दोस्तों, अगर आपके पास भी है एयरटेल की सिम और उसमें आप जानना चाहते हैं, की एमबी कितना बचा हुआ है (How many MB are left?) तो यहां पर दिए गए स्टेप बाय स्टेप तरीके से आप तुरंत पता कर सकते हैं एयरटेल ऐप के माध्यम से।
अगर आप भी सीमित डाटा वाला प्लान उपयोग कर रहे हैं अपनी Airtel की SIM में तो आपके लिए यह पहले से ही जान लेना सबसे अच्छा है, कि कितना MB Data बचा है ताकि आप उस हिसाब से कितना डाटा कहां पर उपयोग करना है और खास जरूरी कामों के लिए कितना डाटा बचा के रख सकते हैं ताकि इसके उपयोग की प्लानिंग कर सकते हैं।
एयरटेल सिम में कैसे पता करें कितना डाटा बचा है

1. सबसे पहले अपने गूगल प्ले स्टोर से एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanks) App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करें।
2. एयरटेल थैंक्स एप को डाउनलोड & इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें। उसके बाद एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
3. अगर इसको आप पहली बार उपयोग कर रहे हैं, तो अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके वह ओटीपी डालकर इसमें अकाउंट बनाएं।
4. ऐप को ओपन करने के बाद (my service) नाम के Section ऐप के होम पेज पर ही दिखता है, उसमें आपका रिचार्ज का पैक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

5. उसके बाद नीच Usage Section में आपका कितना एमबी डाटा बचा है वह साफ-साफ दिखाई देगा।
जैसे कि यहां पर आप इस स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, मेरे मोबाइल में एयरटेल की सिम में 2GB डाटा बचा हुआ है और इसके ठीक नीचे इसके एक्सपायर होने की डेट भी लिखी हुई है।

डाटा को ट्रैक करें
अगर आप जानना चाहते हैं, कि कितना डाटा कहां पर उपयोग हुआ है और कौन से ऐप में सबसे ज्यादा डाटा की खपत हुई है, अगर यह सब जानना चाहते हैं तो Track data बटन पर क्लिक करें।

उसके बाद अगला पेज खुलेगा इसमें आपका डाटा उपयोग की पूरी जानकारी देखने को मिलेगी, कि किस टाइम पर कितना डेटा उपयोग हुआ है वह सब देख पाएंगे।

तो इस तरीके से आप भी दोस्तों अपने एयरटेल की सिम में कितना एमबी डाटा बचा है उसका तुरंत पता कर सकते हैं। एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन के माध्यम से।
अगर जानकारी आपको उपयोगी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद!
इसको भी पढ़ें:
- Jio Sim me balance kaise dekhe? जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
- Jio SIM Order kaise kare घर बैठे? स्टेप बाय स्टेप जानकारी
- Vi SIM का Call Details निकालने का सबसे आसान तरीका हिंदी में
- Jio SIM का नंबर कैसे निकाले? जानें 6 बेस्ट तरीके
- VI SIM Ka Net Kaise Check Kare? जानिए स्टेप-बाय स्टेप-तरीका
Share & Help Your Best Friends 👇
सोशल मीडिया ग्रोथ, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन अर्निंग करने के तरीके सीखें, अपना ईमेल दर्ज करके सब्सक्राइब करें 💯 🆓



