block number par call kaise kare? ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें। अगर आप blocked किए हुए नंबर पर कॉल करना चाहते हैं तो यहां पर बताया गया है बिल्कुल आसान तरीका। इस आसान तरीके से आप किसी भी Block नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आज आपको इस पोस्ट में बताऊँग की “blacklist number par call kaise kare” पूरी डिटेल्स के साथ हिंदी में।
क्या किसी ने आपका भी मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया है। क्या आपको भी ब्लैक लिस्ट में ऐड कर दिया है जानिए इसका क्या है सॉल्यूशन।
Block नंबर क्या होता है?
ब्लॉक नंबर उसको बोलते हैं जिससे कि कभी कभी कोई हमें बार-बार कॉल करता है, या बिना वजह परेशान करता है तो उसका मोबाइल नंबर हम अपने मोबाइल से blacklist में add कर देते हैं, उसके बाद वह व्यक्ति हमें उसी नंबर से कॉल करेगा तो हमारे मोबाइल में एक रिंगटोन बजेगी पूरी घंटी नहीं बजेगी, सामने वाले को नहीं पता चलेगा सिर्फ हमें ही पता चलेगा कि उसने हमें कॉल की है। एक रिंगटोन बजते ही फोन ऑटोमेटिक कट जाएगा।
block number par text message kaise kare?
अगर आपका नंबर किसी ने ब्लॉक कर दिया है और आप उसको SMS नहीं कर पा रहे हैं, तो इसका एक सबसे आसान तरीका यह है कि आप किसी अन्य नंबर से SMS कर सकते हैं. अपने दोस्तों से या फैमिली में किसी के पास दूसरा मोबाइल नंबर है उसी मोबाइल नंबर के जरिए आप उस ब्लॉक किए हुए नंबर पर messages भेज सकते हैं।
- Android Me Fingerprint Lock Kaise Lagaye
- Vi Sim Me Net Balance Kaise Check Kare
- jio me whatsapp se balance kaise dekhe
block number par call kaise kare?
कई बार ऐसा होता है कि हमारी जान पहचान वाले दोस्त यार होते जो हमारा ही मोबाइल नंबर किसी कारणवश ब्लॉक कर देता है। कभी कभी कुछ बात बात में कहासुनी हो जाती है और वह हमसे बात नहीं करना चाहते इसलिए हमारा मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल देता है। लेकिन हमें उससे कुछ कारण अचानक बात करनी पड़ सकती है ऐसे में हम उससे कैसे बात कर सकते हैं, क्योंकि हमारा नंबर तो ब्लैक लिस्ट में ऐड कर दिया है इसका सिंपल सॉल्यूशन यह है।
blocked किए हुए नंबर पर बात करने का simple सा तरीका है, की हमारे घर में किसी का दूसरा मोबाइल है उस मोबाइल के जरिए हम बात कर सकते हैं, या अपने दोस्तों के मोबाइल से भी बात कर सकते
नंबर ब्लॉक करने पर क्या होता है?
अगर हम अपने फोन से किसी का mobile number black कर देते हैं, black list में ऐड कर देते हैं तो उस फ़ोन नंबर से हमें कॉल नहीं कर पाएगा। जिस नंबर को हम black list में Add करते हैं उस नंबर के जरिए वह हमें पूरी कॉल नहीं कर पाएगा सिर्फ एक बार घंटी बजेगी और फोन कट जाएगा।
ब्लॉक किया हुआ नंबर कैसे निकाले
अपने फोन में किसी का नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करें?
अपने मोबाइल से किसी का मोबाइल नंबर ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करते हैं। SMS को ब्लॉक कैसे करते हैं, इसको मैं 2 तरीके से बताऊंगा, आप 2 तरीके से किसी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर सकते हैं अपने फोन से।
पहला तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल में फोन नंबर डायल करते हैं, dialer के ऑप्शन में जाकर जिस नंबर कोBlock करना चाहते हैं उस नंबर पर क्लिक करें, उसके बाद Add to Blacklist का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करके आप किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।
दूसरा तरीका है आप Truecaller अपने फोन में यूज करते हैं Truecaller app के जरिए भी किसी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए Truecaller में जाना है और जिस नंबर पर कॉल आई है, उस नंबर पर क्लिक करें और ऊपर ब्लॉक नंबर का जो ऑप्शन है इस पर क्लिक करके कंफर्म करने का पूछेगा कि क्या आप इस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं आप ब्लॉक पर क्लिक करके उस नंबर को black list में add कर सकते हैं।
अपने फ़ोन में किसी नंबर को unblock कैसे करें?
अपने फोन में ब्लैक किए हुए नंबर को unblock करने के लिए अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए, फिर call setting, में जाना है उसके बाद कॉल सेटिंग में ब्लैक blacklist setting, का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आप जितने भी s.m.s. को ब्लॉक किया हुआ है या कॉल को blacklist में ऐड किया हुआ होगा वह सब दिखाई देगा। इसमें से कॉल ब्लैक लिस्ट पर क्लिक करें अब आप जिस भी नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके किसी भी नंबर को unblock कर सकते हैं।
FAQs;
फोन नंबर ब्लॉक करने का फायदा?
अगर आपको कोई बिना वजह कॉल कर रहा है। आपका टाइम खराब कर रहा है। आपको परेशान करना चाहता है तो आप उस नंबर को ब्लैक लिस्ट में ऐड करके उससे छुटकारा पा सकते हैं।
मैसेज ब्लॉक कैसे करते हैं?
मैसेज को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपकोmessage, folder, में जाना है उसके बाद उस मैसेज को खोलें जिसको आप ब्लॉक करना चाहते हैं। अब ऊपर राइट साइड में तीन बिंदु दिखाई देते हैं इस पर क्लिक करें , यहां पर ब्लैक लिस्ट का एक ऑप्शन है इस पर क्लिक करके मैसेज को block करें । चाहो तो आप वहीं से उस message को unblock भी कर सकते हैं ।
निष्कर्ष:
ऊपर block number par call kaise kare पोस्ट में बताया गया तरीके से आप किसी भी ब्लैक नंबर पर कॉल कर सकते हैं, और अपने मोबाइल में किसी भी नंबर को ब्लॉक कर अनब्लॉक भी कर सकते हैं इसकी भी यहां पर जानकारी दी गई है। किसी भी ब्लैक नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं। उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और सच लगे तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। धन्यवाद:
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी