android phone ka version kaise dekhe : फोन का वर्जन कैसे देखे

android phone ka version kaise dekhe” नमस्कार दोस्तों इंडियन ब्लॉग हेल्प में आपका स्वागत है क्या आप भी नया मोबाइल लेना चाहते हैं, यदि आप नया मोबाइल लेना चाहते हैं और एंड्रॉयड फोन लेना चाहते हैं तो आपको एंड्रॉयड फोन में वर्जन के बारे में जरूर पता होना चाहिए, यदि आपको नहीं पता है कि एंड्रॉयड फोन में वर्जन क्या होता है तो आज हम इस पोस्ट में एंड्राइड फोन में वर्जन कैसे देखते हैं इसके बारे में बात करेंगे।

मेरे मोबाइल का version कितना है?

क्या आप भी अपने android फ़ोन का वर्जन जानना चाहते, तो इस पोस्ट में, मै आपको कुछ ही मिन्ट्स एंड्राइड का version देखने का तरीका बता दूंगा।

Android फ़ोन का version कैसे देखे “संस्करण”कैसे देखते हैं “एंड्राइड मोबाइल में version क्या है” अपने ‘एंड्रॉयड डिवाइस में के संस्करण के बारे में कैसे जने” आज इस post में जानेंगें की इस एंड्रॉयड फोन में version कैसे देखे और वर्शन देखने की क्यों जरूरत पड़ती है क्योंकि एंड्राइड फोन में version के हिसाब से सिस्टम होता है जितना जैसा वर्जन होगा वैसा ही उसमें सिस्टम होगा।

एंड्राइड मोबाइल में वर्शन क्या है? (what is version in Android phone?)

नया मोबाइल खरीदते समय version के बारे में जानना क्यों जरूरी है। जब आप पहली बार नया नया मोबाइल खरीदने जा रहे हैं तब आपको एंड्राइड फोन में वर्जन के बारे में जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि आजकल जो पुराने वर्जन के मोबाइल है उसमें अभी के जो एप्लीकेशन आते हैं वो बराबर सपोर्ट नहीं करते है।

और जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती है तो मोबाइल के वो भी high वर्जन के होते हैं जिसके कारण पुराने उनके मोबाइल में एप्लीकेशन बराबर चलते भी नहीं है। एंड्राइड वर्जन क्या है एंड्राइड वर्जन यह एक OS यानी ऑपरेटिंग सिस्टम का संस्करण है इसका मतलब यह होता है कि जितने ऊंचे लेवल का वर्जन होता है उसमें उतनी ही अच्छी Quality ओर और सिस्टम आसान होता है। सिक्योरिटी के लिए भी बहुत अच्छा होता है। जितने ऊंचे लेवल का वर्जन होता है उतना ही उसमें सिस्टम बेहतर होता है।

जैसे-जैसे सिस्टम में कुछ नई नई टेक्नोलॉजी Add करते हैं और कुछ तकनीकीयों को दूर करके उसमें कुछ अच्छी तकनीकी सिस्टम Add करते हैं, और पुराने वर्जन के मुकाबले नए वर्जन में कुछ ना कुछ नया सिस्टम नए तरीके से ऐड किया जाता है। इसी को वर्जन बोलते हैं जैसे कि Android 7.0 (Nougat) के मुकाबले Android 8.0 (Oreo) मैं कुछ ना कुछ नया सिस्टम में नए तरीके से है इसी को वर्जन कहते हैं।

वर्तमान में कोनसा version android में बेहतर होते हैं।

आज के टाइम में अगर आप नया मोबाइल खरीदना चाह रहे है लेना चाहते हैं तो इन तीन प्रकार के वर्जन का खासकर मोबाइल लेना चाहिए Android 10   Funtouch OS Android 11   MIUI Android 12  क्योंकि इसमें सिक्योरिटी भी बेहतर होती है और apps भी आसानी से इसमें सपोर्ट करते हैं, यह एडवांस टेक्नोलॉजी सिस्टम के साथ बनाए हुए होते हैं और सिस्टम भी बेहतर काम करता है।

android phone ka version kaise dekhe

 1  सपने एंड्रॉयड डिवाइस में version देखने के लिए सबसे पहले मोबाइल phone की settings वाले option पर क्लिक करे और सेटिंग को open करे जब आप setting को open करले है तो पूरे मोबाइल के Settings की Lists खुल जाती है।
 2  अब नीचे से ऊपर की ओर Scroll करे और Sytem वाले ऑप्शन के ऊपर click करें, जैसे ही sytem पर क्लिक करते हैं तो एक ओर Sytem settings का पेज open होता है।

 3  अब इसमे About Phone पर क्लिक करें। सबसे ऊपर अबाउट फ़ोन वाले ऑप्शन है इस पर click करें, अबाउट phone पर क्लीक करने पर आपके फ़ोन का सारा Details आ जायेगा अब आप देख सकते हैं अपने मोबाइल की सारी details. जैसे
1 Device Name; में आपके मोबाइल का नाम लीखा हुआ होता है कोनसी सीरिज का डिवाइस है जैसे Honor 9i, Gelaxy s, जैसे Apple iphone 11, इस तरह का phone का नाम होता है।
2 model में उस फ़ोन का model नम्बर लिखा होता है।
3 Build Number में मोबाइल के निर्माण संख्या लिखी होती है।

4 यहां से इस Android Version ऑप्शन में फोन का Android Version लिखा हुआ होता है , आप यहां से देख सकते हैं कि डिवाइस का कोनसा  Version है और कितना है।

android version kaise dekhe.
android phone ka version kaise dekhe

About option में और भी बहुत सारी मोबाइल के बारे में जनकारी दी गई होती है, जैसा Ram कितना GB है. phone का Storage कितना है। MIEI नम्बर होता है और भी बहुत सारे About में मोबाइल के बारे में infomation दी हुई होती है। यानी कि अबाउट में सभी मोबाइल के बारे में जान सकते है ।

तो दोस्तों यह थी एंड्रॉयड फोन में वर्जन को कैसे देखते हैं इसके बारे में पोस्ट। उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी। यदि आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपके अंदर कोई विचार है लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आप Indian blog help के जरिए अपने कोई विचार लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो हमें जरूर बताएं कमेंट करके। धन्यवाद:   

इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी

Hello friends, I am M.R. Waghela, your friend and the founder of Indian Blog Help. Through this website, I provide useful information to you. Visit this website to learn new and updated information. Meet us on Explurger | Facebook | LinkedIn | Instagram | About Mr. Waghela

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.