो रहा है यह जानने के लिए सबसे पहले आपको गूगल में जाना है और  “Google trends” लिखकर सर्च करना है।

Google trends लिखकर सर्च करने पर सबसे ऊपर गूगल की “गूगल ट्रेंड वेबसाइट” दिखाई देगी इस पर क्लिक करके गूगल ट्रेंड वेबसाइट पर जाना है।

इस गूगल ट्रेंड वेबसाइट पर जाने के बाद  जब आप मोबाइल में ये वेबसाइट खोलने हैं तो लेफ्ट साइड में Menu का ऑप्शन मिलता है इस पर टैप करें और Trending Now का ऑप्शन है इस पर क्लिक करें।

अगर आप कंप्यूटर से इस वेबसाइट को खोलते हैं तो यह Trending Now का ऑप्शन सबसे ऊपर दिखाई देता है इस पर क्लिक करें।

trending now par click kare

जब आप Trending Now के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो अगले पेज में दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक daily treding और दूसरा real time treding

Daily search trends

daily treding वाले ऑप्शन में वह सर्च ट्रेडिंग दिखता है जो रोज लोग सर्च करते हैं, जैसे कि, क्रिकेट के बारे में क्रिकेट का स्कोर जानने के लिए रोज सर्च करते हैं, ठीक इसी तरह किसी कंपनी का शेयर प्राइस जानने के लिए से सर्च करते हैं, यह वह सर्चिंग है जो लोग daily Google पर सर्च करते हैं।

Daily search trends, में पिछले 30 दिनों में सबसे ज्यादा जो सर्चिंग होती है और वह सारी 30 दिनों के भीतर जो भी सर्च हो रहा है गूगल पर उन सबको इस Daily Trends वाले ऑप्शन में दिखाया जाता है। तो अगर आपको पिछले 30 दिनों में गूगल पर क्या सर्च हुआ है ये जानना है तो आप daily treding वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं।

Daily search trends
Daily search trends on google

अगर आपको यह पता करना है कि पिछले 30 दिनों के भीतर गूगल पर किस टॉपिक को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है तो आप डेली ट्रेडिंग वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं।

real time treding

अब बात करते हैं रियल टाइम सर्चिंग ट्रेडिंग की, इस real time treding ऑप्शन में वह ट्रेडिंग में दिखाई देता है जो रियल टाइम सर्चिंग में है, यानी कि अभी इसी वक्त क्या search हो रहा है उस टॉपिक्स को दिखा रहा होता है।

तो अगर आपको अभी गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जा रहा है यह पता करना है तो आपको Real-time search trends वाले ऑप्शन में जाकर देखना होगा और यहां पर सभी वह टॉपिक और करंट अफेयर, वायरल न्यूज़, जो भी सर्चिंग में अभी चल रही होती है वह इस real time treding वाले ऑप्शन में दिखाई देगा।

google par Real time treding pata kare
Google par aaj treding me kya hai

अगर आपको यह पता करना है कि गूगल में अभी सबसे ज्यादा किस टॉपिक पर लोग सर्च करते हैं तो आप रियल टाइम वाले ऑप्शन में जाकर देख सकते हैं।

कैसे पता करें की आज Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है? (दुसरा तरीका)

दूसरा तरीका यह है गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च हो रहा है यह जानने का, कि आप गूगल डिस्कवर में जाए और सर्च बार के ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद आपको नीचे Trending Searches का एक ऑप्शन दिखेगा,

इस Trending Searches ऑप्शन के नीचे उन सारे Keywords की List आपको दिखाई देगी जो अभी हाल ही में ट्रेडिंग में चल रहे है। यानी कि वह सभी कीवर्ड आपको दिखाई देंगे जो अभी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहे हैं। तो इससे यह पता कर सकते हैं कि अभी कौन से कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया जा रहे हैं।

कैसे पता करें की आज Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है?

इसी प्रकार आप जब गूगल क्रोम ब्राउजर में जाएंगे उसके बाद गूगल सर्च बार में देखेंगे तो वहां पर भी एक Trending searches की लिस्ट दिखाई देगी जो अभी फिलहाल गूगल पर सर्च में चल रही है।

Trending searching का Alert चालू करें

एक और तरीका है दोस्तों आज सबसे ज्यादा गूगल पर क्या सर्च किया जा रहा है यह जानने के लिए जन का इस तरीके में आप गूगल ट्रेडिंग में जाकर आप अपनी ईमेल पर एक अलर्ट प्राप्त करने के लिए साइन अप कर सकते हैं गूगल ट्रेन पर उसके बाद जब भी गूगल में कोई सबसे ज्यादा ट्रेडिंग में टॉपिक होगी उसकी आपके पास एक ईमेल आ जाएगी और आप यह ईमेल में वह सभी लिस्ट दिखाई देगी जो अभी ट्रेडिंग में चल रही है।

इस तरीके से दोस्तों आप गूगल में आज सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है यह पता कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की “आज Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है कैसे जानें?” इसका कैसे पता करें, सबसे हॉट गूगल सर्चेस आज: aaj google me kya search ho raha? आपको ये नहीं पता होगा! “आज का हॉट सर्च: जानिए गूगल की ट्रेंडिंग सर्चेस” गूगल आज क्या हो रहा है।  इन सबकी जानकारी मैं इस पोस्ट में ऊपर बताइ हैं जिससे आप आसानी से यह पता कर सकते हैं कि अभी गूगल में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया जा रहा है।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें, इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमारे साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर ज्वॉइन करें धन्यवाद।

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Avatar of mr waghela

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | Linkedin aur instagram and about mr waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.