बिना रिचार्ज के यूट्यूब कैसे चलाएं? जानें तरीका

0
(0)

बिना रिचार्ज के यूट्यूब कैसे चलाएं? क्या आप भी बीना रिचार्ज का यूट्यूब चलाना चाहते हैं, यूटबे चलना चाहते है लेकिन आपके फोन में रिचार्ज नहीं है तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बिना नेट के यूट्यूब कैसे चला सकते हैं? इसकी मैं आपके संपूर्ण जानकारी दूंगा ताकि अगर आपके फोन में रिचार्ज नहीं भी है तो भी आप यूट्यूब को चला सकते हैं।

बिना रिचार्ज के यूट्यूब कैसे चलाएं? यह विचार हमारे मन में तब आता है जब हमारे फोन का रिचार्ज खत्म हो जाता है या फिर हमारे फोन में डैली इंटरनेट लिमिट का कोटा पूरा हो जाता है तब आता है।

तो चलिए दोस्तों अब हम इस पोस्ट में जानते हैं कि बिना रिचार्ज के यूट्यूब चैनल कैसे चलाते हैं और कौन से ऐसे तरीके हैं जिसके जरिए हम इंटरनेट के बिना यूट्यूब चला सकते हैं। 

बिना रिचार्ज के यूट्यूब कैसे चलाएं?

दोस्तों यूट्यूब एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसका मतलब यह है कि इसको चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत तो पड़ती है, लेकिन आप बिना इंटरनेट के यूट्यूब चलाना चाहते हैं तो इसमें कुछ इमिटेशन लग जाती है। आपके खास काम की वीडियो को आप ऑफलाइन मोड में डाउनलोड करके देख सकते हैं।  

बिना रिचार्ज के यूट्यूब कैसे चलाएं?
बिना रिचार्ज के यूट्यूब कैसे चलाएं?

ये भी पढ़ें:

वाई-फाई से युटुब चलाएं 

दोस्तों अगर आप यूट्यूब चलाना यूट्यूब चलाना चाहते हैं लेकिन आपके फोन में इंटरनेट नहीं है, तो आप अपने किसी दोस्त से या घर में किसी भीसदस्य से जिसके पास मोबाइल है उसके मोबाइल से इंटरनेट कनेक्ट करवा सकते हैं और उसके जरिये आप यूट्यूब चला सकते हैं। 

किसी साइबर कैफे में जाए और वहां से युटुब चलाएं 

दोस्तों अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है और फिर भी आप यूट्यूब चलाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी साइबर कैफे में जाकर वहां से इंटरनेट को वाई-फाई के जरिए उपयोग करके यूट्यूब को चला सकते हैं। 

यूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन मोड में डाउनलोड करें और फिर बिना इंटरनेट चलाएं 

अगर आप यूट्यूब पर जो वीडियो बार बार देखते हैं और वह आपके लिए खास वीडियो है तो उसको आप ऑफलाइन मोड में पहले डाउनलोड कर लीजिए, उसके बाद आप उसको बिना इंटरनेट कभी भी देख सकते हैं। यह ऑफलाइन मोड में डाउनलोड किए हुए वीडियो को आप एक महीने तक आप फ्री में ऑफलाइन मोड में देख सकते हैं।  

इसके लिए सबसे पहले आप यूट्यूब में जाए और जिस भी वीडियो की आपको खास जरूरत है उस वीडियो को ऑफलाइन मोड में डाउनलोड करके रख ले,

यूट्यूब वीडियो को ऑफलाइन मोड में डाउनलोड करें और फिर बिना इंटरनेट चलाएं 
offline youtube

ऑफलाइन मोड में डाउनलोड करने के बाद अब आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं भी है तो भी आप वापस यूट्यूब को ओपन करें और सीधे डाउनलोड सेकशन में चल जाए और वहां पर आपको वह सारे वीडियो मिलेंगे जो आपने डाउनलोड किए हुए हैं उसके बाद उस वीडियो को आप आराम से बिना इंटरनेट देख सकते हैं। 

Youtube Par Bina Ads Ka Video Kaise Dekhe?

Travelling के दौरान यूट्यूब को बिना इंटरनेट कैसे चलाएं  

दोस्तों अगर आप कहीं पर भी यात्रा कर रहे हैं और आपके फोन में इंटरनेट नहीं है या किसी कारणवश रिचार्ज खत्म हो गया है तो बहुत सी बस या ट्रेस होती है जिसमें फ्री वाई-फाई अवेलेबल होता है तो आप उस Wi-Fi का उपयोग करके भी यूट्यूब को चला सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:

क्या मैं बिना प्रीमियम के यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकता हूं?

कुछ वीडियो आप बिना प्रीमियम मेंबरशिप लिए डाउनलोड नहीं कर सकते हैं उसके लिए आपको यूट्यूब की प्रीमियम मेंबरशिप लेनी होगी। 

बिना नेट के गाने कैसे सुन सकते हैं?

यूट्यूब पर आपको ऑफलाइन मोड में और बिना इंटरनेट पर भी गाना सुनने का ऑप्शन दे रहा है जब आप यूट्यूब की प्रीमियम मेंबरशिप ले लेता है तब। 

Was this post helpful?

Please rate this post!

0 / 5. 0

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Share & Help Your Best Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment