About Us


नमस्कार दोस्तों: Indian Blog Help के About Us पेज में आपका स्वागत है। आज हम इस पेज में जानेंगे इस वेबसाइट के बारे में, इसको बनाने का उद्देश्य और इसके संस्थापक और इसकी जर्नी के बारे में। यह एक हिंदी ब्लॉग वेबसाइट है और इसका पूरा नाम (इंडियन ब्लॉग हेल्प) indainbloghelp.com है।

about us

यह एक हिंदी भाषा में वेबसाइट है जो खासकर उन लोगो के लिए बनाई गई  है जो हिंदी में पढ़ना पसंद करते है। हमारे देश में 99% लोग हिंदी  में ज्यादा पढ़ना पसंद करते है, क्योकि हिंदी हमारी मातृभूमि भाषा है, इसी कारण हमने यह Website भी हिंदी में बनाई है।

हिंदी भाषा में भी बहुत सी वेबसाइटे बनाई जा चुकी है और बहुत से लोग हिंदी में लिख भी रहे है, लेकिन हमारा मखसद सबसे हटके है। सबसे हटके का मतलब येह है की हम जो भी जानकारी प्रदान करना चाहते है वो जानकारी एकदम सटीक देना चाहते है और बिलकुल सरल हिंदी भाषा में देना चाहते है, येही कारण है हिंदी में वेबसाइट बनानेका।

इस वेबसाइट की शुरुआत

हमने ये वेबसाइट 04/02/2020  को लांच की थी एक पॉजिटिव सोच लेकर मन में की लोगों की हेल्प करनी है, जो लोग कुछ सीखना चाहते है और हिंदी में  सीखना चाहते है, तो ऐसे लोगों के लिए हमने सोचा की यार हम लोगों की हिंदी में लिखकर मदद करेंगे। इसी सोच के साथ हमने ये साइट बनाई है और इस पर ईमानदारी से काम कर रहे हैं।

About Founder

Photo of Mr Waghela, Founder of indianbloghelp.com

I am Mr Waghela, Full Name Mevaram Waghela, From Sanchore Rajasthan India, and I am the founder of indianbloghelp.com, a professional blogger, and I am also the decision-maker for this website. Personal Email: [email protected]

मैंने 2017 में ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा था, जब पहली बार Blogger.com प्लेटफार्म पर अपना पहला ब्लॉग शुरू किया था। शुरुआत में ब्लॉगिंग का शौक जो मुझे टेक्नोलॉजी और डिजिटल क्षेत्र की गहरी समझ विकसित करने की ओर ले गया।

अनुभव और यात्रा

मेरी ब्लॉग्गिंग को लेकर जर्नी की बात की जाए तो मैंने 2017 में Blogger.com फ्री प्लेटफार्म पर पहला ब्लॉग स्टार्ट किया था। उसके बाद से में ब्लॉगिंग की फील्ड में हूं।

ब्लॉगिंग, SEO और डिजिटल मार्केटिंग का काफी अच्छा ज्ञान है मुझे। इसके अलावा सोशल मीडिया और एंड्राइड मोबाइल से संबंधित भी काफी गहरा नॉलेज रखता हूं। यूट्यूब चैनल भी चला रहा हूं, इसलिए यूट्यूब से रिलेटेड भी मुझे अच्छा नॉलेज है। और में बैंकिंग से संबंधित भी अच्छा नॉलेज रखता हूं, मेरे नॉलेज के आधार पर इस वेबसाइट पर पर जानकारी शेयर करता हूं ताकि आपको भी इसका लाभ मिले।

मेरा अनुभव:

  • ब्लॉगिंग & SEO टिप्स
  • बैंकिंग टिप्स
  • ऑनलाइन एअर्निंग टिप्स
  • YouTube ग्रो tips
  • सोशल मीडिया टिप्स
  • Mobile & Apps टिप्स
  • डिजिटल डॉक्यूमेंट टिप्स etc…

वेबसाइट बनाने का उद्देश्य

इस वेबसाइट को बनाने का मेरा मुख्य उद्देश्य यही है, कि मैं ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया, टेक्निकल और अन्य सभी जानकारियों को आप तक सरल भाषा में पहुँचाकर आपकी समस्याओं का समाधान करने में मदद कर सकूं।

यह एक भरोसेमंद वेबसाइट है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं। हम कोई भी जानकारी इस वेबसाइट पर साझा करने से पहले उसके बारे में गहरी जांच, विश्लेषण करने के बाद ही आर्टिकल को पब्लिश करते हैं। इसके बावजूद उस आर्टिकल में आपको कोई भी त्रुटि दिखाई देती है तो आप हमें बता सकते है, हम उसको तुरंत ठीक कर देंगे।

हमें Feedback भेजें

आपकी Feedback हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए अगर आप इस वेबसाइट में किसी फीचर्स की कमी या कोई सुधार के लिए फीडबैक देना चाहते हैं तो हमें खुशी होगी। इसलिए आप हमें कमेंट के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से अपनी फीडबैक भेज सकते सकते हैं।

इस वेबसाइट पर हम क्या शेयर करते है?

ब्लॉग्गिंग से संबंधित जानकारी, ऑनलाइन एअर्निंग और जॉब्स, सोशल मीडिया, यूट्यूब से संबंधित जानकारी, फोटो और वीडियो एडिटिंग से संबंधित टिप्स, ऑनलाइन इंटरनेट डिजिटल प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी की शेयर करते हैं।

Contact Us

यदि आप हमसे संम्पर्क करना चाहते है, अगर आपका सवाल किसी पोस्ट से रिलेटेड है तो उसी पोस्ट के निचे comment करके पूछ सकते है, कमेंट में ही पोस्ट से रेलेटेड जवाब मिल जायगा। इसके अलावा आप हमसे सोशल मीडिया पर जुड़कर भी सवाल पूछ सकते हैं।

यदि आप हमसे संम्पर्क करना चाहते है तो इस पेज पर जा सकते है: Contact Us – Indian Blog Help

Share & Help Your Friends 👇