Bing ai image Creator से इंस्टाग्राम के लिए फोटो जनरेट कैसे करें?

Bing ai image creator से instagram के लिए फोटो जनरेट कैसे करें? वो भी बिल्कुल मुफ्त में। अगर आप इंस्टाग्राम के लिए बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन फोटो जनरेट करना चाहते हैं, बहुत फास्ट तरीके से तो, यहां पर मैं Ai के जरिए अपने इंस्टाग्राम के लिए फोटो कैसे जनरेट करें? इसका पूरा स्टेप बाय स्टेप रीका बताने वाला हूं। जानने के लिए पढ़ें पूरी पोस्ट।

अगर आपके पास से इंस्टाग्राम अकाउंट है और उसके लिए आप फ्री में Ai से image generate करना चाहते हैं, artificial intelligence द्वारा, तो इस पोस्ट में इसका में पूरा तरीका बताने वाला हूं।

रोबोट मशीन से इमेज जनरेट कैसे करें? इसका तरीका पढ़ें।

बिंग इमेज क्रिएटर क्या है?

बिग इमेज जेनरेटर एक ऐसा ऑनलाइन इमेज को जनरेट करने का Ai tools है जिसको image generator ai, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कहा जाता है। इसकी मदद से आप इमेज को जनरेट करवा सकते हैं। आपको इसके जारी इमेज जनरेट करवाने के लिए prompt देना होता है और उस प्रॉम्प्ट देने के आधार पर आपको इमेज जनरेट करके देता है, यह इमेज बिल्कुल कॉपीराइट फ्री होता है क्योंकि यह खुद ai अपने आप बनाता है।

Bing ai image creator में free इमेज जनरेट करने की लिमिट कितनी हैं?

अगर आप इसको फ्री में उपयोग करना चाहते हैं, तो पर Microsoft Email Account पर 15 तक टाइम फ्री में इमेज जनरेट कर सकते हैं। यानी कि आप एक बार ईमेल खाता बनाते हैं तो उस ईमेल पर आपको 15 बार अलग-अलग इमेज जनरेट करके दे देता है। एक बार में 4 इमेज जनरेट करता है, उस हिसाब से 4 × 15 = 60, एक ईमेल अकाउंट से, एक दिन में 60 इमेज फ्री में जनरेट कर सकते हैं। उसके बाद यह फ्री वाली लिमिट खत्म हो जाती है।

अगर आपके पास ChatGPT का 4+ Paid version है तो आप अनलिमिटेड Image जनरेट कर सकते हैं।

Bing ai image creator के जरिए इंस्टाग्राम के लिए, फ्री फोटो जनरेट कैसे करें?

Bing ai image creator instagram: इंस्टाग्राम के लिए फोटो जनरेट करें
Bing ai image creator instagram

अगर आप Bing ai image generator की मदद से इंस्टाग्राम के लिए Image generator करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट पर ईमेल अकाउंट बनाना होगा, Microsoft की Hotmail या outlook service पर उसके बाद लॉगिन करने की जरूरत होगी Bing Browser में।

तो चलिए जानते हैं कि इंस्टाग्राम के लिए Bing ai image creator से इमेज जनरेट कैसे करवाते हैं।

Bing ai image creator से free में इंस्टाग्राम के image कैसे बनाए?

अगर आप बीइंग एआई इमेज जेनरेटर के जरिए अपने इंस्टाग्राम के लिए इमेज जनरेट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Bing Browser में जाए।

Bing Browser में जाने के लिए आप गूगल क्रोम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप अपने फोन में Bing AI Image App को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

या फिर सिंपल सा तरीका है आप गूगल में जाकर “bing ai image creator” इसके बाद सबसे ऊपर वेबसाइट आपको दिखाई देगी इसके बाद इस website इस पर क्लिक करें

उसके बाद आप सीधे bing ai image creator Software में चले जाएंगे, उसके बाद आपको इसमें Hotmail या outlook email से साइन करना होगा।

साइन करने के बाद आपके सामने इमेज जनरेट करने के लिए प्रॉन्प्ट लिखने का बॉक्स दिख जाएगा अब इस बॉक्स में स्टेट बॉक्स में आपको जिस तरह की इमेज जनरेट करनी है उसे तरह का प्रॉन्प्ट देना होगा।

उदाहरण के तौर पर:

prompt for Create instagram image:

अगर आपको इंस्टाग्राम के लिए इमेज जनरेट करनी है तो आपको इस bing ai image creator को यह बताना होगा कि मुझे इस तरह की इमेज जनरेट करनी है, आपको इंग्लिश में लिखकर प्रॉन्प्ट देना होगा जैसे आप chat GPT को बताते हैं कि आर्टिकल लिखने के लिए या कोई क्वेश्चन के आंसर के लिए, तो इसी तरह इसको भी प्रॉन्प्ट देने की जरूरत होती है। Chat GPT Login Free कैसे करे?

Bing ai image creator से free में इंस्टाग्राम के image कैसे बनाए?
Bing ai image creator (बिग इमेज क्रिएटर) से free में इंस्टाग्राम के image कैसे बनाए?

उसके बाद Create का बटन इस पर क्लिक करें, अब कुछ टाइम तक प्रतीक्षा करेंगे तो आपको एक बार में चार इमेज जनरेट करके दे देगा। उसके बाद उस इमेज को आप डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।

bing image creator me kya likhe?

बिग इमेज क्रिएटर Ai को आपको बताना होगा कि आप किस तरह का इमेज चाहते हैं, उसका डिस्क्रिप्शन लिखना होगा, उदाहरण के तौर पर अगर आप एक बिल्ली फोटो बना रहे तो इसको एक्सप्लेन करना होगा कि मुझे एक इस कलर की बिल्ली का फोटो बनाकर दे।

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह ai instagram image generator “बिंग एआई इमेज” पोस्ट आपको बहुत अच्छी और हेलफुल लगी होगी, अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, इसी तरह की टेक्निकल इनफॉरमेशन के लिए टेलीग्राम व्हाट्सएप को ज्वाइन और गूगल न्यूज़ को भी फॉलो करें धन्यवाद।

Share & Help Your Friends 👇

Hi friends, I’m M.R. Waghela, founder of IndianBlogHelp.com. I share useful info about blogging, govt schemes, Banking, & Tech tips on this website. Explurger | Facebook

Leave a Comment