adsense for search feature criteria in hindi? AdSense की ओर से आप सभी को एक नया इमेल प्राप्त हुआ होगा, जिसमें AdSense for Search के लिए नए क्राइटेरिया के बारे में बताया गया है। अगर आपकी वेबसाइट AFS के इन नए Criteria को पूरा नहीं करती है तो फिर आपके अकाउंट से सर्च फॉर ऐडसेंस का फीचर हट जाएगा।
तो चलिए हम विस्तार से जानते हैं कि AdSense for Search (AFS) के लिए नया क्राइटेरिया क्या है और इसको पूरा करना के लिए आपको क्या करना होगा।

AdSense for Search (AFS) होता क्या है?
AdSense for Search एक ऐसा फीचर है जो आपको अपनी वेबसाइट पर Adsense Search Box लगाने की सुविधा देता है। जब कोई विज़िटर उस सर्च बॉक्स में कुछ सर्च करता है, तो Google के सर्च रिजल्ट्स के साथ विज्ञापन भी दिखाई देते हैं। इन विज्ञापनों से जो क्लिक या इम्प्रेशन होते हैं, उनसे आपको कमाई होती है।

इस सुविधा का लाभ यह है कि यह आपकी वेबसाइट पर ऑटोमेटिक AdSense Account से लगाया जा सकता है और आपकी पोस्ट के अंदर जो कीवर्ड होते हैं उसपर अपने आप Search🔍 एंकर टैग लग जाता है, और जब कोई यूजर उसपर क्लिक करता है तो वह एक सर्च बॉक्स की तरफ खुलता है और उसके रिजल्ट में उस Keywords से Related पोस्टें भी दिखाई देती है और विज्ञापन भी दिखाई देते हैं।
Search Ad Impression क्या होता है?
जब आपकी साइट पर लगा सर्च बॉक्स उपयोग किया जाता है और Google विज्ञापन दिखाता है, तो हर बार एक विज्ञापन दिखाने को एक “impression” कहलाता है। यह जरूरी नहीं कि यूज़र उस पर क्लिक करे। सिर्फ यूजर को विज्ञापन दिखाई देते हैं तो फिर उसको इंप्रेशन माना जाएगा।
➤ को सिलेक्ट करें1 impression = 1 बार विज्ञापन दिखाई देना।
इसी तरह अगर आपको एक बार में सर्च रिजल्ट में लगातार 3 विज्ञापन दिखाई दे रहे हैं तो इसका मतलब यह 3 इंप्रेशन हुए।
AdSense for Search का उपयोग जारी रखने के लिए नए नियम
अगर आपकी वेबसाइट अभी ज्यादा पॉपुलर नहीं है और बहुत ही काम ट्रैफिक आ रही है, तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है की AdSense for Search Feature को जारी रखने के लिए इन नए नियमों का पालन कैसे किया जाए ताकि ऐडसेंस फॉर सर्च बॉक्स है वह वेबसाइट से रिमूव ना हो और इस सुविधा का लाभ उठा सके।
तो चलिए मैं आपको इस AdSense for Search के लिए New Criteria के बारे विस्तार से उदाहरण सहित समझाता हूँ, ताकि आप पूरी तरह से जान सकें कि ये नियम आपके लिए क्या मायने रखते हैं और आपको क्या करना चाहिए।
AdSense for Search के लिए नया criteria इस प्रकार है:
अगर आप AdSense for Search का उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको पिछले 6 महीनों में से कम से कम 2 महीनों में 20 या उससे से ज्यादा search ad impressions हासिल करने होंगे।
इस उदाहरण से समझें:
मान लीजिए कि आपकी वेबसाइट पर एक सर्च बॉक्स है और पिछले 6 महीनों का रेकॉर्ड इस प्रकार है:
महीना विज्ञापन इम्प्रेशन (impressions)
| Months | impressions |
|---|---|
| मार्च | 8 |
| अप्रैल | 22 |
| मई | 4 |
| जून | 0 |
| जुलाई | 25 |
| अगस्त | 10 |
अब इसके अनुसार आपके AdSense For Search Feature में दो बार 20 से ज्यादा इंप्रेशन आ चुके हैं, इसका मतलब आपने क्राइटेरिया को पूरा कर लिया है।
क्योंकि Google Adsense की ओर से प्राप्त हुई ईमेल के अनुसार उसमें कहा गया है कि आपको 6 महीने में किसी भी 2 महीने ऐसे होने चाहिए जिसमें 20 या उससे ज्यादा (AFS) से ऐड इंप्रेशन आने चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर आपकी वेबसाइट में ऐडसेंस का जो सर्च बॉक्स है वह हट जाएगा।
एक और उदाहरण से समझते है:
| Months | impressions |
|---|---|
| मार्च | 10 |
| अप्रैल | 14 |
| मई | 4 |
| जून | 0 |
| जुलाई | 6 |
| अगस्त | 15 |
अब इस टेबल के अनुसार आपके ऐडसेंस फॉर सर्च बॉक्स के जरिए 6 महीने के अंदर किसी भी महीने में 20 से ज्यादा ad impression नहीं आए है, यानी कि आपने जो एडसेंस Criteria है वह पूरा नहीं किया। अब ऐसी स्थिति में आपकी वेबसाइट से सर्च बॉक्स का फीचर है वह हट सकता है।
इसे भी पढ़ें: AdSense CTR Calculator | अपने ऐडसेंस CTR को तुरंत ट्रैक करें और बेहतर बनाएं
Google का AdSense For Search के लिए नियम 20 अगस्त 2025 से लागू होगा
Adsense की ओर से AdSense for Search के लिए नया क्राइटेरिया के बारे में जो ईमेल प्राप्त हुआ है वह इस प्रकार है:
New requirements for continued access to AdSense for Search (AFS)
Dear Partner:
Continued access to AdSense for Search is contingent upon partners meeting updated performance criteria. Beginning on 20 August 2025, partner accounts must have exceeded 20 search ad impressions in at least two of the six months (the New Criteria) preceding that date. Failure to meet the new criteria will result in loss of access to AdSense for Search.
Please review your account to ensure that you will meet the new criteria.
इस ईमेल में कहा गया है, कि ऐडसेंस का search Box (AFS) के लिए नया क्राइटेरिया जो की 20 अगस्त 2025 को लागू होने वाला है। और इसमें नियम इस प्रकार है कि आपकी वेबसाइट में लगे हुए ऐडसेंस सर्च बॉक्स के जरिए 6 महीने में, किसी भी 2 महीने में 20 या उससे ज्यादा एड इंप्रेशन आने जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर आपके अकाउंट से एडसेंस फॉर सर्च वाला फीचर हट जाएगा।
यह नए नियम क्यों लगाए गए हैं उसके बारे में भी इसी में बताया गया है:
Why are we making this change?
The new criteria will help remove inactive AdSense for Search accounts.
Google Adsense के अनुसार यह नया क्राइटेरिया है वो जिन वेबसाइटों पर AdSense for Search का फ्यूचर inactive है, मतलब उपयोग नहीं हो रहा है या जिनको इसकी जरूरत नहीं है, ऐसे अकाउंट से इस फ्यूचर को हटाने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: AdSense Approval 10 Tips: जानें पूरी गाइड !
AdSense for Search के criteria को कैसे पूरा करें
अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आता है, तो आपके लिए AdSense for Search का यह नया क्राइटेरिया पूरा करना कोई बड़ी चुनौती नहीं है।
ऐसी साइट्स पर 6 महीनों के अंदर किसी भी 2 महीनों में 20 से अधिक सर्च विज्ञापन इम्प्रेशन आसानी से पूरे हो जाते हैं।
लेकिन जिन वेबसाइटों पर ट्रैफिक कम है, उनके लिए यह शर्त पूरी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
ऐसे में आप सर्च बॉक्स को वेबसाइट के सही स्थान पर लगाएं, जैसे कि टॉप साइडबार या पोस्ट के बाद।
पोस्ट के अंदर ऐसे Keywords शामिल करें जिन पर लोग अक्सर जानकारी सर्च करते हैं, जैसे “ब्लॉग कैसे बनाएं” या “योजना का स्टेटस कैसे चेक करें” आदि।

इस तरह आप न केवल AdSense for Search का उपयोग जारी रख पाएंगे, बल्कि अपने यूज़र्स को बेहतर अनुभव भी देंगे। ऐडसेंस की पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए AFS का उपयोग करें।
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓



