अगर आप अपनी मोटरसाइकिल के लिए ऑनलाइन टायर खरीदना चाहते हैं तो, ऑनलाइन बाइक के लिए टायर खरीदने से पहले एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। (Bike tyre buying guide in Hindi) इस पोस्ट में इन 10 महत्वपूर्ण बातों का ध्यान कैसे रखें इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी पोस्ट लास्ट तक।
दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि ऑनलाइन हम बाइक टायर को सर्च करते हैं और कुछ ऐसे भी टायर देखने को मिलते हैं जिसकी प्राइस ऑफलाइन के मुकाबले कम देखने को मिलती है, और हम उसको खरीदने के बारे में सोच लेते हैं।
लेकिन कुछ चीजों के बारे में आपको पहले से ही ध्यान रखना चाहिए ताकि ऑनलाइन टायर खरीदने के बाद में आपको फिर रिटर्न करने की और दूसरी साइज के बारे में और भी बहुत सी परेशानियों है, जिससे जूझता ना पड़े।
Bike के लिए ऑनलाइन टायर खरीदने से पहले, इन 10 महत्वपूर्ण बातों का रखें ध्यान

अगर ऑनलाइन टायर आप खरीदते हैं और वह टायर अगर गलत आ जाता है या साइज की प्रॉब्लम आ जाती है या गलत प्रोडक्ट मिल जाता है तो उसको रिटर्न करने की प्रोसेसिंग में भी टाइम लगता है।
तो चलिए दोस्तों जानते है की बाइक के टायर खरीदने से पहले किन बातों का रखना चाहिए ध्यान।
1. देखें कि manufacture गारंटी मिल रही है या वारंटी
पहले उस बाइक टायर की गारंटी या वारंटी के बारे में सभी प्रकार की जानकारी को पता कर ले। क्योंकि अगर टायर गलत निकल गया, सही क्वालिटी का नहीं निकला तो कंपनी उसके बारे में क्या करोगी। क्या वह बदल के देने वाली है या फिर रिपेयर करेगी। वह सब आपको गारंटी और वारंटी टर्म में देखने को मिलता है। इसलिए पहले यह चेक करें की कितनी warranty या guarantee दे रही है।

2. कंपनी के बारे में पता करें
जो टायर आप खरीद रहे हैं वह किस कंपनी का है पहले इसको जरूर पता कर लेना चाहिए, आपके पास अच्छी कंडीशन में बाइक है और नया है तो उसके साथ में जो टायर आय है उसी कंपनी का यूज़ करना चाहिए, दूसरी बात अगर आप पैसा खर्च कर रहे हैं तो आपको अच्छी कंपनी का टायर खरीदना चाहिए ताकि लंबे समय तक चले।
3. बाइक के टायर खरीदने से पहले, टायर का Size कंफर्म करें
अपने बाइक के लिए टायर खरीदने से पहले उस टायर की साइज जरूर देखें। क्योंकि साइज में अगर मिस्टेक आती है, तो आपके बाइक में फिट नहीं बैठेगा। जो बाइक में टायर पहले से लगा हुआ है उसमें bike के tyre की size लिखी हुई होती है, वहां से देखकर पता कर सकते हैं की बाइक के टायर की साइज क्या है और उसीको देखकर उसी साइज का नया टायर मंगवाए।
अपने बाइक के टायर की size कितनी है ये देखने के लिए बाइक के टायर में दोनों साइड में साइज लिखी हुई होती है जहां से आप देखकर पता कर सकते हैं।
बाइक के टायर की साइज कैसे देखें, इस इमेज में दर्शाया गया है की बाइक के टायर की साइज कहां पर लिखी होती है।
खरीदने से पहले बाइक के टायर में यह चीजे भी देखें:
- Load Capacity
- RIM Diameter
- Speed Index
- Aspect Ratio
- Section Width

4. टायर की लोडिंग कैपेसिटी को चेक करें?
दोस्तों टायर मंगवाने से पहले अपने बाइक में जो टायर लगा हुआ है उसकी लोडिंग कैपेसिटी कितनी है वह भी जरूर चेक करें, क्योंकि आगे वाले टायर और पीछे वाले टायर दोनों की loading capacity अलग-अलग होती है, पीछे के टायर की लोडिंग कैपेसिटी ज्यादा होती है आगे वाले टायर मुकाबले, इसलिए आप यह जरूर चेक करें कि जो टायर आप मंगवा रहे उसकी लोडिंग कैपेसिटी कितनी है। लोडिंग कैपेसिटी वह कैपेसिटी होती है जो आपके बाइक पर ज्यादा वजन रखते हैं या ज्यादा सवारी बैठी है तो कितना लोड जेल पता है।
5. बाइक में किस प्रकार का टायर लगा हुआ है, वह भी चेक करें
दोस्तों बाइक में टायर दो प्रकार के आते हैं, tubeless tyre और tube tyre, एक ट्यूब वाले टायर और एक ट्यूबलेस टायर, तो पहले यह पता करें कि आपकी बाइक में कौन सा टायर लगा हुआ है, अगर आपके बाइक में पहले से ट्यूब वाला टायर लगा हुआ है तो वही टायर आपको मंगवाना चाहिए और अगर ट्यूबलेस टायर लगा हुआ है तो ट्यूबलेस टायर ही मंगवाना चाहिए इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
6. अपने बाइक में कौन सा टायर लगा हुआ है कैसे पता करें
दोस्तों अगर अपने बाइक में कौन से टायर लगे हुए हैं इसके बारे में आप बाइक के टायर लिखी हुई डिटेल्स को पढ़कर नहीं जान पा रहे हैं तो, इसका दूसरा सही तरीका यह है की बाइक के साथ एक मैन्युअल भी आता है जिसमें आपकी बाइक के बारे में पूरी डिटेल्स लिखी हुई होती है., उसमें आपके टायर का भी पूरा विवरण दिया हुआ होता है। तो आप बाइक के साथ आए हुए मैन्युअल को जरूर पढ़े जिसमें आपकी बाइक में लगे हुए टायर्स की पूरी डिटेल्स आपको आसानी से मिल जाएगी है।
7. Tyres की Costumer Ratting पॉजिटिव है या नेगेटिव पता करें
दोस्तों ऑनलाइन टायर मंगवाने से पहले जो टायर आप खरीदना चाह रहे हैं, उस टायर के बारे में अन्य उपयोगकर्ता, जिन्होंने वह टायर पहले खरीदा है, उन सभी ने उस टायर के बारे में कैसा रिस्पांस दिया है इसका पता करना चाहिए।
यानी कि जिस टायर को आप खरीदना चाह रहे हैं, तो उस टायर की स्टार रेटिंग को भी चेक करें, कि लोगों ने उसके बारे में कैसी प्रतिक्रिया दी है, Negative Ratting (⭐⭐) या Positive Ratting (⭐⭐⭐⭐⭐) आप उसको स्टार रेटिंग वाला भाग में जाकर देख सकते हैं, इससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि यह टायर आपको खरीदना चाहिए या नहीं।
8. टायर की क्वालिटी कैसे चेक करें?
अगर किसी नए टायर की क्वालिटी के बारे में आपको जानना है, तो इसका सबसे आसान तरीका यह है, कि आप अन्य दूसरे लोगों से बात करें, जिन्होंने पहले यह टायर खरीदा है। और वह लोग अपने बाइक में उपयोग कर रहे हैं। वहां से आपको सबसे सटीक टायर क्वालिटी के बारे में जानकारी मिलेगी। क्योंकि पहले से जो लोग उपयोग कर रहे हैं, उनके पास उस टायर की क्वालिटी का अनुभव ज्यादा होता है। क्योंकि वे पहले से उपयोग कर रहे होते हैं।
अगर आप ऑनलाइन टायर खरीद रहे तो जैसे कि अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से तो आप उस टायर के सबसे निचले भाग में एक प्रोडक्ट्स ग्राहक समीक्षा का ऑप्शन होता है जिसमें Customer उस टायर को स्टार देते हैं और उसके बारे में अपनी प्रतिक्रिया लिखते हैं, तो वहां पर हम यह पता कर सकते हैं कि बाकी उपयोगकर्ता ने इसके बारे में कैसी फीडबैक दी है।
✅ ProTips: ओरिजिनल टायर के ऊपर हमेशा (ISI) का mark होता है, आपको यह जरूर चेक करना चाहिए।
मोटरसाइकिल के टायरों पर नंबरों का क्या मतलब होता है?
टायर के साइड में लिखे हुए नंबर से आप उस टायर के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि, thickness, टायर की चौड़ाई कितनी है, maximum loading capacity कितनी है, टायर किस कंपनी का है, maximum Speed capacity km/h ये सब जानकारी दी हुई होती है।
बाइक के ट्यूबलेस टायर में कितनी हवा होनी चाहिए?
बाइक में हवा इस्तेमाल रोड और रेत वाले रास्ते दोनो के लिए अलग अलग होती हैं, अगर आप हमेशा रोड पर ही बाइक चलते हैं तो फुल हवा रख सकते है और अगर आप कच्चे रास्ते से चलते हैं वहा पर रेत ज्यादा हो तो टीयर में हवा थोड़ी कम रखने से बाइक फिसलने का चांस कम होता है,
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में जाना की अगर आप ऑनलाइन अपनी बाइक के लिए टायर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां पर इसके लिए कुछ टिप्स दी गई है जिसे आप ध्यान रखते हैं तो आप कोई फायदा मिलने वाला है। मोटरसाइकिल के लिए ऑनलाइन टायर खरीदने से पहले, इन 8 महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें, इन सबके बारे में जानकारी दी है उम्मीद करता हूं दोस्तों ये पोस्ट आपको अच्छी लगेगी।
इसी प्रकार की टेक्निकल जानकारियां के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर गूगल न्यूज़ और व्हाट्सएप टेलीग्राम को ज्वाइन जरूर करें धन्यवाद।
Share & Help Your Best Friends 👇