आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि canva code ai Kya hai और इसको कैसे उपयोग करें, इसके बारे में विस्तार से जानेंगे। कैनवास ने Code for Me नाम से एक नया Ai Feature लॉन्च किया है जिसमें ज़रिए आप बिना कोडिंग नॉलेज के भी वेबसाइट बना सकते हैं, गेम बना सकते हैं और बहुत सारी चीज कुछ सैकड़ो में बनाकर अपनी वेबसाइट पर लॉन्च कर सकते हैं।
canva code ai से आप पैसा भी कमा सकते है, इसका तरीका नीचे पोस्ट में बताया गया है।
क्या canva code ai free है?
इस canva code ai tool का उपयोग करने के लिए आपके पास फ्री में भी आप्शन उपलब्ध है लेकिन इसकी एक लिमिटेशन है। free user के लिए प्रति दिन 20 मैसेज free में भेजकर code generate करवा सकते हैं। यानी आप एक दिन में में 20 prompt free यूज कर सकते हैं।
1 दिन में 20 प्रॉन्प्ट उपयोग करने के बाद फिर अगले दिन आपको फ्री में 20 प्रॉन्प्ट उपयोग करने को मिलता है, इससे आप वेबसाइट बना सकते हैं गेम बना सकते हैं और भी बहुत कुछ जनरेट कर सकते हैं।
वहीं Canva Pro, Teams, Nonprofits, और Canva for Education admins and teachers के लिए 60 prompt पर डे की लिमिट हैं।
क्या canva code को WordPress या Blogger पर यूज़ कर सकते हैं?
इस canva ai द्वारा Generated Code को कॉपी paste करने का अभी आप्शन उपलब्ध नहीं है, इस कोड को केवल आप कैनवस पर बनी वेबसाइट के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह सिर्फ Canva के अंदर Preview, Edit और Publish किया जा सकता है।
अगर आप Canvas पर वेबसाइट बनाते हैं या अपने डोमेन को Connect करते हैं तो आप सीधे इस कोड को अपनी उस वेबसाइट पर पब्लिश कर सकते है और कुछ ही मिनटों में सिंगल पेज की वेबसाइट बना सकते हैं। लेकिन अगर आप वर्डप्रेस या ब्लॉगर के लिए कोड बनाकर कॉपी करने के लिए सोच रहे तो अभी इसका ऑप्शन उपलब्ध नहीं है।
canva code ai को कैसे उपयोग करें?
यह टूल अभी कुछ यूजर्स के लिए उपलब्ध है सभी यूजर के लिए अवेलेबल नहीं है और जल्दी सभी यूजर के लिए उपलब्ध होने वाला है जिसकी जानकारी कनवास की ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई है।
Canva AI Code सिर्फ Canva के अंदर ही चलता है। किसी बाहरी वेबसाइट पर उपयोग करने के लिए नहीं है।
canva code ai को उपयोग करने के लिए वेबसाइट पर जाना होगा या फिर आप Canvas Editor App में भी कर सकते हैं mobile Users के लिए।
canva code ai का उपयोग करने के लिए आपके ऐप या वेबसाइट पर जाना है, उसके बाद Homepage पर Canva AI बटन पर क्लिक करने पर अगले ऑप्शन में “Code for me” नाम का बटन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
उसके बाद tab में Prompt लिखें जैसे कि, “Create Super Racing Car” और enter दबाए। अब यह कुछ ही सेकंड में आपके सामने रेसिंग कर गेम बनकर तैयार कर देगा। अब इसको आप पास में Preview ऑप्शन में लाइव चेक कर सकते हैं कि यह गेम कैसे काम करती है और अगर इसमें आपको कुछ बदलाव करना है तो आप दोबारा प्रॉन्प्ट डाल सकते हैं अपनी जरूरत के हिसाब से।
अगर आप Canva AI का उपयोग करके वेबसाइट बनाना चाहते हैं, तो अपनी जरूरत के अनुसार Prompt लिखें उसके बाद जब Code जनरेट हो जाए तो इसका Preview देखें। जब सब कुछ आपको ठीक लगे कि अब वेबसाइट की डिजाइन ठीक है तो उसके बाद Publish के ऑप्शन पर क्लिक करके वेबसाइट को पब्लिश कर सकते हैं।
Canva पर बनी वेबसाइट से पैसा कैसे कमाएं?
इसमें डायरेक्ट Monetize करने का या विज्ञापन से पैसा कमाने का कोई विकल्प नहीं है। लेकिन आपके पास और भी कई सारे तरीके हैं जिससे पैसा कमा सकते हैं। जैसे कि, अपने प्रोडक्ट को लंच करना, सर्विस प्रोवाइड करना, पोर्टफोलियो दिखाना, अपने क्लाइंट को सर्विस दे सकते हैं। YouTube Monetize Rules Hindi.
Freelancers और Creators Canva पर वेबसाइट बनाकर Graphic Design, Writing और अन्य freelance job के ज़रिए पैसा कमा सकते है।
इसके अलावा आप Digital Products जैसे, E-books, प्रिंटेबल्स, या गाइड्स बेचने के लिए Canva वेबसाइट में Google Forms का या Gumroad जैसी वेबसाइटों का लिंक्स जोड़ सकते हैं और Digital Products बेच सकते हैं।
Link-in-Bio Tools बना सकते हैं और Instagram या अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के लिए लिंक इन बायो पेज बनाकर सारी सेवाओं या कंटेंट को एक जगह दिखा सकते हैं।
इसके अलावा canva code ai से आप Game भी बना सकते हैं और उससे पैसा कमा सकते हैं।
Canva से वेबसाइट पब्लिश करने का क्या मतलब है?
जब आप Canvas ai के जरिए अपनी वेबसाइट डिजाइन करते हैं, तो डिजाइन की हुई वेबसाइट को सीधे कैनवास वेबसाइट के रूप में पब्लिक करने का ऑप्शन देता है जिससे आपके द्वारा जनरेट किया गया कोड को सीधे वेबसाइट पर लाइव दिखा सकते हैं।
इसमें आपको फ्री में Canva का subdomain भी मिलता है। जैसे, yourname.my.canva.site
इसके अलावा आप अपना खुद का Custom domain भी जोड़ सकते हैं।
Canva आपकी वेबसाइट को अपने सर्वर पर फ्री में Host कर देता है। आपको अलग से डोमेन या होस्टिंग की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
Canva Website और WordPress website में क्या फर्क है?
Canva Website उन लोगों के लिए है जो जल्दी और बिना तकनीकी ज्ञान के वेबसाइट बनाना चाहते है जैसे कि, पोर्टफोलियो, बिजनेस पेज, इवेंट पेज बनाना चाहते हैं।
लेकिन इसमें ब्लॉग पोस्ट, प्लगइन, लॉगिन सिस्टम, SEO या Database जैसी सुविधा नहीं होती हैं।
वहीं WordPress और Blogger उन लोगों के लिए है जो ब्लॉग, न्यूज़ साइट, टूल्स, प्लगइन आदि जैसे बड़े प्रोजेक्ट चलाना चाहते हैं। वहीं ब्लॉगर और वर्डप्रेस में आपको बहुत कुछ कंट्रोल मिलता है वेबसाइट को ग्रो करने के लिए।
यह पोस्ट आपको कैसी लगी अपने विचार कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं और अगर आपने Canva AI Tool का उपयोग किया है तो अपना अनुभव कमेंट में जरूर शेयर करें। धन्यवाद
Share & Help Your Friends 👇