bihar board 10th marksheet download kaise kare? अगर आप दसवीं की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहां पर मैं आपको आसान स्टेप में बताऊंगा की दसवीं कक्षा की मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें।
अगर आपकी भी मार्कशीट गुम हो गई है या फिर इसी कारण वंश खराब हो गई है तो अब आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे बैठे मोबाइल से 10वीं की मार्कशीट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए मैं यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि कैसे आप घर बैठे बैठे दसवीं कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।
Class 10th marksheet download 2022,23,
इस पोस्ट में मैं आपको दसवीं क्लास की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे कि आप मोबाइल के जरिए भी 10th marksheet download कर सकेंगे, आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Mobile me job alert kaise set kare?
10the class की marksheet download कैसे करें online
Subject: | 10the marksheet download |
class : | Bihar tenth class |
State: | Bihar India |
Category | Education |
Official website: | https://www.digilocker.gov.in/ |
bihar board 10th marksheet download kaise kare? मोबाइल से
बिहार बोर्ड की दसवीं क्लास की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Digilocker नाम का Applications डाउनलोड करना होगा,
Digilocker एक गवर्नमेंट द्वारा संचालित सर्विस है इसमें आपको सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट देखने को और डाउनलोड करने को मिलता है, यह पूरी तरह से वेरीफाइड सर्विस है इंडियन गवर्नमेंट द्वारा।
डीजी लॉकर में साइन अप करना होगा इसकी जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं
Digilocker app को open करें उसके बाद इस app में सर्च बार दिया गया है
Search बार ? में “class X Marksheet” type करे
जब आप class X Marksheet लिखेंगे तो यहां पर नीचे सभी राज्यों की लिस्ट आ जाएगी उसमें से बिहार राज्य के नाम के ऊपर क्लिक करें,
जैसे Screenshot में देख सकते हैं,
उसके बाद यहां पर एक form खुल जाएगा इसमें
अपना Roll code और Roll Number लिखना है, और Year select करना है,
(1) पहले वाले ऑप्शन में Roll code भरे
(2) दूसरे वाले ऑप्शन में Roll Number लिखें
(3) सबसे नीचे Year वाले ऑप्शन में आप कौन से साल की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं वह Year सेलेक्ट करें
जब यह सभी Details को सही-सही भर लेता है उसके बाद नीचे Get Gocument का ऑप्शन है इसके ऊपर क्लिक करे,
Get Gocument के ऊपर क्लिक करने के बाद कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करें, यह सभी डिटेल्स को वेरीफाई करेगा उसके बाद आप की class X ki Marksheet Issued कर दी जाएगी ।
उसके बाद डीजीलॉकर के Home पेज पर आना है और Issued के ऑप्शन पर क्लिक करना है
My Issued Document के ऑप्शन आप अपनी X class की Marksheet को देख सकते है
My Issued Document के ऑप्शन में जाकर मार्कशीट के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आप की मार्कशीट पीडीएफ फॉर्मेट में देखने को मिलेगी
इस मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए Download arrow button के ऊपर क्लिक करें
डाउनलोड arrow button के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके दसवीं की मार्कशीट आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
आप अपने मोबाइल में इस Location में देख सकते हैं कि मार्कशीट कहां पर डाउनलोड हुई है
/storage/emulated/Documents/DigiLocker/Issued/ 94*956*+015.pdf
अगर आप इस मार्कशीट को XML format या JSON format में डाउनलोड करना चाहते हैं तो Right Side में 3 Dots दिए इस पर क्लिक करें, उसके बाद यहां पर आपको अन्य फॉर्मेंट में मार्कशीट डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिलता है
डाउनलोड की हुई मार्कशीट पीडीएफ फॉर्मेट में होती है, इसको देखने के लिए आपके मोबाइल में PDF viewer Software होना चाहिए, इसके लिए google drive PDF viewer या Adobe Acrobat reader में देख सकते हैं।
Rajsthan Class 8th Result 2023 kaise check kare, 8th Class Result Direct Link
निष्कर्ष :
दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना कि बिहार 10th बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें, (bihar board 10th marksheet download kaise kare?) अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं तो आप भी बड़ी आसानी से डीजी लॉकर की मदद से * 10वीं कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों को भी इस 10th Marksheet download करने के आसान तरीके के बारे में पता चले। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी