अपने एंड्रॉयड फोन में कीबोर्ड का थीम चेंज कैसे करे? कीबोर्ड थीम कैसे बदलें? अपने एंड्रॉयड फोन में कीबोर्ड का थीम चेंज करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए इस पोस्ट में इसके बारे में पूरी जानकारी दि गई है ताकि आप आराम से अपने एंड्रॉयड फोन के कीबोर्ड की थीम्स को चेंज कर सकते हैं।
दोस्तों आपके भी फोन का कीबोर्ड का कलर सही नहीं है, और टाइपिंग करने में प्रॉब्लम आ रही है तो यहां पर मैं Best android keyboard theme change करने का तरीका बता रहा हूं ताकि आप कीबोर्ड की थीम चेंज कर सकते हैं, क्योंकि कीबोर्ड की थीम सही नहीं है जिसका कलर सही नहीं है तो आपको उसके ऊपर नजर रखनी पड़ती है टाइपिंग करने के दौरान और यह अपनी आंखों के लिए कलर नहीं है तो थकान पैदा करता है।
अगर आप अपने मोबाइल में कीबोर्ड का बहुत ज्यादा use करते हैं लिखने के लिए तो इसका कलर और कीबोर्ड की थीम्स बहुत अच्छी होनी जरूरी है क्योंकि इसमें हम टाइपिंग के दौरान इसकी थीम सही नहीं होती है तो टाइपिंग करना बहुत बोरिंग सा लगन लगता है जिसकी वजह से हम सही तरीके से लिख भी नहीं पाते हैं।
अगर आप भी “मैं कीबोर्ड थीम कैसे बदलू? या क्या आप Android पर अपना कीबोर्ड थीम बदल सकते हैं? इस तरह का सवाल गूगल में जाकर ढूंढ रहे हैं, तो इसका यहां पर आपको सही जवाब मिलेगा और पूरा तरीका भी बताऊंगा कि अपने एंड्रॉयड फोन में कीबोर्ड की थीम कैसे बदली जाती है।
कीबोर्ड थीम क्या है?
एंड्रॉयड फोन में कीबोर्ड टाइपिंग करने लिए, लिखने के लिए होता है, और इस keyboard में बहुत सारे अलग-अलग थीम दिए जाते हैं ताकि आप अपनी जरूरत के अनुसार Theme keyboard लगा सकते हैं, अगर आपको ब्लैक कलर की theme पसंद है तो आपको चुन सकते हैं, अगर आप दूसरे कलर की थीम पसंद है तो आप उसे सिलेक्ट कर सकते हैं।
अपने एंड्रॉयड फोन में कीबोर्ड का थीम चेंज कैसे करे?
तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि अपने एंड्रॉयड फोन में कीबोर्ड का थीम कैसे बदलते हैं, अगर आपको अपने मोबाइल में कीबोर्ड का थीम चेंज करना है तो यहां पर जो मैं तरीका बता रहा हूं इस स्टेप्स को फॉलो करके तुरंत आप कीबोर्ड की थीम बदल सकते हैं।
स्टेप 1, सबसे पहले आपको कीबोर्ड को खोलना है, इसके लिए आप किसी भी नोटबुक में जाकर टाइप करेंगे तो आपका कीबोर्ड खुल जाएगा, अब android keyboard में से आपको एक Settings का ऑप्शन मिलता है इस android keyboard setting के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 2, कीबोर्ड की सेटिंग में जाने के बाद आपको एक Keyboard Theme का ऑप्शन मिलेगा इस थीम के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3, जब आप Theme के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने my themes ऑप्शन खुलेगा इस android my theme में बहुत सारे अलग-अलग कलर के थीम्स उपलब्ध है, इस में से जो थीम्स को आप अपने कीबोर्ड में लगाना चाहते हैं उस थम पर क्लिक करें, उसके बाद apply के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4, जब आप अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपका थीम आपके कीबोर्ड में सेट हो जाएगा। इस आसान तरीके से आप अपने एंड्रॉयड फोन में थीम लगा सकते हैं अपने पसंद की।
FAQs
फोन में थीम कैसे अपडेट करें?
अगर आप उसी मोबाइल के साथ आया हुआ कंपनी का कीबोर्ड उपयोग करते हैं तो जब भी फोन अपडेट होता है तो कीबोर्ड भी साथ में अपडेट हो जाता है, लेकिन अगर आप Google Keyboard का या किसी थर्ड पार्टी का keyboard app उपयोग करते हैं तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर इसको अपडेट कर सकते हैं।
मैं अपने कीबोर्ड के रंग कैसे बदलूं?
कीबोर्ड का कलर बदलने के लिए सबसे पहले आपको कीबोर्ड की सेटिंग में जाना होगा उसके बाद थीम के ऑप्शन पर क्लिक करें, थीम के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर एक कलर का ऑप्शन मिलता है, कलर के ऑप्शन में आपको बहुत सारे कलर मिलेंगे जो भी आप कलर लगाना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कर सकते हैं।
मैं अपने वनप्लस 10r पर कीबोर्ड थीम कैसे बदलूं?
वनप्लस मोबाइल में कीबोर्ड का थीम चेंज करने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना है, सेटिंग में जाने के बाद additional settings पर जाएं, उसके बाद keyboard and input method के ऑप्शन पर क्लिक करके आप वनप्लस फोन के कीबोर्ड का थीम चेंज कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों अगर आपकी अपने एंड्रॉयड फोन के keyboard ka theme change करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में इसका पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताया है जिसके जरिए आप बड़ी आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन में keyboard बदल सकते हैं। उम्मीद करता हूं दोस्तों यह पोस्ट आपको बहुत अच्छी लगेगी, इसी प्रकार की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए आप हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ज्वॉइन जरूर करें धन्यवाद।
- android phone ka version kaise dekhe : फोन का वर्जन कैसे देखे
- How to Disable, do not cover the top of on the screen, Honor phone
- Mobile se Call history delete kaise kare?
- One plus mobile me security system update kaise kare
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी