Browser में Notification Enable कैसे करें? Notification unblock कैसे करें? क्या दोस्तों आपके भी ब्राउज़र में नोटिफिकेशन आना बंद हो चुका है, किसी कारणवश आपने वेब ब्राउज़र में नोटिफिकेशन को ब्लॉक कर दिया है तो मैं आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि अपने “ब्राउज़र में नोटिफिकेशन को चालू कैसे करें” ताकि इंर्पोटेंस इनफॉरमेशन की नोटिफिकेशन मिलती रहे।
वेब ब्राउज़र का नोटिफिकेशन दोस्तों आपको इंपॉर्टेंट जानकारी का अलर्ट देता है ताकि आप कोई भी जरूरी न्यूज़ को Miss ना कर सको। उदाहरण के लिए अगर आपने job से रिलेटेड नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं और जॉब की न्यूज़ पढ़ना पसंद करते हैं तो आप अगर वेब ब्राउज़र में नोटिफिकेशन को चालू रखेंगे तो जब भी किसी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन न्यू जॉन से संबंधित न्यूज़ अपडेट होगी तो आपको तुरंत पढ़ने को मिल जाएगी।
आज मैं इस पोस्ट में आपको अपने ब्राउज़र में ब्लॉक किए हुए पुश नोटिफिकेशन को On कैसे करें और हर अपडेट की नोटिफिकेशन कैसे प्राप्त करें। एक ही ब्राउज़र में 4 जीमेल अकाउंट्स कैसे चलाएं बिना लॉगआउट किए
Notification क्या है?
नोटिफिकेशन एक ऐसा माध्यम है वेब ब्राउज़र में की किसी भी वेबसाइट पर जब भी कोई नहीं पोस्ट पब्लिश होती है तो उसका आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाता है।
यानी कि आपको एक पॉप-अप संदेश दिखाई देता आपकी वेब ब्राउज़र पर ताकि आप उस अपडेट को पढ़ सके, अगर आप किसी भी वेबसाइट से कोई खास न्यूज़ पढ़ना पसंद करते हैं कि जब भी उस वेबसाइट पर न्यू आर्टिकल पब्लिश हो तो तुरंत उसका आपके पास एक अलर्ट मिल जाए तो वेब नोटिफिकेशन आपको यह ऑप्शन देता है कि आप तुरंत किसी वेबसाइट का नया अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आप हमारी इस वेबसाइट Indianbloghelp.com पर नई पोस्ट पब्लिक होते ही तुरंत आपके मोबाइल के ब्राउज़र में एक नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि इस वेबसाइट पर जैसे ही कोई नई पोस्ट पब्लिश होती है तो तुरंत आपको एक नोटिफिकेशन मिल जाए तो इसके लिए आपको हमारे इस नोटिफिकेशन को ऑन कर लेना चाहिए और इसके बाद जभी नया पोस्ट पब्लिक होगा इस वेबसाइट पर तो आपको तुरंत एक नोटिफिकेशन मिल जाएगा ताकि इंपॉर्टेंट जानकारी आप तुरंत पढ़ सके।
नोटिफिकेशन को प्राप्त करने के लिए जब भी आप इस वेबसाइट पर आते हैं तो एक pop up notification आपको दिखाई देता है इसको Yes कर लेना है और नोटिफिकेशन को On कर लेना यह बिल्कुल फ्री है और आप तुरंत किसी भी वेबसाइट पर New जानकारी पब्लिश होते ही नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
Browser में Notification Enable कैसे करें?
ब्राउज़र में नोटिफिकेशन को चालू करने के लिए सबसे पहले आपके ब्राउज़र में जाना है, ब्राउज़र में जाने के बाद सेटिंग को ओपन करना है,
Site Settings पर क्लिक करें
साइट सेटिंग में जाने के बाद एक Notification का आपको ऑप्शन मिलेगा इस नोटिफिकेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद
Allow Notification को On करें
जब आप Allow नोटिफिकेशन के को ऑन कर देंगे तो उसके बाद आपके “ब्राउज़र में नोटिफिकेशन आना चालू” हो जाएगा।
लेकिन कुछ और सेटिंग आपको करनी होगी जैसे कि मोबाइल लॉक होने पर नोटिफिकेशन प्राप्त करना चाहते हैं या नहीं और ऊपर बैनर में नोटिफिकेशन देखना चाहते हैं यह सब सेटिंग कर सकते हैं।
Chrome Browser open करें
क्रोम ब्राउज़र खोलने के बाद क्रोम ब्राउज़र की सेटिंग में जाना है, जब आप सेटिंग में जाएंगे तो एक Notifications का ऑप्शन मिलेगा इसके ऊपर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको यह सब सेटिंग करनी है जो नीचे बता रहा हूं।
Locked Screen Notification
इस लॉक स्क्रीन वाले ऑप्शन को चालू करने से आपका मोबाइल लॉक होगा तो भी आपके मोबाइल की होम स्क्रीन पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा, अगर आप चाहते हैं कि मोबाइल लॉक होने पर नोटिफिकेशन नहीं दिखना चाहिए तो इसको ऑफ रख सकते हैं।
Banner Notification
इस बैनर नोटिफिकेशन को ऑन करने से आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक बैनर की तरह नोटिफिकेशन दिखाई देता है जब किसी वेबसाइट पर नया पोस्ट पब्लिश होता है, या आपने किसी एप्स पर रजिस्टर करके रखा है और वहां पर कोई नहीं अपडेट आती है तो आपको एक नोटिफिकेशन ऊपर टॉप में दिखाई देगा।
Hide Notification को ऑफ करें
अगर आपने नोटिफिकेशन को hide करके रखा है यानी की Hide Notification वाला ऑप्शन को ऑन करके रखा है तो आपके मोबाइल पर कोई भी नहीं अपडेट आएगी की तो दिखाई नहीं देगी क्यों वह नोटिफिकेशन को छुपाने वाला ऑप्शन जब तक चालू है, तो आपको hide नोटिफिकेशन वाले ऑप्शन को हमेशा बंद करके रखना है।
यह सभी सेटिंग को करने के बाद अब आपके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आना चालू हो जाएगा जिससे कि आप हर नहीं अपडेट को तुरंत सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं।
- Chrome Browser में Search Engine कैसे Change करें?
- Chrome Browser Me Dark Theme On/Off Kaise Kare
- Internet की Speed कैसे Test करें 2 तरीके
इस वेबसाइट पर पब्लिश होने वाली हर पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले कैसे प्राप्त करें?
दोस्तों इस वेबसाइट पर हम हमेशा नई-नई और टेक्निकल जानकारी लिखकर पब्लिश करते हैं जिसे आप सभी को बहुत ही फायदा होता है। क्योंकि जो भी नहीं information आती है उसके बारे में हम लिखकर आप तक जानकारी पहुंचते हैं।
आप इस जानकारी को तुरंत आप तक नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त करने के लिए नोटिफिकेशन को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इसके लिए आप इस वेबसाइट पर pop-up notification आता है उसको Yes करें।
उसके बाद Allow ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपके फोन में इस वेबसाइट पर जब भी कोई नई पोस्ट पब्लिक होगी तो आपको एक सबसे पहले नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाएगा।
नोटिफिकेशन का फायदा दोस्तों यह है कि हमें नई-नई जानकारी सीखने को मिलती है और हम हमेशा नई टेक्नोलॉजी के साथ इंप्रूवमेंट में सबसे आगे रहते हैं।
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने वेब ब्राउज़र में नोटिफिकेशन को चालू करके हर नहीं अपडेट को प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं पोस्ट अच्छी लगेगी अगर पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसी तरह की इंपॉर्टेंट जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर ज्वॉइन जरूर करें धन्यवाद।
इस जानकारी को शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो जाएगी