AdSense में किसी को (Admin या Standard User) के तोर पर कैसे जोड़े

Published: 06/09/2025 | Last updated: 06/September/2025 | 9d7c62d2439cd966acb84f78d49dcc3b Mr Waghela √
Select Language:

Google की पॉलिसी के अनुसार AdSense अकाउंट को किसी दूसरे Gmail account या व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता हैं। मतलब, अगर आपका AdSense अकाउंट एक Gmail ID पर है, तो आप उसे किसी दूसरी Gmail ID पर पूरी तरह से शिफ्ट नहीं कर सकते हैं।

WhatsApp Logo WhatsApp
Join Now

लेकिन, अगर आप चाहते हैं कि कोई दूसरा व्यक्ति आपके AdSense Account को देख सके, मैनेज कर सके या सिर्फ रिपोर्ट चेक कर सके, तो आप उसको Admin या Standard User के रूप में जोड़ सकते हैं।

इस तरह से वो आपके अकाउंट में टीम मेंबर या पार्टनर की तरह काम कर सकता है, लेकिन अकाउंट का ओनर वही रहेगा जो पहले था।

AdSense Account में किसी को एक्सेस लेवल (Admin या Standard User) कैसे दें?

AdSense में किसी को (Admin या Standard User) के तोर पर कैसे जोड़े
How to add someone as Admin or User in AdSense

स्टेप 1: AdSense Account में Login करें

सबसे पहले AdSense में लॉगिन करें, Google AdSense वेबसाइट खोलें और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।

स्टेप 2: Settings पर जाएं और user management क्लिक करें

AdSense Dashboard में जाने के बाद बाएं साइड में मेन्यू में Account पर टैप करें उसके बाद Access and authorization पर टैप करें और User management पर क्लिक करें।

AdSense mein login karne ke bad user management setting mein jaaye
AdSense mein login karne ke bad user management setting mein jaaye

स्टेप 3: + New User बटन पर क्लिक करें और Email Id दर्ज करें

यूज़र जोड़ने के लिए + New User बटन पर क्लिक करें और उस व्यक्ति का Gmail id डालें जिसको आप AdSense Account में एक्सेस देना चाहते हैं।

Plus add new user button per click Karen
Plus add new user button per click Karen

जीमेल आईडी डालते वक्त इस बात का ध्यान रखें, कि उस व्यक्ति का वह ईमेल आईडी वेरीफाइड अकाउंट होना चाहिए और वह पहले से ही किसी ऐडसेंस अकाउंट के साथ एसोसिएट नहीं होना चाहिए।

Gmail address दर्ज करने के बाद Invite user पर क्लिक करें।

Email address darj Kare aur invite user per click Karen
Email address darj Kare aur invite user per click Karen

इनवाइट यूजर बटन पर क्लिक करते ही उस ईमेल पर एक इनविटेशन भेज दिया जाएगा। अब उस जीमेल बॉक्स में प्राप्त मैसेज में इनविटेशन को एक्सेप्ट करें।

ऐडसेंस की ओर से आपके उस ईमेल पर एक इनविटेशन का मेल भेजा जाता है उसमें लिंक मिलता है उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो अगले पेज में Accept Invitation का बटन है इस पर क्लिक करके इनविटेशन को एक्सेप्ट करें।

Mailbox mein prapt invite link per click Karen aur accept invitation button per click Karen
Mailbox mein prapt invite link per click Karen aur accept invitation button per click Karen

अब आपके ऐडसेंस अकाउंट में एक नया यूजर ऐड हो गया है। शुरुआती user access level डिफॉल्ट रूप से Standard होता है उसको आप अपने हिसाब बदल सकते हैं और Admin कर सकते हैं।

स्टेप 4: user access level change करें

अपने ऐडसेंस अकाउंट में user access level को बदलने से पहले उसके प्रभाव को जानिएं:

Admin Level: ये अकाउंट पर पूरा कंट्रोल कर सकता है, सेटिंग बदल सकता है, रिपोर्ट देख सकता है, यूज़र जोड़/हटा सकता है। बैंक अकाउंट और पता बदल सकता है।

इसलिए किसी अनजान व्यक्ति को एडमिन लेवल तक का एक्सेस कभी भी ना दे इसका ध्यान रखें।

Standard User Level: ये सिर्फ रिपोर्ट देख सकता है, बेसिक डेटा तक एक्सेस होता है, लेकिन ये आपकी किसी सेटिंग को नहीं बदल सकता है।

एक्सिस लेवल बदलने के लिए उस जीमेल आईडी के सामने (⋮) 3 डॉट पर क्लिक करें और जो भी लेवल चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करके सेलेक्ट करें।

user access level चेंज करने के बाद Apply Changes बटन पर क्लिक करें।

Access level select Karen aur apply change button per click Karen
Access level select Karen aur apply change button per click Karen

इस तरीके से आप ऐडसेंस अकाउंट में एक्सेस रोल को चुन सकते हैं।

⚠️ ध्यान देने योग्य बातें

  • जिस Gmail ID को आप इनवाइट भेज रहे हैं, उस पर पहले से कोई AdSense अकाउंट न बना हो
  • Gmail account verified होना चाहिए।
  • Owner अकाउंट को बदला नहीं जा सकता, सिर्फ नए यूज़र को जोड़ा जा सकता है।
  • यदि आप किसी को Admin बनाते हैं, तो वह अकाउंट सेटिंग और पेमेंट डिटेल्स भी बदल सकता है, इसलिए भरोसेमंद व्यक्ति को ही एक्सेस दें।

निष्कर्ष

AdSense अकाउंट को सीधे किसी दूसरे व्यक्ति को ट्रांसफर करना संभव नहीं है, लेकिन आप किसी को Admin या Standard User के रूप में एक्सेस देकर पार्टनर या टीम मेंबर बना सकते हैं। इससे वह AdSense डैशबोर्ड का इस्तेमाल कर सकेगा और आपके साथ काम कर सकेगा, जबकि अकाउंट की ओनरशिप आपके पास ही रहेगी।

लेकिन किसी को एडमिन के तौर पर एक्सेस लेवल देने से पहले आपको कई बात सोचने की जरूरी है, उसके बाद ही एडमिन लेवल का एक्सेस दें।

इसको भी पढ़ें:

Share & Help Your Best Friends 👇

सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment