BGMI Game PC / Laptop में कैसे खेले (Step-by-Step Guide in Hindi) बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम खेलने के लिए अगर मोबाइल की स्क्रीन आपके लिए छोटी पड़ रही है और comfortable नहीं है तो अब आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी BGMI खेल सकते हैं,
इस पोस्ट में हम स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कैसे खेलते हैं स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे हिंदी में इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पूरा ध्यान से पढ़ें।
आप PC , laptop पर bgmi game खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आप Android emulator के ज़रिए खेल सकते है, कैसे खेलना है इसके बारे में इस पोस्ट में बताया गया है।
If you want to play bgmi game on pc and laptop then you can play through android emulator. This post explains how to play.
BGMI Game PC / Laptop में कैसे खेले (Step-by-Step Guide in Hindi)
तो चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कंप्यूटर अथवा लैपटॉप में बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया को कैसे खेलते हैं इसके बारे में सरल हिंदी भाषा में।
How to Play BGMI on PC/Laptop? (Step-by-Step Guide)
Crafton ने BGMI game Play in laptop / Computer के लिए कोई official emulator नहीं दिया है लेकिन internet पर पहले से ही कुछ Android emulator उपलब्ध है हम उन एंड्राइड एम्यूलेटर के जरिए अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में गेम खेल सकते हैं।
अपने कंप्यूटर में BGMI game खेलने के लिए सबसे पहले आपको PC में Android emulator Software को Download करके Install करना होगा।
BlueStacks Link: https://www.bluestacks.com/using-android-on-pc.html
यहां पर बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम कंप्यूटर में या लैपटॉप में खेलने के लिए 5 बेस्ट Android Emulators है जो इनमें से आप किसी को भी अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं।
Best Android Emulators for BGMI:
- BlueStacks
- GameLoop
- NoxPlayer
- Memu Play
- LDPlayer
How to Play BGMI on PC/Laptop? (Step-by-Step Guide in Hindi)
Play Battlegrounds Mobile India on PC, लिंक: https://www.bluestacks.com/apps/action/battlegrounds-mobile-india-on-pc.html
Minimum System Requirements for play bgmi in pc / Laptop
- (Operating System) Intel or AMD Processor
- (Processor) Microsoft Windows 7 or above
- (RAM) at least 4GB
- (HDD) 5GB Free Disk Space
BGMI game PC/Laptop? में खेलने के लिए BlueStacks Emulator को Install करें
इन 6 स्टेप्स को follow करें:-
(1) अपने कंप्यूटर में एंड्रॉयड एलिमेंटर डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
(2) Google Play Store open करें,
(3) google pay store में Gmail Account से Login करें।
(4) उसके बाद गूगल प्ले स्टोर खोलें और BGMI game को लिखकर Search करें।
(5) Install BGMI on your PC: अब battleground mobile India अपने computer में install करें।
(6) BGMI account में लॉग इन करें
अब bottle ground mobile India game successfully अपने PC में install गया है, अब आप इस BGMI game को PC में खेल सकते है।
इस तरह से आप BGMI game अपने पीसी या लैपटॉप में एंड्रॉयड एलिमेंटर के माध्यम से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें कर सकते हैं।
BGMI game Not Loading in Laptop?
BGMI game बड़ा हेवी है इसलिए अगर आपके लैपटॉप की रैम मेमोरी खाली नहीं है तो सकता है आपके लैपटॉप में यह गेम जल्दी लोडिंग नहीं हो पाएगा, इसलिए आपके लैपटॉप में कम से कम 6GB से 8GB से ऊपर RAM Memory है तो यह गेम अच्छे से खेल सकते हैं।
- bgmi app kaha se download kare
- BGMI 2.5 UPDATE Realese date or time, इस तारीख को आयेगा Bgmi का नया अपडेट
निष्कर्ष:
अगर आप अपने लैपटॉप में या फिर कंप्यूटर में BGMI game खेलना चाहते है तो BGMI Game computer ya Laptop में कैसे खेले (Step-by-Step Guide) इस पोस्ट में ऊपर इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है
BGMI game PC/Laptop? में खेलने के लिए BlueStacks Emulator को pc, laptop में Install करना होगा,
अगर आप भी mobile की चोटी screen पर BGMI game खेलना feel comfortable महसूस नहीं करते है तो आपके लिए pc laptop ? पर बीजीएमआई खेलना अच्छा लग सकता है। और PC में performance goog मिलता है।
उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी