10th class ki marksheet kaise nikale, और Class 12 ka original marksheet kaise nikale? इस पोस्ट में हम जानेंगे कि डिजिलॉकर जो की एक सरकारी ऑनलाइन एप्लीकेशन और वेबसाइट है, इसका उपयोग करते हुए 10वीं और 12वीं क्लास की मार्कशीट बिल्कुल फ्री में कैसे निकले इसका पूरा तरीका हम जानेंगे।
अगर आप दसवीं की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहां पर मैं आपको आसान स्टेप में बताऊंगा की दसवीं कक्षा की मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें।
अगर आपकी भी मार्कशीट गुम हो गई है या फिर इसी कारण वंश खराब हो गई है तो अब आप आसानी से ऑनलाइन घर बैठे बैठे मोबाइल से 10वीं की मार्कशीट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए मैं यहां पर आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि कैसे आप घर बैठे बैठे दसवीं कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में।
इस पोस्ट में मैं आपको दसवीं क्लास की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए ऐसा तरीका बताऊंगा जिससे कि आप मोबाइल के जरिए भी 10th marksheet download कर सकेंगे, आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
10वीं और 12वी की marksheet PDF format me download karne ka tarika
बिहार बोर्ड की दसवीं क्लास की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Digilocker नाम का Applications डाउनलोड करना होगा।
Digilocker एक गवर्नमेंट द्वारा संचालित सर्विस है इसमें आपको सभी प्रकार के डॉक्यूमेंट देखने को और डाउनलोड करने को मिलता है, यह पूरी तरह से वेरीफाइड सर्विस है इंडियन गवर्नमेंट द्वारा।
डीजी लॉकर में साइन अप करना होगा इसकी जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं
Digilocker app को open करें उसके बाद इस app में सर्च बार दिया गया है
Search बार में “class X Marksheet” type करें। 12वीं की मार्कशीट के लिए 12वीं क्लास की मार्कशीट लिखकर सिलेबस सर्च करें, ऐसे ’12th marksheet”
जब आप class X Marksheet लिखेंगे तो यहां पर नीचे सभी राज्यों की लिस्ट आ जाएगी उसमें से बिहार राज्य के नाम के ऊपर क्लिक करें, जैसे Screenshot में देख सकते हैं।
उसके बाद एक form खुल जाएगा उसमें अपना Roll code और Roll Number लिखना है, और Year select करना है।
(1) पहले वाले ऑप्शन में Roll code भरें
(2) दूसरे वाले ऑप्शन में Roll Number लिखें
(3) सबसे नीचे Year वाले ऑप्शन में आप कौन से साल की मार्कशीट डाउनलोड करना चाहते हैं वह Year सेलेक्ट करें
जब यह सभी Details को सही-सही भर लेता है उसके बाद नीचे Get Gocument का ऑप्शन है इसके ऊपर क्लिक करे।
Get Gocument के ऊपर क्लिक करने के बाद कुछ समय के लिए प्रतीक्षा करें, यह सभी डिटेल्स को वेरीफाई करेगा उसके बाद आप की class X ki Marksheet Issued कर दी जाएगी ।
उसके बाद डीजीलॉकर के Home पेज पर आना है और Issued के ऑप्शन पर क्लिक करना है
My Issued Document के ऑप्शन आप अपनी X class की Marksheet को देख सकते है
My Issued Document के ऑप्शन में जाकर मार्कशीट के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आप की मार्कशीट पीडीएफ फॉर्मेट में देखने को मिलेगी
इस मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए Downloadarrow button के ऊपर क्लिक करें।
डाउनलोड arrow button के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके दसवीं की मार्कशीट आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगी।
डिजिलॉकर से डाउनलोड की गई मार्कशीट मोबाइल के किस फोल्डर में मिलेगी?
Download की हुई मार्कशीट की PDF file आप अपने मोबाइल में इस Location में देख सकते हैं:
डाउनलोड की हुई मार्कशीट पीडीएफ फॉर्मेट में होती है, इसको देखने के लिए आपके मोबाइल में PDF viewer Software होना चाहिए, इसके लिए google drive PDF viewer या Adobe Acrobat reader में देख सकते हैं।
DigiLocker से मार्कशीट को XML या JSON फॉर्मेट में कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप मार्कशीट को XML या JSON जैसे डिजिटल डेटा फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो DigiLocker App में इसकी सुविधा है जिसके जरिए आसानी से कर सकते हैं। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
XML और JSON format में Marksheet download करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका:
सबसे पहले DigiLocker App को खोलें और उसके बाद नीचे दिए गए Issued Tab पर जाएं।
अब Class X Marksheet उसके दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर क्लिक करें।
अब एक मेनू खुलेगा जिसमें कई Option दिखते है, अब XML के लिए Download XML बटन और json के लिए Download JSON बटन दिया गया है।
आपको जिस फॉर्मेट में फाइल चाहिए, उस बटन पर क्लिक करें। उसके बाद फाइल आपके मोबाइल में उसी फॉर्मेट में सेव हो जाएगी। जैसे कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
आपके द्वारा DigiLocker में अपलोड या लिंक किए गए किसी दस्तावेज़ (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) की वह विशिष्ट पहचान संख्या (Unique Identifier), जिससे उस दस्तावेज़ को पहचाना जाता है। जैसे कि, Aadhaar Card के लिए 12 अंकों की UID.
digilocker me kya kya rakh sakte hai?
डिजिलॉकर में आप Aadhar card, Pan card, ड्राइविंग लाइसेंस, स्कूल की मार्कशीट, गाड़ी के कागज, इंश्योरेंस, कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट और इसी तरह के कई प्रकार के डॉक्यूमेंट रख सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने सीखा कि Digilocker se marksheet kaise nikale pdf download? के रूप में और 10th बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट डाउनलोड कैसे करें, (bihar board 10th marksheet download kaise kare?) अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं तो आप भी बड़ी आसानी से डीजी लॉकर की मदद से * 10वीं कक्षा की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी अच्छी लगेगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों को भी इस 10th Marksheet download करने के आसान तरीके के बारे में पता चले। धन्यवाद:
Was this post helpful?
Please rate this post!
5 / 5. 1
We are sorry that this post was not useful for you!
Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website.
Explurger |
Facebook