अगर आपके पास भी है जिओ की सिम और उसमें अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए रिचार्ज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैं आपको इसकी पूरी डिटेल्स के साथ बताऊंगा कि कौन सा रिचार्ज करने पर Amazon prime video का free membership मिलेगा।
अभी जिओ ने सभी रिचार्ज के प्लान में चेंज कर दिया है इसलिए पहले जो रिचार्ज थे उसमें बदलाव करके अब नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए गए हैं जिसमें अमेजॉन प्राइम वीडियो का भी रिचार्ज प्लान चेंज हो गया है।
तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि jio me amazon prime video vala recharge kitne ka hota hai अभी के समय में।
अमेजॉन प्राइम वीडियो का रिचार्ज कितने का होता है? Jio की सिम में
हाल ही में jio ने रिचार्ज में बदलाव करने के बाद अब आपको ₹1029 का रिचार्ज करने पर 84 दिनों के लिए अमेजॉन प्राइम वीडियो का मेंबरशिप मिलता है और साथ में अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा। इसके अलावा 2GB 5G इंटरनेट डाटा के साथ प्रतिदिन आपको उपयोग करने को मिलेगा वह भी 84 दिनों के लिए।
₹1029 वाला जिओ रिचार्ज क्या है और क्या-क्या बेनिफिट मिलता है
जब आप हजार ₹1029 वाला रिचार्ज करवाते हैं तो उसमें Amazon prime video mobile edition का membership मिलता है 84 दिनों के लिए। साथी एलिजिबल सब्सक्राइबर को 5G Unlimited उपयोग करने को मिलता है। Unlimited voice call 84 Days, और 100 sms day, 2GB per day internet वह भी 84 दिनों के लिए उपयोग करने को मिलता है।
Amazon prime video Recharge | Pack Details |
---|---|
Recharge Details | ₹1029 |
Pack Validity | 84 Days |
Internet Data | 2 GB/Day |
Voice Call | Unlimited |
SMS | 100/day |
Amazon Prime Video membership | 84 Days |
प्राइम वीडियो मेंबरशिप के लिए जियो में कितना का रिचार्ज करवाएं?
अगर आप प्राइम वीडियो के लिए रिचार्ज करवाना चाहते हैं तो अभी के लिए जियो में सिर्फ प्राइम वीडियो एक के लिए रिचार्ज का प्लान उपलब्ध नहीं है लेकिन आप 1029 का रिचार्ज करवाते हैं तो इसमें आपको 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 2GB प्रतिदिन के हिसाब से इंटरनेट उपयोग करने को मिलता है साथी में 100 एसएमएस पर डे भेजने के लिए भी आपको मिलता है तो आप 1029 का रिचार्ज करवा सकते हैं।
नोट: ध्यान रहे कि यह डाटा मैं कभी भी बदलाव हो सकता है और रिचार्ज प्लान में भी चेंज हो सकता है, इसलिए रिचार्ज करने से पहले एक बार jio की वेबसाइट पर जाकर चेक करें।
- जिओ का डाटा खत्म हो जाए तो क्या करें, जाने उपाय
- वोडाफोन का बैलेंस चेक कैसे करें
- Vi Sim Ki Call Details Kaise Nikale
Share & Help Your Friends 👇